WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के इस हफ्ते के शो के दौरान यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) की वापसी देखने को मिली। उनकी वापसी की वजह से इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड के दौरान कुछ चौंकाने वाली चीज़ें देखने को मिलीं। वापसी के बाद रोमन ने पॉल हेमन से ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के बारे में कुछ कड़े सवाल पूछे और रोमन को लैसनर द्वारा दिए गए जवाब पसंद नहीं आए। इसके बाद रोमन ने पॉल हेमन को कहा कि वो उन्हें फायर कर चुके हैं और रोमन ने पॉल हेमन को सुपरमैन पंच देते हुए धराशाई कर दिया।सुपरमैन पंच देने के बाद भी रोमन, हेमन पर हमला करना जारी रखना चाहते थे लेकिन तभी ब्रॉक लैसनर ने एरीना में एंट्री की। एंट्री करने के बाद लैसनर ने द उसोज और रोमन रेंस पर जबरदस्त हमला करते हुए उन्हें धराशाई कर दिया। देखा जाए तो रोमन द्वारा पॉल हेमन को उनकी टीम से निकालने की वजह से रोमांच काफी बढ़ चुका है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों WWE SmackDown में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस ने पॉल हेमन पर हमला किया।4- WWE SmackDown में पॉल हेमन लगातार ब्रॉक लैसनर के साथ होने के संकेत दे रहे थे View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में ब्रॉक लैसनर की वापसी के बाद से ही पॉल हेमन उनके साथ होने के संकेत दे रहे थे। पिछले हफ्ते SmackDown में ब्रॉक लैसनर काफी फ्रेंडली मूड में थे लेकिन हेमन ने ही उन्हें गुस्सा दिलाते हुए सैमी जेन पर हमला करने के लिए उकसाया था। इसके अलावा हेमन ने लैसनर को फ्यूचर यूनिवर्सल चैंपियन भी कहा था। वहीं, लैसनर भी कई मौकों पर हेमन को उनका मैनेजर बता चुके हैं।यही कारण है कि रोमन का पॉल हेमन से भरोसा उठ चुका है और उन्होंने हेमन को फायर करने के बाद उनपर हमला करते हुए यह चीज़ साफ कर दी है। देखा जाए तो SmackDown में रोमन द्वारा हेमन पर हमला किये जाने की वजह से काफी बड़ा ट्विस्ट आ चुका है और यह देखना रोचक होगा कि आगे इस स्टोरीलाइन में क्या देखने को मिलने वाला है।