WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का अगला एपिसोड काफी ज्यादा अहम रहने वाला है। इस एपिसोड के लिए WWE ने अब तक किसी भी चीज़ का ऐलान नहीं किया है। इसके बावजूद सभी उम्मीद करेंगे कि SmackDown का यह एपिसोड शानदार रहेगा। दरअसल, पिछले हफ्ते WWE ने सुपर स्मैकडाउन (Super SmackDown) का आयोजन किया था।इस एपिसोड में कई बड़े सुपरस्टार्स नजर आए थे। साथ ही एपिसोड काफी चर्चा का विषय बना था। इसी वजह से अब SmackDown के अगले एपिसोड को लेकर भी सभी काफी हाइप दिखाई दे रहे हैं। WWE इस समय मुख्य रूप से Extreme Rules पीपीवी के लिए स्टोरीलाइंस आगे बढ़ाने की कोशिश करेगा।Pro Wrestling Finesse@ProWFinesseBrock Lesnar and Roman Reigns were just standing in the same ring at MSG. It doesn't get better than that.#SmackDown5:47 AM · Sep 11, 202180999Brock Lesnar and Roman Reigns were just standing in the same ring at MSG. It doesn't get better than that.#SmackDown https://t.co/FMZT3mMmM8WWE हर तरीके से SmackDown के एपिसोड को खास बनाने चाहेगा। इसके लिए उन्हें कुछ शॉक्स और सरप्राइज प्लान करने होंगे। इससे एपिसोड सभी के बीच चर्चा का विषय बनेगा और WWE को व्यूअरशिप के मामले में फायदा मिल सकता है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 5 चौंकाने वाली चीज़ों के बारे में बात करेंगे जो WWE SmackDown के एपिसोड में देखने को मिल सकती हैं।5- WWE SmackDown में सिजेरो अपने पूर्व साथी को चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेंWWE@WWEIt's SWING TIME on #SmackDown!@WWECesaro @WWERollins6:31 AM · Sep 4, 20211039228It's SWING TIME on #SmackDown!@WWECesaro @WWERollins https://t.co/rWGsomSAlQसिजेरो इस समय SmackDown में किसी भी स्टोरीलाइन का हिस्सा नहीं है। हालांकि, अब SmackDown के एपिसोड में वो नई दुश्मनी शुरू कर सकते हैं। इस समय किंग नाकामुरा के पास इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मौजूद है। चैंपियन बनने के बाद से उन्हें कोई भी विरोधी नहीं मिला है। ऐसे में सिजेरो उन्हें चैलेंज कर सकते हैं। आपको बता दें कि नाकामुरा और सिजेरो पहले टैग टीम में साथ काम कर चुके हैं।उन्होंने साथ मिलकर SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप भी जीती थी। इसी वजह से अगर दोनों पूर्व साथी आमने-सामने आएंगे तो यह जबरदस्त चीज़ होगी। इस समय किंग नाकामुरा को अच्छे विरोधियों की जरूरत है और सिजेरो काफी जबरदस्त विकल्प रहेंगे। अगर SmackDown के एपिसोड में सिजेरो किसी तरह से किंग नाकामुरा को इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करते हैं तो यह बड़ा सरप्राइज होगा।