WWE SmackDown का इस हफ्ते रेसलमेनिया बैकलैश (WrestleMania Backlash) के बाद पहला एपिसोड देखने को मिला। स्मैकडाउन (SmackDown) के इस एपिसोड के दौरान कुछ चैंपियंस अपना टाइटल डिफेंड करते हुए नजर आए। इसके अलावा शो के मेन इवेंट Raw टैग टीम चैंपियंस RK-Bro का रोमन रेंस (Roman Reigns) और द उसोज से आमना-सामना हुआ।बता दें, ड्रू मैकइंटायर इस हफ्ते SmackDown में नजर नहीं आए थे और ऐसा लग रहा है कि फिलहाल कंपनी के पास उनके लिए कोई प्लान नहीं है। वहीं, SmackDown विमेंस चैंपियन रोंडा राउजी इस हफ्ते शो में ओपन चैलेंज देते हुए दिखाई दीं। इन सब चीज़ों के अलावा भी शो में काफी कुछ देखने को मिला। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 बड़ी कहानियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड से सामने आईं।5- WWE SmackDown में बच ने जीता पहला मैच View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में इस हफ्ते बच का कोफी किंग्सटन के खिलाफ मैच देखने को मिला। इस मैच के दौरान जेवियर वुड्स और शेमस & रिज हॉलैंड भी रिंगसाइड पर मौजूद थे। इस मैच में बच का जेवियर वुड्स की वजह से जरूर ध्यान भटका था लेकिन अंत में वो कोफी किंग्सटन को हराने में कामयाब रहे थे।बता दें, यह बच की ब्लू ब्रांड में सिंगल्स मैच में पहली जीत है और इस जीत के बाद बच क्राउड के बीच से जाने लगे थे। हालांकि, जल्द ही बच ने वापस आकर अपने पार्टनर्स शेमस और रिज हॉलैंड के साथ अपनी जीत का जश्न मनाया था। चूंकि, बच ब्लू ब्रांड में अपना पहला मैच जीत चुके हैं, उम्मीद है कि उन्हें आने वाले समय में भी बेहतरीन बुकिंग मिलेगी।4- WWE SmackDown में मैडकैप मॉस पर हुआ जानलेवा हमलाWWE@WWEWhat has Happy Corbin done?!#SmackDown @BaronCorbinWWE @MadcapMoss689162What has Happy Corbin done?!#SmackDown @BaronCorbinWWE @MadcapMoss https://t.co/qtBFQVzBf6WWE SmackDown में इस हफ्ते मैडकैप मॉस का सैगमेंट देखने को मिला। इस सैगमेंट के दौरान हैप्पी कॉर्बिन द्वारा मैडकैप मॉस पर जानलेवा हमला किया गया था। बता दें, कॉर्बिन ने स्टील चेयर से मॉस पर बुरी तरह हमला करने के बाद आंद्रे द जायंट ट्रॉफी से भी उनपर अटैक किया था।इस हमले की वजह से मैडकैप मॉस की हालत काफी खराब हो गई थी और मॉस को स्ट्रेचर पर ले जाना पड़ा था। यह देखना रोचक होगा कि इस जानलेवा हमले के कितने समय बाद मैडकैप मॉस वापसी कर पाते हैं। यह बात तो पक्की है कि मैडकैप मॉस वापसी के बाद उनपर हुए इस हमले का जरूर बदला लेना चाहेंगे।3- WWE SmackDown में साशा बैंक्स & नेओमी ने रिटेन किया अपना टाइटलWWE@WWENot so fast, @NatbyNature and @QoSBaszler!#SmackDown684150Not so fast, @NatbyNature and @QoSBaszler!#SmackDown https://t.co/0Q4JQmvHkBWWE SmackDown में इस हफ्ते साशा बैंक्स & नेओमी ने शायना बैजलर & नटालिया के खिलाफ मैच में अपना विमेंस टैग टीम टाइटल्स डिफेंड किया। इस मैच को जीतने के लिए बैजलर & नटालिया चीटिंग करते हुए दिखाई दी थीं। हालांकि, इस चीज़ में इन दोनों सुपरस्टार्स को ज्यादा सफलता नहीं मिली थी।अंत में, नेओमी ने नटालिया को रोलअप के जरिए पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई थी। इस जीत के साथ ही नेओमी & साशा बैंक्स अपना टाइटल डिफेंड करने में सफल रही। यह देखना रोचक होगा कि इस जीत के बाद साशा & नेओमी का शायना & नटालिया के साथ फिउड जारी रहने वाला है या फिर वर्तमान चैंपियंस को नए चैलेंजर्स मिलेंगे।2- WWE SmackDown विमेंस चैंपियन रोंडा राउजी ने दिया ओपन चैलेंजWWE@WWEWhat a performance from @RaquelWWE! #SmackDown @RondaRousey2116348What a performance from @RaquelWWE! 👏#SmackDown @RondaRousey https://t.co/kwuyukAvJQनई SmackDown विमेंस चैंपियन रोंडा राउजी इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में ओपन चैलेंज देने के उद्देश्य से आई थीं और शो में उन्होंने साफ कर दिया था कि वो फाइटिंग चैंपियन बने रहना चाहती हैं। बता दें, रोंडा राउजी द्वारा ओपन चैलेंज दिए जाने के बाद रेचल रोड्रिगेज ने उनके चैलेंज का जवाब दिया था। देखा जाए तो रेचल रोड्रिगेज के रूप में रोंडा राउजी के सामने बड़ी चुनौती थी और रोंडा को मैच में रेचल से काफी टक्कर भी मिली थी।हालांकि, रोंडा राउजी अंत में रेचल रोड्रिगेज को हराने में कामयाब रही थीं। बता दें, इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में शॉट्जी और आलिया ने भी रोंडा राउजी के खिलाफ SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने की इच्छा जाहिर की थी और ऐसा लग रहा है कि आने वाले हफ्तों में इन दोनों सुपरस्टार्स को भी चैंपियनशिप मैच में मौका दिया जा सकता है।1- आखिरकार टाइटल यूनिफिकेशन मैच का हुआ ऐलान View this post on Instagram Instagram PostWWE WrestleMania Backlash में द उसोज vs RK-Bro का टाइटल यूनिफिकेशन मैच देखने को मिलने वाला था लेकिन रोमन रेंस ने यह मैच कैंसिल करा दिया था। इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में आखिरकार इस टाइटल यूनिफिकेशन मैच का ऐलान कर दिया गया और यह मैच अगले हफ्ते SmackDown के एपिसोड के दौरान देखने को मिलने वाला है।बता दें, इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के मेन इवेंट में हुए सैगमेंट में RK-Bro के रिडल ने रोमन रेंस पर हमला कर दिया था। यही कारण है कि अगले हफ्ते SmackDown में होने जा रहे टाइटल यूनिफिकेशन मैच में रोमन रेंस के दखल की संभावना काफी ज्यादा बढ़ गई है और यह देखना रोचक होगा कि इस मैच का नतीजा क्या आने वाला है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।