WWE स्मैकडाउन (SmackDown) में पिछले हफ्ते यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) मौजूद नहीं थे। शो में उनकी काफी कमी खली थी लेकिन उनकी अनुपस्थिति में पिछले हफ्ते SmackDown के एपिसोड में काफी कुछ देखने को मिला था। WWE ने ऐलान कर दिया है कि इस हफ्ते SmackDown में उनकी वापसी होने जा रही है और उनकी वापसी से शो का रोमांच काफी बढ़ने वाला है।
बता दें, पिछले हफ्ते SmackDown के एपिसोड के दौरान रोमन की अनुपस्थिति में द उसोज ट्रिपल थ्रेट टैग टीम मैच जीतने में नाकाम रहे थे। इसके अलावा रोमन के स्पेशल काउंसिल पॉल हेमन, ब्रॉक लैसनर के साथ सैगमेंट में दिखाई दिए थे। यह देखना रोचक होगा कि ट्राइबल चीफ वापसी के बाद इन दोनों चीज़ों पर कैसी प्रतिक्रिया देने वाले हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों रोमन रेंस को SmackDown में वापसी के बाद पॉल हेमन को सबक सिखाना चाहिए।
4- WWE SmackDown में रोमन रेंस को पॉल हेमन के ब्रॉक लैसनर के साथ होने की सच्चाई का पता चल पाएगा
ब्रॉक लैसनर WWE में वापसी के बाद से ही पॉल हेमन के उनके साथ होने का दावा करते हुए आए हैं और पिछले हफ्ते SmackDown में भी लैसनर ने हेमन को उनका मैनेजर बताया था। हालांकि, यह बात साफ-साफ नहीं कही जा सकती कि पॉल हेमन सचमुच लैसनर के साथ हैं या फिर लैसनर, हेमन के उनके साथ होने का झूठा दावा करके रोमन के साथ माइंड गेम खेल रहे हैं।
यही कारण है कि ट्राइबल चीफ को इस हफ्ते SmackDown में वापसी के बाद हेमन को सबक सिखाना चाहिए। अगर इसके बाद ब्रॉक लैसनर, हेमन की मदद करने के लिए आते हैं तो इससे यह चीज़ साफ हो जाएगी कि हेमन और लैसनर अभी भी साथ-साथ हैं। वहीं, अगर लैसनर, हेमन की मदद करने नहीं आते हैं तो यह बात साफ हो जाएगी कि हेमन, लैसनर के साथ नहीं हैं।
3- WWE SmackDown में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर की स्टोरीलाइन को लेकर रोमांच बढ़ेगा
WWE Day 1 के लिए रोमन रेंस vs ब्रॉक लैसनर का मैच बुक किया जा चुका है। हालांकि, अभी तक रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर का आमना-सामना नहीं हो पाया है। यही वजह है कि Day 1 में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच होने जा रहे मैच को लेकर ज्यादा बिल्ड-अप देखने को नहीं मिला है।
हेमन ने पिछले हफ्ते रोमन की अनुपस्थिति में लैसनर के साथ काफी समय बिताया था और लैसनर ने एक बार फिर हेमन को अपना मैनेजर बताया था। यही कारण है कि इस हफ्ते रोमन को वापसी के बाद हेमन से सख्ती से पेश आते हुए उन्हें लैसनर से दूर रहने को कहना चाहिए। इस प्रकार, रोमन और लैसनर की स्टोरीलाइन को लेकर रोमांच बढ़ेगा।
2- पॉल हेमन Day 1 में WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को धोखा देने से डरेंगे
WWE Crown Jewel में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच हुए मैच के दौरान पॉल हेमन ने टाइटल रिंग में फेंककर शायद लैसनर की मदद करने की कोशिश की थी, हालांकि, लैसनर इसका ज्यादा फायदा नहीं उठा पाए थे। चूंकि, Day 1 में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच एक बार फिर मैच होने जा रहा है इसलिए संभव है कि हेमन, रोमन को धोखा देते हुए लैसनर की टाइटल जीतने में मदद करने की कोशिश कर सकते हैं।
यही कारण है कि रोमन रेंस को इस हफ्ते SmackDown में वापसी के बाद पॉल हेमन को सबक सिखाना चाहिए। इससे हेमन के मन में डर पैदा होगा और वो Day 1 में होने जा रहे यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के दौरान रोमन को धोखा देने से डरेंगे।
1- WWE SmackDown में पिछले हफ्ते पॉल हेमन ने ब्रॉक लैसनर को फ्यूचर यूनिवर्सल चैंपियन कहा था
WWE SmackDown में पिछले हफ्ते ब्रॉक लैसनर और सैमी जेन के सैगमेंट के दौरान पॉल हेमन भी मौजूद थे। इस सैगमेंट के दौरान पॉल हेमन ने लैसनर को सैमी जेन पर हमला करने के लिए उकसाया था और साथ ही, उन्होंने लैसनर को फ्यूचर यूनिवर्सल चैंपियन भी कहा था।
इस चीज़ के जरिए हेमन ने संकेत दिए हैं कि वो रोमन की जगह लैसनर को यूनिवर्सल चैंपियन बनते हुए देखना चाहते हैं। यही कारण है कि रोमन को इस हफ्ते SmackDown में वापसी के बाद पॉल हेमन को सबक सिखाना चाहिए।