WWE सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन ने इस हफ्ते Raw में प्रोड्यूसर एडम पियर्स पर हमला किया था और इस वजह से उन्हें कंपनी से सस्पैंड कर दिया गया है। भले ही, ब्रॉन स्ट्रोमैन के लिए WWE में पिछला कुछ समय खास नहीं रहा है लेकिन आपको बता दें, साल 2015 में वायट फैमिली के मेंबर के रूप में डेब्यू करने के बाद से ही स्ट्रोमैन को एक मॉन्स्टर की तरह बुक किया गया है।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें अपना कैरेक्टर बदलने की सख्त जरूरत है
पिछले 5 सालों के दौरान ब्रॉन स्ट्रोमैन WWE में मॉन्स्टर अमंग मैन बन चुके हैं और ब्रॉक लैसनर के अलावा WWE में ऐसे केवल 5 सुपरस्टार हुए हैं जो वन-ऑन-वन मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन को पिन करने में कामयाब रहे हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो WWE में ब्रॉन स्ट्रोमैन को पिन कर चुके हैं।
5- ब्रे वायट ने WWE SummerSlam 2020 में ब्रॉन स्ट्रोमैन को पिन किया था
ब्रॉन स्ट्रोमैन रेसलमेनिया 36 में गोल्डबर्ग को हराकर यूनिवर्सल चैंपियन बने थे और स्ट्रोमैन के चैंपियन बनने के बाद ब्रे वायट उनके साथ फ्यूड में आए। हालांकि, मनी इन द बैंक पीपीवी में ब्रे वायट, स्ट्रोमैन को हराने में नाकामयाब रहे और इसके बाद द फीन्ड ने इस स्टोरीलाइन में एंट्री की। इसके बाद एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में हुए वायट स्वॉम्प फाइट मैच में फीन्ड, मॉन्स्टर अमंग मैन को हराने में कामयाब रहे।स्ट्रोमैन को हराने की वजह से फीन्ड को समरस्लैम 2020 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका मिला।
ये भी पढ़ें: 5 धमाकेदार चीजें जो WWE SmackDown में इस हफ्ते देखने को मिल सकती है
WWE के दो खतरनाक मॉन्स्टर के बीच हुआ यह मैच काफी शानदार साबित हुआ जहां अंत में फीन्ड ने स्ट्रोमैन को सिस्टर एबीगेल देकर पिन करते हुए नए यूनिवर्सल चैंपियन बने। हालांकि, चैंपियन बनने के बाद फीन्ड की बादशाहत लंबे समय तक कायम नही रही और पेबैक पीपीवी में हुए ट्रिपल थ्रेट मैच में रोमन रेंस, ब्रॉन स्ट्रोमैन और द फीन्ड को हराकर नए यूनिवर्सल चैंपियन बने।