WWE SmackDown का Royal Rumble 2022 से पहले आखिरी एपिसोड देखने को मिला। स्मैकडाउन (SmackDown) के इस एपिसोड के दौरान रॉयल रंबल (Royal Rumble) प्रीमियम लाइव इवेंट के लिए काफी बिल्ड-अप देखने को मिला। इसके साथ ही साशा बैंक्स (Sasha Banks) की चौंकाने वाली वापसी देखने को मिली। वहीं, ब्लू ब्रांड के इस हफ्ते के शो का अंत यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) और सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के सैगमेंट के जरिए हुआ।इसके अलावा शो में आखिरकार सोन्या डेविल vs नेओमी का फेयर मैच देखने को मिला। साथ ही, शो में दो टैग टीम मैच भी देखने को मिले थे। इस शो के दौरान Royal Rumble मैच के लिए भी कई सुपरस्टार्स के नाम सामने आए। इन सब चीज़ों के अलावा भी शो में काफी कुछ हुआ। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 बड़ी कहानियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड से सामने आईं।5- WWE SmackDown में साशा बैंक्स की वापसी देखने को मिलीWWE@WWETHE BOSS IS BACK!!!#SmackDown @SashaBanksWWE6:43 AM · Jan 29, 2022106101962THE BOSS IS BACK!!!#SmackDown @SashaBanksWWE https://t.co/kCY08BH8mZWWE SmackDown के इस हफ्ते के शो की शुरूआत में शार्लेट फ्लेयर का सैगमेंट देखने को मिला था। शार्लेट फ्लेयर के इस सैगमेंट के दौरान शायना बैजलर, नटालिया, शॉट्जी और आलिया का दखल देखने को मिला। यही नहीं, इसके बाद साशा बैंक्स ने वापसी करते हुए सभी को चौंका दिया था। वापसी के बाद साशा बैंक्स ने रिंग में आकर SmackDown विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया था।Mercedes Varnado@SashaBanksWWENeed my star to shine brighterMy name to bring it all higher. When you a boss you can’t be humble. IM BACK READY TO RUMBLE. #RoyalRumble twitter.com/WWE/status/148…WWE@WWETHE BOSS IS BACK!!!#SmackDown @SashaBanksWWE9:37 AM · Jan 29, 20225017886THE BOSS IS BACK!!!#SmackDown @SashaBanksWWE https://t.co/kCY08BH8mZNeed my star to shine brighterMy name to bring it all higher. When you a boss you can’t be humble. IM BACK READY TO RUMBLE. #RoyalRumble twitter.com/WWE/status/148…इसके बाद रिंग में ब्रॉल देखने को मिला था और इस ब्रॉल के दौरान साशा ने शार्लेट पर हमला करने के बाद उन्हें टॉप रोप से बाहर करते हुए दर्शाया कि वो Royal Rumble मैच के लिए पूरी तरह तैयार हैं। देखा जाए तो साशा बैंक्स के विमेंस रंबल मैच में शामिल होने की वजह से इस मैच को लेकर रोमांच काफी बढ़ चुका है। इसके साथ ही साशा इस साल विमेंस रंबल मैच जीतने के दावेदारों में शामिल हो चुकी हैं।