WWE SmackDown का इस हफ्ते शानदार एपिसोड देखने को मिला। इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड के दौरान बिग ई (Big E), केविन ओवेंस (Kevin Owens) जैसे Raw सुपरस्टार्स (Superstars) दिखाई दिए। इसके अलावा ब्लू ब्रांड के शो में कई सुपरस्टार्स की वापसी भी देखने को मिली। वहीं, रोमन रेंस (Roman Reigns) के सबसे ज्यादा दिनों तक यूनिवर्सल चैंपियन बने रहने का जश्न भी मनाया गया।इसके अलावा SmackDown विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर का शो में नेओमी के खिलाफ मैच देखने को मिला। साथ ही, इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड के मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस & केविन ओवेंस vs द उसोज का बड़ा टैग टीम मैच देखने को मिला और इस मैच के साथ बहुत बड़ी शर्त जुड़ी हुई थी। इन सब चीज़ों के अलावा भी इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में काफी कुछ देखने को मिला। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 बड़ी कहानियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड से सामने आईं।5- WWE SmackDown में बिग ई की वापसी से कोफी किंग्सटन को मिली जीत View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में पिछले हफ्ते कोफी किंग्सटन को मैडकैप मॉस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इस हफ्ते एक बार फिर कोफी किंग्सटन का मैडकैप मॉस के खिलाफ मैच देखने को मिला, हालांकि, इस बार कोफी किंग्सटन के साथ बिग ई भी मौजूद थे। मैच के दौरान बिग ई के रिंगसाइड पर मौजूद होने से कोफी किंग्सटन को काफी फायदा मिला और अंत में कोफी, मॉस को हराने में भी कामयाब रहे थे।WWE@WWEWhere you going, Happy?#SmackDown @TrueKofi @WWEBigE @BaronCorbinWWE7:04 AM · Jan 22, 2022784159Where you going, Happy?#SmackDown @TrueKofi @WWEBigE @BaronCorbinWWE https://t.co/BBcSp66yJjमैच के बाद बिग ई ने मैडकैप मॉस को बिग एंडिंग दे दिया था और अब अगले हफ्ते SmackDown में बिग ई, कोफी किंग्सटन के साथ मिलकर टैग टीम मैच में किंग कॉर्बिन & मैडकैप मॉस की टीम का सामना करते हुए दिखाई देंगे। इस बात की संभावना ज्यादा है कि इस मैच में बिग ई और कोफी किंग्सटन की टीम हैप्पी कॉर्बिन & मैडकैप मॉस की टीम को हराने में कामयाब रहेगी।