WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का अगला एपिसोड काफी ज्यादा अहम रहने वाला है। इस एपिसोड में क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) के लिए स्टोरीलाइंस को आगे बढ़ाया जाएगा। WWE ने इवेंट के लिए पहले ही कुछ शानदार मैच तय कर दिए हैं और कुछ अन्य मैचों का भी ऐलान देखने को मिल सकता है। SmackDown का पिछला एपिसोड बढ़िया था और इसी वजह से सभी को उम्मीद है कि यह एपिसोड भी शानदार साबित होगा।WWE को अगर SmackDown का एपिसोड रोचक बनाना है तो उन्हें कुछ शॉक्स और सरप्राइज प्लान करने होंगे। इससे एपिसोड सभी के बीच चर्चा का विषय बन जाएगा और WWE को बड़ा फायदा मिलेगा। इसलिए इस आर्टिकल में हम 5 चौंकाने वाली चीज़ों के बारे में बात करने वाले हैं जो SmackDown के अगले एपिसोड में हो सकती हैं।5- WWE SmackDown में द उसोज़ पर ओटिस द्वारा बुरी तरह हमला होAbby@Venomfan45abbyWhen are those two becoming #TagTeamChampions, Otis and Chad Gable deserve #TagTeamTitle run, it’s a damn shame @VinceMcMahon is way to old and lazy to realize how talented those two are #WWERAW #SmackDown #WWEOnFox @FOXTV @WWE @WWEUniverse @TripleH #WWE9:03 AM · Oct 2, 2021When are those two becoming #TagTeamChampions, Otis and Chad Gable deserve #TagTeamTitle run, it’s a damn shame @VinceMcMahon is way to old and lazy to realize how talented those two are #WWERAW #SmackDown #WWEOnFox @FOXTV @WWE @WWEUniverse @TripleH #WWE https://t.co/jENuDyeh6Sद उसोज़ और स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स की स्टोरीलाइन का अंत काफी पहले हो गया है। अब द उसोज़ को नए विरोधियों की जरूरत है। WWE ने उसोज़ की ओटिस और चैड गेबल के साथ स्टोरीलाइन टीज़ की थी। ओटिस और चैड Raw में ड्राफ्ट हो गए हैं लेकिन Crown Jewel तक वो ब्लू ब्रांड का हिस्सा रहने वाले हैं।ऐसे में वो टैग टीम चैंपियंस द उसोज़ के साथ स्टोरीलाइन शुरू कर सकते हैं। इसमें ओटिस का अहम किरदार रह सकता है। किसी बैकस्टेज सैगमेंट में ओटिस, द उसोज़ पर बुरी तरह हमला कर सकते हैं। वो अकेले ही जे और जिमी उसो को अपनी ताकत से धराशाई करते हुए नजर आ सकते हैं। इसके बाद चैड गेबल SmackDown टैग टीम चैंपियंस को Crown Jewel में टाइटल मैच के लिए चैलेंज कर सकते हैं।Abby@Venomfan45abbyThose two becoming #TagTeamChampions 100% needs to happen, Otis and Chad Gable are championship worthy, @VinceMcMahon is just to old and lazy to realize how talented those two are #WWERAW #SmackDown #WWEOnFox @FOXTV @WWE @WWEUniverse @StephMcMahon @TripleH #WWE #WWECrownJewel8:21 AM · Oct 6, 20211Those two becoming #TagTeamChampions 100% needs to happen, Otis and Chad Gable are championship worthy, @VinceMcMahon is just to old and lazy to realize how talented those two are #WWERAW #SmackDown #WWEOnFox @FOXTV @WWE @WWEUniverse @StephMcMahon @TripleH #WWE #WWECrownJewel https://t.co/aqnrgBsAygअगर अगले एपिसोड में ओटिस अपनी ताकत का जबरदस्त प्रदर्शन करते हैं और उनके टाइटल मैच का ऐलान होता है तो यह बड़ा सरप्राइज होगा। ओटिस और चैड गेबल लंबे समय से SmackDown में सभी को प्रभावित कर रहे हैं। अब इन दोनों सुपरस्टार्स को WWE द्वारा पुश दिया जाना चाहिए।