WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का इस हफ्ते का एपिसोड सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) के बाद ब्लू ब्रांड का पहला एपिसोड था। इस हफ्ते के शो के दौरान कई बड़े सुपरस्टार्स टीम बनाकर टैग टीम मैच लड़ते हुए नजर आए थे। वहीं, शो के मेन इवेंट में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) के अगले चैलेंजर के लिए बैटल रॉयल मैच का आयोजन किया गया था। इसके अलावा इस हफ्ते के शो के दौरान ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) का सस्पेंशन हटने को लेकर भी काफी जिक्र किया गया।अब अगले हफ्ते SmackDown के एपिसोड के लिए ब्रॉक लैसनर की वापसी का ऐलान कर दिया गया है। यह देखना रोचक होगा कि लैसनर अगले हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में वापसी करने के बाद क्या करने वाले हैं। देखा जाए तो इस हफ्ते SmackDown के शो के दौरान कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिली थी। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 बड़ी कहानियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड से सामने आईं।5- WWE SmackDown में सिजेरो ने रिज हॉलैंड से लिया बदलाWWE@WWEThe veteran instinct of @WWECesaro spoils @RidgeWWE's in-ring debut on #SmackDown! @WWESheamus7:12 AM · Nov 27, 20211178202The veteran instinct of @WWECesaro spoils @RidgeWWE's in-ring debut on #SmackDown! @WWESheamus https://t.co/XImmxwLdWcWWE SmackDown में इस हफ्ते सिजेरो का मैच रिज हॉलैंड के खिलाफ हुआ और बता दें, यह रिज हॉलैंड का डेब्यू मैच था। इस मैच के दौरान इन दोनों सुपरस्टार्स ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी और अंत में सिजेरो ने रिज हॉलैंड को चतुराई से पिन करते हुए मैच जीत लिया था। इसके अलावा इस हफ्ते के शो के मेन इवेंट में हुए बैटल रॉयल मैच में भी सिजेरो, रिज को एलिमिनेट करने में कामयाब रहे थे।WWE@WWE.@RidgeWWE is a TANK.#SmackDown7:10 AM · Nov 27, 2021623142.@RidgeWWE is a TANK.#SmackDown https://t.co/n2P51Jegfiइसी के साथ ही सिजेरो ने रिज हॉलैंड से अपना पुराना बदला ले लिया है। बता दें, पिछले हफ्ते SmackDown के एपिसोड के दौरान रिज हॉलैंड के दखल की वजह से सिजेरो को फेटल 4वे मैच में हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में हार की वजह से सिजेरो Survivor Series में ब्लू ब्रांड की टीम में जगह बनाने से चूक गए थे।