WWE SmackDown में इस हफ्ते के शो की शुरुआत में अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियंस द उसोज (The Usos) का सैगमेंट देखने को मिला और इस शो के दौरान उन्होंने रोमन रेंस (Roman Reigns) की अनुपस्थिति में एक बड़ा फैसला लिया। वहीं, इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) का अंत सिक्स-मैन टैग टीम मैच के जरिए हुआ और इस मैच के दौरान पूर्व WWE चैंपियन की मिस्ट्री सुपरस्टार के रूप में वापसी हुई।इस शो के दौरान SmackDown विमेंस चैंपियनशिप भी डिफेंड की गई लेकिन इस मैच का नतीजा नहीं आ पाया था। साथ ही, ब्लू ब्रांड में फेमस सुपरस्टार ने डेब्यू के बाद पहला मैच लड़ा। इन सब चीज़ों के अलावा भी इस हफ्ते SmackDown में काफी कुछ देखने को मिला। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE SmackDown से सामने आईं 5 बड़ी कहानियों पर एक नजर डालते हैं।5- WWE SmackDown में मैडकैप मॉस की वापसी का हुआ ऐलानMadcap Moss@MadcapMossYou spit in the face of Andre’s legacy. You tried to end my career. But you didn’t - cuz Madcap is built different. Corbin, get ready to see a side of me you’ve never seen beforeNo jokes. No cap. Next week on #SmackDown I’m coming to WHOOP YOUR ASS15720You spit in the face of Andre’s legacy. You tried to end my career. But you didn’t - cuz Madcap is built different. Corbin, get ready to see a side of me you’ve never seen beforeNo jokes. No cap. Next week on #SmackDown I’m coming to WHOOP YOUR ASSWWE SmackDown में कुछ हफ्ते पहले हैप्पी कॉर्बिन ने मैडकैप मॉस पर खतरनाक हमला किया था और इस वजह से मैडकैप मॉस को ब्रेक पर जाना पड़ा था। अब मैडकैप मॉस की वापसी का ऐलान हो चुका है और बता दें, मैडकैप मॉस की अगले हफ्ते SmackDown के एपिसोड के जरिए वापसी होने वाली है।यही नहीं, वापसी से पहले ही मैडकैप मॉस ने हैप्पी कॉर्बिन को कड़ी चेतावनी देते हुए अगले हफ्ते उनका बुरा हाल करने का दावा किया है। ऐसा लग रहा है कि मैडकैप मॉस SmackDown में हैप्पी कॉर्बिन द्वारा आंद्रे द जायंट ट्रॉफी तबाह किये जाने की वजह से बिल्कुल भी खुश नहीं हैं। यह देखना रोचक होगा कि मैडकैप मॉस अगले हफ्ते वापसी के बाद सचमुच हैप्पी कॉर्बिन से बदला ले पाते हैं या नहीं।4- रिडल ने शिंस्के नाकामुरा के साथ बनाई टीमWWE@WWE.@ShinsukeN & @SuperKingofBros send a message to the @WWEUsos!#SmackDown972216.@ShinsukeN & @SuperKingofBros send a message to the @WWEUsos!#SmackDown https://t.co/dpzexdcSvxWWE SmackDown में इस हफ्ते शिंस्के नाकामुरा ने द उसोज को टैग टीम टाइटल्स मैच के चैलेंज कर दिया था। इसके बाद उन्होंने रिडल को अपना नया टैग टीम पार्टनर बताया था। इस खुलासे के बाद हुए ब्रॉल के अंत में नाकामुरा & रिडल की टीम का दबदबा देखने को मिला था और ऐसा लग रहा है कि द उसोज अब इस नई टीम के खिलाफ फिउड करने वाले हैं।