2- डीमन 'फिन बैलर' नए यूनिवर्सल चैंपियन बनकर चौंका सकते हैं
Ad
Ad
फिन बैलर का एक अलग और खास गिमिक है। दरअसल, इस गिमिक में उन्होंने अब तक अपने WWE करियर में कोई भी मैच नहीं हारा है। उनके इस गिमिक का नाम 'डीमन' है और वो काफी समय से इस रूप में नजर नहीं आए हैं। SmackDown में उनका रोमन रेंस के खिलाफ अहम मैच है।
वो मैच में डीमन कैरेक्टर के साथ आ सकते हैं और अपनी जीत की स्ट्रीक को जारी रखते हुए नए यूनिवर्सल चैंपियन बन सकते हैं। अगर SmackDown के एपिसोड में ऐसा कुछ देखने को मिलता है तो यह बड़ा सरप्राइज होगा। रोमन रेंस की इतनी बड़ी हार सभी के बीच चर्चा का विषय बन सकती है।
Edited by Ujjaval Palanpure