WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का इस हफ्ते का एपिसोड काफी बेहतरीन रहा। इस शो के दौरान यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) की वापसी के बाद ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के साथ उनकी दुश्मनी ने रोचक मोड़ लिया। इसके अलावा शो में टोनी स्टॉर्म (Toni Storm), साशा बैंक्स (Sasha Banks) के साथ टीम बनाकर SmackDown विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) vs शॉट्जी (Shotzi) की टीम का सामना करते हुए दिखाई दीं।इसके अलावा ड्रू मैकइंटायर की हैप्पी कॉर्बिन और मैडकैप मॉस के साथ दुश्मनी आगे बढ़ते हुए देखने को मिली। साथ ही, अगले हफ्ते SmackDown के एपिसोड के लिए दो बड़े मैचों की घोषणा की जा चुकी है। इन सब चीज़ों के अलावा भी इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड के दौरान काफी कुछ देखने को मिला। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 बड़ी कहानियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड से सामने आईं।5- WWE सुपरस्टार टोनी स्टॉर्म को आखिरकार SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच में शामिल किया गया View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में इस हफ्ते टोनी स्टॉर्म & साशा बैंक्स की टीम का शार्लेट फ्लेयर & शॉट्जी की टीम से मुकाबला हुआ। यह काफी शानदार मैच साबित हुआ और दोनों ही टीम्स ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी। हालांकि, अंत में, टोनी, शार्लेट को रोलअप के जरिए पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाने में कामयाब रही थीं। इस मैच में शार्लेट फ्लेयर का पिन होना चौंकाने वाला पल था और अब शार्लेट को अगले हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में टोनी स्टॉर्म के खिलाफ मैच में अपना SmackDown विमेंस टाइटल डिफेंड करना है।WWE@WWEToni Storm has pinned the #SmackDown Women's Champion!Toni & @SashaBanksWWE take down @MsCharlotteWWE & @ShotziWWE on #SmackDown6:57 AM · Dec 18, 20212758516Toni Storm has pinned the #SmackDown Women's Champion!Toni & @SashaBanksWWE take down @MsCharlotteWWE & @ShotziWWE on #SmackDown https://t.co/LgQzobphXaदेखा जाए तो टोनी को इस हफ्ते के शो में शार्लेट के खिलाफ मिली जीत के जरिए काफी मोमेंटम प्राप्त हुआ है। यह बात तो पक्की है कि टोनी इस मैच में शार्लेट को कड़ी टक्कर दे सकती हैं। हालांकि, इस बात की संभावना काफी कम है कि टोनी इस मैच में शार्लेट फ्लेयर को हराकर उनसे SmackDown विमेंस टाइटल जीत पाएंगी।