WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है और इस SmackDown के इस एपिसोड के जरिए इस साल ड्राफ्ट की शुरुआत हो चुकी है। बता दें, ब्लू ब्रांड के इस हफ्ते के शो के दौरान कई बड़े सुपरस्टार्स को दूसरे ब्रांड में ड्राफ्ट किया गया। वहीं, कई NXT सुपरस्टार्स को ड्राफ्ट के जरिए मेन रोस्टर का हिस्सा बनाया गया। इसके अलावा ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) की भी देखने को मिली और शो के दौरान वह एक्शन में नजर आए।साथ ही, ऐज (Edge) भी इस हफ्ते SmackDown के शो के दौरान नजर आए और उनकी वापसी के बाद सैथ रॉलिंस ने एक बार फिर उनके साथ माइंड गेम खेलना शुरू कर दिया। इसके अलावा शो के दौरान साशा बैंक्स और बियांका ब्लेयर के बीच WrestleMania रीमैच देखने को मिला। इन सब चीजों के अलावा भी शो में काफी कुछ देखने को मिला। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते SmackDown से सामने आईं 5 बड़ी कहानियों पर एक नजर डालते हैं।5- WWE SmackDown में हुए ड्राफ्ट के दौरान कई बड़े सुपरस्टार्स को अपने ब्रांड बदलने पड़े View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)इस हफ्ते SmackDown में हुए ड्राफ्ट में ऐज, बियांका ब्लेयर जैसे सुपरस्टार्स को SmackDown से हटाकर Raw का हिस्सा बनाया गया। वहीं, Raw विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर SmackDown का हिस्सा बन चुकी हैं। ऐसा लग रहा है कि अगले हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड के दौरान SmackDown विमेंस चैंपियन बैकी लिंच Raw का हिस्सा बन सकती हैं और इसके बाद वह शार्लेट से टाइटल एक्सचेंज कर सकती हैं।WWE@WWELong live #TheQueen on Friday nights! #SmackDown #WWEDraft @MsCharlotteWWE5:55 AM · Oct 2, 20211828363Long live #TheQueen on Friday nights! #SmackDown #WWEDraft @MsCharlotteWWE https://t.co/lcjLvHoonnइसके अलावा ड्रू मैकइंटायर का भी ब्रांड बदलते हुए उन्हें SmackDown का हिस्सा बनाया गया। वहीं, जैफ हार्डी और न्यू डे (कोफी किंग्सटन & जेवियर वुड्स) का ब्रांड बदलकर उन्हें SmackDown का हिस्सा बनाया गया है। अभी भी बॉबी लैश्ले, सैथ रॉलिंस जैसे कई ऐसे बड़े सुपरस्टार्स हैं जिन्हें ड्राफ्ट किया जाना बाकी है। यह देखना रोचक होगा कि अगले हफ्ते Raw में होने जा रहे ड्राफ्ट में कितने सुपरस्टार्स को अपना ब्रांड बदलना पड़ता है।