WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के इस हफ्ते के शो का आयोजन मैडिसन स्क्वायर गार्डन में कराया गया था। WWE ने इस शो को रोमांचक बनाने के लिए काफी तैयारियां कर रखी थी और यह कहना गलत नहीं होगा कि SmackDown का यह एपिसोड काफी बेहतरीन था। पहले से की गई घोषणा के मुताबिक ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के शो में वापसी करते हुए दिखाई दिए। इसके अलावा शो के मेन इवेंट में डीमन किंग (Demon King) की भी वापसी देखने को मिली।वहीं, इस हफ्ते शो में SmackDown विमेंस चैंपियन बैकी लिंच और बियांका ब्लेयर के बीच Extreme Rules में होने जा रहे मैच के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग देखने को मिला। साथ ही, द उसोज, स्ट्रीट प्रॉफिट्स के खिलाफ मैच में अपना SmackDown टैग टीम टाइटल्स डिफेंड करते हुए नजर आए थे। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसी बड़ी कहानियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown से सामने आईं।5- SmackDown में डीमन किंग की वापसी की वजह से Extreme Rules में होने जा रहे यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में बदलाव किया गया View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)WWE इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड से पहले ही Extreme Rules के लिए यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस vs फिन बैलर के मैच की घोषणा कर चुकी थी। हालांकि, इस हफ्ते SmackDown के मेन इवेंट में डीमन किंग की वापसी के बाद इस मैच में बड़ा बदलाव किया गया। अब Extreme Rules में होने जा रहे यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में फिन बैलर की जगह डीमन किंग हिस्सा लेने वाले हैं। View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)बता दें, इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के शो के दौरान वापसी करने के बाद डीमन किंग रिंग में ट्राइबल चीफ के सामने आकर खड़े हो गए थे लेकिन डीमन किंग ने उनपर हमला नहीं किया था। हालांकि, शो के ऑफ एयर होने के बाद डीमन किंग ने जरूर हैप्पी कॉर्बिन पर अटैक कर दिया था। यह देखना रोचक होगा कि डीमन किंग Extreme Rules के बिल्ड-अप के दौरान आने वाले SmackDown के एपिसोड्स में नजर आते हैं या नहीं।