WWE SmackDown के इस हफ्ते के एपिसोड की शुरुआत ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने की और अपने सैगमेंट के दौरान उन्होंने यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) पर जमकर निशाना साधा। वहीं, स्मैकडाउन (SmackDown) के इस शो का अंत रोंडा राउजी (Ronda Rousey) और शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) के बीच ब्रॉल के जरिए हुआ। इसके अलावा हाल ही में आईसी चैंपियन बने रिकोशे (Ricochet) इस हफ्ते पहला टाइटल डिफेंस करते हुए दिखाई दिए।साथ ही, इस हफ्ते WrestleMania 38 के लिए द उसोज vs शिंस्के नाकामुरा & रिक बूग्स के SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप मैच का ऐलान किया गया। वहीं, एक लोकप्रिय NXT सुपरस्टार का मेन रोस्टर डेब्यू देखने को मिला। इन सब चीज़ों के अलावा भी इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड के दौरान काफी कुछ देखने को मिला। इस आर्टिकल में हम इस हफ्ते WWE SmackDown से सामने आईं 5 बड़ी कहानियों पर नजर डालने वाले हैं।5- WWE SmackDown में शार्लेट फ्लेयर और रोंडा राउजी के बीच हुआ जबरदस्त ब्रॉल View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में इस हफ्ते रोंडा राउजी और शार्लेट फ्लेयर के बीच जुबानी जंग देखने को मिली। इस सैगमेंट के दौरान शार्लेट फ्लेयर ने शो के अंत तक रोंडा का बुरा हाल करने की धमकी दी और कुछ ऐसा ही देखने को मिला। बता दें, इस शो के अंत में रोंडा और शार्लेट के बीच बैकस्टेज ब्रॉल शुरू हो गया था।इस ब्रॉल के दौरान रेफरी और WWE ऑफिशियल्स भी मौजूद थे और वो रोंडा और शार्लेट को एक-दूसरे पर हमला करने से रोकने की कोशिश कर रहे थे। हालांकि, वो रोंडा और शार्लेट को ब्रॉल करने से रोक नहीं पाए थे और इस ब्रॉल के दौरान शार्लेट ने रोंडा का बुरा हाल कर दिया था। इस ब्रॉल के जरिए इन दोनों सुपरस्टार्स के फिउड को लेकर रोमांच काफी बढ़ चुका है और यह देखना रोचक होगा कि इस फिउड में आगे क्या देखने को मिलने वाला है।4- WWE SmackDown के जरिए बूच ने किया मेन रोस्टर डेब्यू View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में इस हफ्ते बूच ने अपना मेन रोस्टर डेब्यू करते हुए शेमस & रिज हॉलैंड की टीम जॉइन की थी। बता दें, NXT में बूच को पीट डन के नाम से जाना जाता था और फैंस पीट डन का नाम बदलने से नाखुश दिखाई दे रहे हैं। इस हफ्ते शेमस & रिज हॉलैंड की टीम का बिग ई & कोफी किंग्सटन के खिलाफ मैच हुआ था।इस मैच में शेमस & रिज हॉलैंड की टीम की जीत हुई थी और मैच के बाद बूच ने कोफी किंग्सटन पर हमला कर दिया था। अब जबकि, बूच का मेन रोस्टर डेब्यू हो चुका है, यह देखना रोचक होगा कि कंपनी SmackDown में बूच का किस तरह इस्तेमाल करने वाली है।3- WWE SmackDown में बिग ई को लगी खतरनाक चोटEttore “Big E” Ewen@WWEBigE8:25 AM · Mar 12, 2022762229277https://t.co/RQ0f4yafrKWWE SmackDown में इस हफ्ते न्यू डे vs शेमस & रिज हॉलैंड के मैच के दौरान बिग ई को खतरनाक चोट लग गई थी। बता दें, रिंगसाइड पर रिज हॉलैंड द्वारा बेली टू बेली सुपलेक्स दिए जाने के बाद बिग ई सिर के बल लैंड कर गए थे और इस वजह से उनकी गर्दन टूट गई थी।देखा जाए तो बिग ई की चोट काफी खतरनाक है और हालिया रिपोर्ट्स की माने तो बिग ई WrestleMania 38 मिस कर सकते हैं। यह देखना रोचक होगा कि बिग ई कब तक उन्हें हुई इंजरी से उबर पाते हैं। हम उम्मीद करेंगे कि वो जल्द-से-जल्द पूरी तरह ठीक होकर रिंग में वापसी करें।2- WWE SmackDown में आईसी चैंपियन रिकोशे ने सफलतापूर्वक अपना टाइटल रिटेन कियाWWE@WWE#AndSTILL!#SmackDown #ICTitle @KingRicochet8:24 AM · Mar 12, 20224499393#AndSTILL!#SmackDown #ICTitle @KingRicochet https://t.co/6jR3oGl4yPइस हफ्ते WWE SmackDown में रिकोशे ने सैमी जेन के खिलाफ मैच में अपना आईसी टाइटल डिफेंड किया। इस मैच से पहले एक इंटरव्यू के दौरान सैमी जेन ने दावा किया था कि वो रिकोशे को हराकर एक बार आईसी टाइटल हासिल करेंगे। हालांकि, मैच में सैमी जेन ने रिकोशे को कड़ी टक्कर जरूर दी थी लेकिन अंत में सैमी जेन यह मैच हार गए थे।वहीं, इस जीत के जरिए रिकोशे ने खुद को फाइटिंग चैंपियन साबित किया। रिकोशे को सैमी जेन के ऊपर क्लीन जीत की जरूरत भी थी क्योंकि पिछले हफ्ते रिकोशे, जॉनी नॉक्सविल के दखल की वजह आईसी चैंपियन बन पाए थे। ऐसा लग रहा है कि रिकोशे ने सैमी जेन को हराकर उनके साथ फिउड समाप्त कर लिया है और यह देखना रोचक होगा रिकोशे का अगला चैलेंजर कौन होने वाला है।1- WWE SmackDown में अगले हफ्ते रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर की होगी टक्करWWE@WWENEXT WEEK!#SmackDown @BrockLesnar @WWERomanReigns @HeymanHustle8:04 AM · Mar 12, 20224464601NEXT WEEK!#SmackDown @BrockLesnar @WWERomanReigns @HeymanHustle https://t.co/LkXk1uiMRUWWE SmackDown में ब्रॉक लैसनर इस हफ्ते रोमन रेंस पर हमला करने के इरादे से ही आए थे और ब्रॉक लैसनर ने साफ-साफ कह दिया था कि उन्हें टाइटल की परवाह नहीं है बल्कि वो रोमन रेंस के खून के लिए आए हैं। हालांकि, यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के शो के दौरान मौजूद नहीं थे।अब अगले हफ्ते SmackDown के एपिसोड के लिए रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बहुत बड़े सैगमेंट का ऐलान कर दिया गया है। ब्रॉक लैसनर इस वक्त रोमन रेंस से काफी ज्यादा गुस्सा हैं इसलिए ऐसा लग रहा है कि अगले हफ्ते होने जा रहे सैगमेंट में काफी बवाल देखने को मिलने वाला है।