WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के इस हफ्ते के एपिसोड की शुरूआत यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) ने की। वहीं, SmackDown के इस हफ्ते के शो का अंत बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) के होमकमिंग सैगमेंट के जरिए हुई। इसके अलावा पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड में ऐज (Edge) का बुरा हाल करने वाले सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) WWE यूनिवर्स को एड्रेस करते हुए दिखाई दिए। वहीं, WWE चैंपियन बिग ई (Big E) भी इस हफ्ते शो में नजर आए थे।बता दें, बिग ई इस हफ्ते SmackDown में फिन बैलर के साथ मिलकर टैग टीम मैच में द उसोज का सामना करते हुए दिखाई दिए थे। इसके अलावा लिव मॉर्गन & टोनी स्टॉर्म vs कार्मेला & जेलिना वेगा का भी टैग टीम मैच देखने को मिला था। इन सब चीजों के अलावा भी इस हफ्ते के शो के दौरान काफी कुछ देखने को मिला। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE SmackDown से सामने आईं 5 बड़ी कहानियों पर एक नजर डालते हैं।5- SmackDown में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस ने पॉल हेमन के माध्यम से ब्रॉक लैसनर और फिन बैलर को डरपोक बतायाWWE@WWE👀👀👀#SmackDown @WWEBigE @WWERomanReigns @HeymanHustle @WWEUsos5:42 AM · Sep 18, 20216899826👀👀👀#SmackDown @WWEBigE @WWERomanReigns @HeymanHustle @WWEUsos https://t.co/szlMgLm4NKवर्तमान यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस ने इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड की शुरूआत की। इस दौरान रोमन ने ज्यादा बात नहीं की और उन्होंने माइक पॉल हेमन को थमा दिया। इसके बाद पॉल हेमन ने बताया कि फिन बैलर, रोमन रेंस से डरते हैं इसलिए उन्होंने अपने डीमन रूप की वापसी कराई है। साथ ही, हेमन ने बताया कि ब्रॉक लैसनर भी रोमन रेंस से डरते हैं। View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)इसी सैगमेंट के दौरान नए WWE चैंपियन बिग ई भी नजर आए और उन्होंने रिंग में आकर यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस का सामना किया। इस चीज के जरिए WWE ने शायद भविष्य में रोमन रेंस vs बिग ई का सिंगल्स मैच कराने के संकेत दिए थे। इस सैगमेंट के दौरान बिग ई के अलावा फिन बैलर ने भी दखल दिया था। इसके बाद इन दोनों सुपरस्टार्स ने टैग टीम मैच में द उसोज का सामना किया था और इस मैच में बिग ई & बैलर की जीत हुई थी।