WWE Super SmackDown: 5 धमाकेदार चीज़ें जो ब्रॉक लैसनर कर सकते हैं

WWE Super SmackDown में ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस की स्टोरीलाइन शुरू हो सकती है
WWE Super SmackDown में ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस की स्टोरीलाइन शुरू हो सकती है

1- रोमन रेंस और द उसोज़ मिलकर ब्रॉक लैसनर की बुरी हालत करें

रोमन रेंस को पता है कि ब्रॉक लैसनर को अकेले दम पर पछाड़ पाना मुश्किल है। ऐसे में रोमन रेंस अपने साथ द उसोज़ को भी रख सकते हैं। इसके बाद अगर ब्रॉक लैसनर उनके सैगमेंट में इंटरफेयर करते हैं, साथ ही उन्हें मैच के लिए चैलेंज करते हैं और फिर हमला करते हैं तो उनके पास द उसोज़ का साथ रहेगा।

रोमन रेंस यहां अपने भाइयों के साथ मिलकर ब्रॉक लैसनर पर हमला कर सकते हैं। बीच में कुछ खबरें सामने आई थी कि लैसनर बेबीफेस के रूप में काम करेंगे। ऐसे में रोमन और उसोज़ का पलड़ा द बीस्ट पर भारी रह सकता है। हालांकि, इस चीज़ के चांस काफी कम दिखाई दे रहे हैं

Quick Links

App download animated image Get the free App now