इस हफ्ते WWE SmackDown का एपिसोड कई मायनो में खास रहा। इस हफ्ते SmackDown के दौरान केविन ओवेंस ने रोमन रेंस को चैलेंज करने की हिम्मत दिखाई और साथ ही, सैमी जेन के लिए इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में नए फ्यूड की शुरुआत हुई। इसके अलावा इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में रोमन रेंस के कजिन जे उसो का खतरनाक रूप देखने को मिला। वहीं हाल ही में न्यू डे से अलग हुए बिग ई ने इस हफ्ते सैमी जेन के साथ फ्यूड शुरू करने के संकेत दिए। ये भी पढ़ें: 5 बातें जो आपको WWE में दिखाई दी एंग्री मिज गर्ल केली के बारे में जरूर जाननी चाहिए अगर इस हफ्ते हुए SmackDown के एपिसोड की तुलना सर्वाइवर सीरीज से ठीक पहले हुए एपिसोड से की जाए तो इस हफ्ते हुआ एपिसोड थोड़ा बेहतर था। इस आर्टिकल में हम इस हफ्ते SmackDown से जुड़ी 5 बड़ी कहानियों का जिक्र करने वाले हैं।5- साशा बैंक्स ने WWE SmackDown में कार्मेला से अपना बदला लियाWAIT A MINUTE!#SmackDown @CarmellaWWE @SashaBanksWWE pic.twitter.com/fxWakgMQOn— WWE (@WWE) November 28, 2020कार्मेला पिछले कुछ हफ्तों से साशा बैंक्स पर हमला करती हुई आ रही हैं, हालांकि, इस हफ्ते SmackDown में हुए बैकस्टेज सैगमेंट के दौरान बैंक्स ने उनपर हमला करते हुए अपना बदला ले लिया। आपको बता दें, इस हफ्ते बैकस्टेज प्रोमो के दौरान कार्मेला ने साशा बैंक्स पर खुद के द्वारा किये गए हमले के बारे में चर्चा की।ये भी पढ़ें: 6 WWE लैजेंड जिन्हें विंस मैकमैहन के सलाह से काफी फायदा हुआ इसके बाद कार्मेला ने अपना प्रोमो स्टाइल में खत्म करने के लिए जैसे ही शैंपेन की ओर हाथ बढ़ाया तो उन्हें पता चला कि उनकी ओर शैंपेन किसी और ने नहीं बल्कि साशा बैंक्स ने बढ़ाया है। इसके बाद साशा बैंक्स ने कार्मेला को मारना शुरू किया और इन दोनों सुपरस्टार्स को अलग करने के लिए WWE ऑफिशियल्स को आगे आना पड़ा।#SashaBanks #LegitBoss #BossTime #WWE #Smackdown pic.twitter.com/mjdK6yJcvu— Sasha Banks Daily | Fansite for Sasha Banks (@SashaBanksDaily) November 28, 2020आपको बता दें, साशा बैंक्स इस वक्त एक बड़े शो The Mandalorian का हिस्सा हैं, हालांकि, हैरानी की बात यह है कि मेनस्ट्रीम सुपरस्टार होने के बावजूद भी दूसरे सुपरस्टार्स की तुलना में उन्हें स्क्रीन पर कम समय बिताने का मौका मिल रहा है।