विंस मैकमैहन पिछले कई दशकों से WWE की जिम्मेदारी संभालते हुए आ रहे हैं और उन्होंने इस दौरान यह बात पक्की की कि WWE रेसलिंग इंडस्ट्री में टॉप पर बनी रहे। हालांकि, कई WWE फैंस को विंस मैकमैहन के फैसले पसंद नहीं आते हैं लेकिन विंस ने रेसलिंग इंडस्ट्री को कई बेहतरीन रेसलर्स और कैरेक्टर्स देकर उन्हें गलत साबित किया है।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें आप नहीं जानते ब्रॉन स्ट्रोमैन को पिन कर चुके हैंइसके अलावा विंस मैकमैहन अपने सुपरस्टार्स को सलाह भी दिया करते हैं और उनके मूल्यवान सलाह की ही बदौलत कई सुपरस्टार्स कंपनी में बड़ा नाम करने में सफल रहे थे। इस आर्टिकल में हम 6 WWE लैजेंड का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें विंस मैकमैहन सलाह दे चुके हैं।6- WWE चेयरमैन ने लिलियन गार्सिया को सलाह दिया था#ChasingGlory with @LilianGarcia premieres THIS MONDAY streaming on the FREE version of @WWENetwork!#WWETheBump pic.twitter.com/FIfTCgjROU— WWE’s The Bump (@WWETheBump) October 21, 2020हालांकि, लिलियन गार्सिया WWE में इन-रिंग परफॉर्मर नहीं थी लेकिन उन्हें कंपनी के लैजेंडरी रिंग अनाउंसर में से एक माना जाता है। लिलियन गार्सिया को कंपनी में एक दशक से ऊपर बीत चुके हैं और आपको बता दें, WWE में उनके रिंग अनाउंसर के रूप में सफल होने में विंस मैकमैहन का बहुत बड़ा हाथ रहा है।ये भी पढ़ें: WWE द्वारा SmackDown में की गई 3 बड़ी गलतियां जिसने शो का मजा पूरी तरह से किरकिरा कियागार्सिया ने WWE Bump पर एक एपिसोड के दौरान खुलासा किया था कि विंस ने उन्हें सलाह दी थी कि उन्हें खुद को गंभीरता से नही लेना चाहिए।5- WWE सुपरस्टार बतिस्ताThis tweet got past me somehow but I hope it’s never too late to say thank you. Thanks boss! #DreamChasers P.S. you know I hate that damn picture! 😂 https://t.co/yFgSFarOpO— Super Duper Fly (@DaveBautista) January 29, 20202000 के दशक में बतिस्ता को WWE के पॉवरहाउस के रूप में जाना जाता था लेकिन जब उन्होंने स्मैकडाउन के 1000वें एपिसोड के लिए कंपनी में वापसी की तो वह काफी नर्वस थे। स्मैकडाउन के 1000वें एपिसोड में शानदार प्रोमो कट करने के बाद बतिस्ता ने खुलासा किया कि वह प्रोमो देने से पहले काफी नर्वस थे और विंस मैकमैहन ने ही उन्हें सलाह दी थी कि वह अपने प्रोमो के दौरान ईमानदारी से अपनी बातें दर्शकों के सामने रखे।