Braun Strowman: WWE SmackDown में इस हफ्ते ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) को गुंथर (Gunther) के खिलाफ आईसी चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिला। गुंथर ने एक जबरदस्त मैच के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराते हुए अपना टाइटल रिटेन किया था और देखा जाए तो यह स्ट्रोमैन के लिए बहुत बड़ी हार है।ब्रॉन स्ट्रोमैन को WWE में वापसी के बाद से ही अभी तक कुछ खास करने का मौका नहीं मिला है और इस बड़ी हार से उन्हें काफी नुकसान हुआ है। यह देखना रोचक होगा कि मॉन्स्टर ऑफ मॉन्स्टर्स का SmackDown में अगला कदम क्या होने वाला है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि ब्रॉन स्ट्रोमैन को WWE SmackDown में गुंथर के खिलाफ मिली हार के बाद करनी चाहिए।4- WWE सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन को इन-रिंग गियर में बदलाव करना चाहिए View this post on Instagram Instagram PostWWE सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन ने कंपनी में वापसी के बाद अपने इन-रिंग गियर में बदलाव किया था। बता दें, ब्रॉन स्ट्रोमैन मौजूदा समय में जींस पहनकर फाइट करते हैं। हालांकि, अधिकतर फैंस को स्ट्रोमैन का यह नया इन-रिंग गियर कुछ खास पसंद नहीं आया और वो इस चीज़ में बदलाव देखना चाहते हैं।यही कारण है कि ब्रॉन स्ट्रोमैन को नई शुरूआत करते हुए अपने इन-रिंग गियर में बदलाव करना चाहिए। देखा जाए तो मॉन्स्टर अमंग मैन का एक बार फिर अपने पुराने इन-रिंग गियर की ओर रूख करना उनके लिए काफी शानदार साबित हो सकता है।3- रिकोशे के साथ अपनी टीम का अंत करना View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में ब्रॉन स्ट्रोमैन काफी समय से रिकोशे के साथ काम कर रहे हैं। ये दोनों सुपरस्टार्स टीम के रूप में मैच लड़ते हुए दिखाई दे चुके हैं। यही नहीं, ब्रॉन स्ट्रोमैन और रिकोशे एक-दूसरे को कुछ मौकों पर अपने दुश्मनों के हमले से बचाते हुए भी दिखाई दे चुके हैं।हालांकि, ब्रॉन स्ट्रोमैन को रिकोशे के साथ टीम के रूप में काम करके कुछ खास फायदा नहीं हो रहा है। यही कारण है कि उनका रिकोशे के साथ टीम के रूप में काम करने का मतलब नहीं बनता है। इस वजह से ब्रॉन स्ट्रोमैन का उनके साथ अपनी टीम का अंत कर देना ही सही रहेगा।2- ब्रॉन स्ट्रोमैन को हील टर्न ले लेना चाहिए View this post on Instagram Instagram Postब्रॉन स्ट्रोमैन की WWE में बेबीफेस सुपरस्टार के रूप में वापसी देखने को मिली थी। हालांकि, उन्हें बेबीफेस सुपरस्टार के रूप में कुछ खास सफलता नहीं मिली है और उनका यह कैरेक्टर बोरिंग हो चुका है। यही कारण है कि ब्रॉन स्ट्रोमैन को फैंस को चौंकाते हुए हील टर्न ले लेना चाहिए।अगर ब्रॉन स्ट्रोमैन हील टर्न लेते हैं तो WWE में एक बार फिर उनका काफी खतरनाक रूप देखने को मिल सकता है। यही नहीं, संभव है कि हील टर्न के बाद स्ट्रोमैन को WWE की तरफ से बेहतरीन बुकिंग मिलना शुरू हो सकता है। इसके साथ ही उन्हें कंपनी के कई बड़े बेबीफेस सुपरस्टार्स के खिलाफ फिउड करने का मौका मिल सकता है।1- WWE SmackDown में ब्रे वायट के साथ स्टोरीलाइन की शुरूआत करनाInsiders Pro Wrestling@InsidersPW“I am the Eater of Worlds”. “I AM Howdy”. “I am HIM”. #BrayWyatt16021“I am the Eater of Worlds”. “I AM Howdy”. “I am HIM”. #BrayWyatt https://t.co/ULHtk6LuI4ऐसा लग रहा है कि इस हफ्ते SmackDown में गुंथर के खिलाफ मिली हार के साथ ही ब्रॉन स्ट्रोमैन का उनके साथ फिउड समाप्त हो चुका है और स्ट्रोमैन को नए स्टोरीलाइन में शामिल करने की जरूरत है। ब्रे वायट एक ऐसे सुपरस्टार हैं जिनके साथ ब्रॉन स्ट्रोमैन का लंबा इतिहास रहा है। याद दिला दें, ब्रे ने ही स्ट्रोमैन के यूनिवर्सल टाइटल रन का अंत किया था।यही कारण है कि ब्रॉन स्ट्रोमैन को आने वाले समय में ब्रे वायट के साथ स्टोरीलाइन की शुरूआत करनी चाहिए। ब्रे वायट मौजूदा समय में WWE में टॉप सुपरस्टार बन चुके हैं। इस वजह से अगर मॉन्स्टर अमंग मैन SmackDown में ब्रे वायट के साथ स्टोरीलाइन की शुरूआत करते हैं तो इससे उन्हें काफी फायदा हो सकता है। अगर ब्रॉन स्ट्रोमैन WWE में ब्रे वायट के दुश्मन बनने के बजाए उनके फैक्शन को भी जॉइन करते हैं तो यह चीज़ भी काफी शानदार साबित हो सकती है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।