1- WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस SmackDown में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को टारगेट कर सकते हैं
WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस SmackDown में लंबे समय से यूनिवर्सल चैंपियनशिप पिक्चर में शामिल होने की इच्छा जाहिर करते हुए आए हैं। इस दौरान उन्होंने इस बात की भी नाराजगी जाहिर की थी कि कुछ सुपरस्टार्स को आसानी से यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में शामिल होने का मौका मिल जाता है। चूंकि, WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस की तरह सैथ रॉलिंस भी हील सुपरस्टार हैं इसलिए कंपनी शायद इन दोनों सुपरस्टार्स का फ्यूड कराने से बच रही है।
हालांकि, हील सुपरस्टार होने के बावजूद भी रोमन और सैथ का कैरेक्टर काफी अलग है और यह काफी मनोरंजक फ्यूड साबित हो सकता है। गौर करने वाली बात यह है कि सैथ अभी तक रोमन रेंस से पंगा लेने से बचते हुए आ रहे हैं। हालांकि, संभव है कि यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में जगह ना मिलने से तंग आकर वह आखिरकार रोमन रेंस को टारगेट करने का फैसला कर सकते हैं। हालांकि, यह देखना रोचक होगा कि रोमन को टारगेट करने के बाद उन्हें यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिलता है या नहीं।