WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का इस हफ्ते का एपिसोड काफी शानदार था। हालांकि, इस हफ्ते के शो के दौरान ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) की वापसी नहीं होने की वजह से फैंस को जरूर निराशा हुई थी। वहीं, फिन बैलर (Finn Balor) ने इस हफ्ते SmackDown में वापसी करते हुए यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को मैच के लिए चैलेंज कर दिया और अब इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच अगले हफ्ते SmackDown में मैच होने जा रहा है।इसके अलावा इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड के दौरान नई SmackDown विमेंस चैंपियन बैकी लिंच के पहले प्रतिद्वंदी का खुलासा हुआ। वहीं, बैरन कॉर्बिन इस हफ्ते के शो के दौरान बिल्कुल नए रूप में नजर आए। साथ ही, नेओमी ने इस हफ्ते SmackDown को आधिकारिक रूप से ज्वाइन किया और साथ ही, लिव मॉर्गन की भी वापसी देखने को मिली थी। इसके अलावा भी इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के शो के दौरान काफी कुछ देखने को मिला। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 बड़ी कहानियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown से सामने आईं।5- WWE SmackDown में रे मिस्टीरियो और डॉमिनिक के रिश्ते में दरार काफी बढ़ चुकी हैFrustrated to say the least. 👀#SmackDown @DomMysterio35 @reymysterio pic.twitter.com/kiKi0fhHSf— WWE (@WWE) August 28, 2021इस हफ्ते SmackDown में डॉमिनिक ने सैमी जेन का सामना किया और इस मैच से पहले रे मिस्टीरियो ने डॉमिनिक को कहा था कि वह उन्हें सिंगल्स स्टार के रूप में सफलता हासिल करते हुए देखना चाहते हैं। इसके बाद डॉमिनिक का सैमी जेन के खिलाफ मैच देखने को मिला। इस मैच के दौरान इन दोनों सुपरस्टार्स से शानदार परफॉर्मेंस देखने को मिली, हालांकि, अंत में जेन, डॉमिनिक को पिन करके मैच जीतने में कामयाब रहे थे।DIAL IT UP! ☎️#SmackDown @DomMysterio35 pic.twitter.com/oTJonyqc96— WWE (@WWE) August 28, 2021इस मैच में हार के बाद डॉमिनिक काफी निराश हो गए थे और जब रे मिस्टीरियो ने उन्हें समझाने की कोशिश की तो डॉमिनिक वहां से जाने लगे। यह पहला मौका नहीं है जब इन दोनों सुपरस्टार्स के रिश्ते में दरार देखने को मिली हो और ऐसा लग रहा है कि ये दोनों सुपरस्टार्स जल्द ही अलग होने वाले हैं।