#4 क्राउन ज्वेल के पहले ब्रायन को ज्यादा स्क्रीन ऑन टाइम देने के लिए
पूर्व WWE चैंपियन डेनियल ब्रायन क्राउन ज्वेल का हिस्सा नहीं बनने वाले हैं। इसके पहले भी यह सुपरस्टार सऊदी अरब के शो का हिस्सा नहीं बना था। WWE अभी इस पीपीवी पर ध्यान दे रहा है।
ऐसे में डेनियल ब्रायन जो क्राउन ज्वेल में नहीं आने वाले, उन्हें ज्यादा टीवी टाइम देने की जरूरत थी। कंपनी ने स्मैकडाउन में बिल्कुल ऐसा ही किया। उन्होंने ब्रायन को शुरुआती और अंतिम सैगमेंट में साथ बुक किया।
#3 एक जबरदस्त मेन इवेंट देने के लिए
WWE ने ब्रॉक लैसनर को एडवर्टाइज नहीं किया था। इस वजह से मेन इवेंट पिक्चर पूरी तरह से खाली थी। WWE के पास मेन इवेंट में मैच या सैगमेंट बुक करने के लिए ज्यादा विकल्प नहीं थे।
इस कारण से कंपनी ने मेन इवेंट में टॉप स्टार्स को बुक करने का निर्णय लिया। रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन के साथ आने से मेन इवेंट खास बन गया और दोनों ने शानदार मैच दिया।
ये भी पढ़ें:- WWE Draft में नहीं चुने जाने वाले सुपरस्टार्स को भी मिला ब्रांड