रिडल ने इस ब्रॉल के बाद हुए बैकस्टेज इंटरव्यू के दौरान बताया कि उनका शिंस्के नाकामुरा के साथ टीम बनाने का आईडिया रैंडी ऑर्टन का था। चूंकि, रैंडी ऑर्टन ब्रेक पर जा चुके हैं, ऐसा लग रहा है कि रिडल और शिंस्के नाकामुरा आने वाले लंबे समय तक टीम के रूप में काम करते हुए दिखाई दे सकते हैं। यह देखना रोचक होगा कि इस टीम को द उसोज से टैग टीम टाइटल्स जीतने में सफलता मिल पाती है या नहीं।3- लूडविग काइजर ने WWE SmackDown में लड़ा पहला मैचWWE@WWEHere comes @KingRicochet!#SmackDown558129Here comes @KingRicochet!#SmackDown https://t.co/nFPoqgSH7qWWE SmackDown में लूडविग काइजर ने गंथर के साथ कई हफ्ते पहले डेब्यू किया था। डेब्यू के बाद गंथर कई मैच लड़ चुके हैं और लूडविग काइजर को इस हफ्ते SmackDown में पहला मैच लड़ने का मौका मिला। बता दें, इस मैच में लूडविग काइजर & गंथर ने ड्रू गुलक & रिकोशे की टीम का सामना किया था।इस टैग टीम मैच में लूडविग काइजर ने ही अपनी टीम को जीत दिलाई थी और इस जीत के जरिए मेन रोस्टर में उनके इन-रिंग करियर की शानदार शुरुआत हो चुकी है। इस मैच के बाद लूडविग के पार्टनर गंथर ने रिकोशे पर हमला करते हुए आईसी चैंपियनशिप हासिल करने के इरादे जाहिर कर दिए थे।2- WWE SmackDown में ड्रू मैकइंटायर की मिस्ट्री सुपरस्टार के रूप में वापसी हुई View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में इस हफ्ते ड्रू मैकइंटायर ने न्यू डे (कोफी किंग्सटन & जेवियर वुड्स) के मिस्ट्री पार्टनर के रूप में वापसी की और वापसी के बाद इन तीनों सुपरस्टार्स ने सिक्स-मैन टैग टीम मैच में शेमस, रिज हॉलैंड और बच का सामना किया। देखा जाए तो ड्रू मैकइंटायर जैसे बड़े सुपरस्टार्स की वापसी से न्यू डे को काफी मजबूती मिली थी।यही कारण है कि न्यू डे की टीम इस हफ्ते SmackDown में शेमस & टीम को हराने में कामयाब रही। यह देखना रोचक होगा कि ड्रू मैकइंटायर ने केवल इस मैच के लिए न्यू डे के साथ टीम बनाई थी या फिर वो आगे भी इस टीम के साथ काम करते हुए दिखाई देंगे। देखा जाए तो WWE द्वारा ड्रू मैकइंटायर के लिए अलग स्टोरीलाइन तैयार किये जाने की जरूरत है और इस फिउड में उन्हें काम करने से शायद ही फायदा होगा।1- रोमन रेंस की अनुपस्थिति में द उसोज ने सैमी जेन को द ब्लडलाइन में किया शामिलWWE@WWE.@SamiZayn: Honorary Uce#SmackDown @WWEUsos1240234.@SamiZayn: Honorary Uce#SmackDown @WWEUsos https://t.co/S2nqnVAMLjWWE SmackDown में सैमी जेन पिछले कुछ समय से द ब्लडलाइन के लिए काम करते हुए आ रहे हैं। बता दें, इस हफ्ते केविन ओवेंस द्वारा द ब्लडलाइन के प्रति भड़काए जाने के बाद सैमी जेन ने द उसोज से उन्हें द ब्लडलाइन में शामिल करने की मांग कर दी थी। देखा जाए तो सैमी जेन और द उसोज अलग-अलग परिवार से आते हैं।यही कारण है कि शुरुआत में द उसोज ने सैमी को द ब्लडलाइन का हिस्सा बनाने से इनकार कर दिया था। हालांकि, द उसोज इसके बाद सैमी जेन को द ब्लडलाइन में शामिल करने के लिए मान गए थे। चूंकि, सैमी जेन अब द ब्लडलाइन का हिस्सा बन चुके हैं, यह देखना रोचक होगा कि उन्हें इस चीज़ का कितना फायदा मिलने वाला है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।