WWE SmackDown के इस हफ्ते के एपिसोड की शुरुआत ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) vs सैमी जेन (Sami Zayn) के स्टील केज मैच से हुई। वहीं, स्मैकडाउन (SmackDown) का अंत शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) और रोंडा राउजी (Ronda Rousey) के बीट द क्लॉक चैलेंज मैच के जरिए हुआ। इसके अलावा इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के शो में अगले इवेंट रेसलमेनिया बैकलैश (WrestleMania Backlash) को काफी हाइप किया गया।यही नहीं, अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) का मैच WrestleMania Backlash के लिए बुक कर दिया गया है लेकिन वो इस इवेंट में अपना टाइटल डिफेंड करते हुए नजर नहीं आएंगे। इसके अलावा रिकोशे ने शो में भारतीय सुपरस्टार शैंकी के खिलाफ मैच में अपना आईसी टाइटल डिफेंड किया। इन सब चीज़ों के अलावा भी शो में काफी कुछ देखने को मिला। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE SmackDown से सामने आईं 5 बड़ी कहानियों पर एक नजर डालते हैं।5- WWE SmackDown में रेचल रोड्रिगेज ने लड़ा अपना डेब्यू मैचWWE@WWE.@RaquelWWE has arrived on #SmackDown! 722173.@RaquelWWE has arrived on #SmackDown! 💪 https://t.co/yoJqBdPJWmWWE SmackDown में इस हफ्ते रेचल रोड्रिगेज को अपना इन-रिंग डेब्यू करने का मौका मिला और बता दें, ब्लू ब्रांड में पहले मैच में रेचल रोड्रिगेज को एक लोकल टैलेंट का सामना करने का मौका मिला। इस मैच में रेचल रोड्रिगेज ने अपने प्रतिद्वंदी पर पूरी तरह दबदबा बना रखा था।वहीं, अंत में रेचल अपने प्रतिद्वंदी को पावरबॉम्ब देकर मैच जीतने में कामयाब रही थीं। इस जीत के जरिए ही रेचल रोड्रिगेज ने मेन रोस्टर में अपने इन-रिंग करियर की शानदार शुरुआत कर ली है। यह देखना रोचक होगा कि आगे भी रेचल रोड्रिगेज का सामना किसी लोकल टैलेंट से होना है या फिर रेचल को जल्द ही ब्लू ब्रांड की किसी विमेंस सुपरस्टार के खिलाफ फिउड करने का मौका मिलेगा।4- WWE SmackDown में मैडकैप मॉस ने लिया हैप्पी कॉर्बिन से बदला View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में पिछले हफ्ते हैप्पी कॉर्बिन ने मैडकैप मॉस पर जबरदस्त हमला करने के बाद उनकी आंद्रे द जायंट ट्रॉफी चुरा ली थी। वहीं, इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में हैप्पी कॉर्बिन का सैगमेंट देखने को मिला और इस सैगमेंट के दौरान कॉर्बिन ने मॉस को भला-बुरा कहते हुए उनकी ट्रॉफी को तोड़ने की कोशिश की।जल्द ही, मैडकैप मॉस ने इस सैगमेंट में दखल देते हुए हैप्पी कॉर्बिन पर जबरदस्त हमला करते हुए उनसे अपना बदला ले लिया। इसके बाद हैप्पी कॉर्बिन किसी तरह मैडकैप मॉस से बचकर वहां से भाग निकले और मैडकैप मॉस ने आंद्रे द जायंट ट्रॉफी हासिल कर ली।3- WWE SmackDown में जिंदर महल और शैंकी के अलग होने के मिले संकेतWWE India@WWEIndia“BAS!” - @DilsherShanky to @JinderMahal #SmackDown 406“BAS!” - @DilsherShanky to @JinderMahal 😲 👀 #SmackDown https://t.co/4giEy3wnUcWWE SmackDown में इस हफ्ते शैंकी ने आईसी चैंपियनशिप मैच में रिकोशे का सामना किया। इस मैच में शैंकी ने रिकोशे को काफी टक्कर दी लेकिन अंत में वो यह मैच हार गए थे। शैंकी की इस हार की वजह से जिंदर महल उनपर गुस्सा करने लगे और इस वजह से जल्द ही शैंकी उन्हें छोड़कर वहां से चले गए।ऐसा लग रहा है कि इस सैगमेंट के जरिए जिंदर महल और शैंकी के अलग होने के संकेत दिए गए हैं। संभव है कि आने वाले समय में इन दोनों सुपरस्टार्स की टीम पूरी तरह टूटते हुए दिखाई दे सकती है और इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच फिउड की शुरुआत देखने को मिल सकती है।2- WWE SmackDown में रोंडा राउजी ने जीता बीट द क्लॉक आई क्विट चैलेंज View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में इस हफ्ते के मेन इवेंट में बीट द क्लॉक आई क्विट चैलेंज देखने को मिला। इस चैलेंज के दौरान रोंडा राउजी ने शॉट्जी का सामना किया और रोंडा ने शॉट्जी को एंकल लॉक में जकड़कर उन्हें 1 मिनट 41 सेकेंड में ही आई क्विट बोलने पर मजबूर कर दिया था। इसके बाद इस चैलेंज के दौरान शार्लेट का सामना आलिया से हुआ।शार्लेट को यह चैलेंज जीतने के लिए आलिया को 1 मिनट 41 सेकेंड से कम समय में आई क्विट कराना था। हालांकि, शार्लेट समय रहते आलिया को आई क्विट नहीं करा पाईं और इस वजह से शार्लेट यह चैलेंज हार गईं। इस जीत के जरिए रोंडा ने WrestleMania Backlash में होने जा रहे बड़े मैच से पहले शार्लेट पर बढ़त बना ली है। वहीं, यह चैलेंज हारने वाली शार्लेट ने गुस्से में आकर ड्रू गुलक पर हमला कर दिया था।1- WWE WrestleMania Backlash के लिए बड़े सिक्स-मैन टैग टीम मैच का हुआ ऐलान View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में इस हफ्ते RK-Bro और द उसोज के बीच WrestleMania Backlash में होने जा रहे टाइटल यूनिफिकेशन मैच के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग देखने को मिला। हालांकि, कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं हो पाया और रोमन ने कॉन्ट्रैक्ट ही फाड़ दिया था। इसके बाद द ब्लडलाइन और RK-Bro के बीच ब्रॉल देखने को मिला था।इस ब्रॉल में ड्रू मैकइंटायर ने आकर RK-Bro का साथ दिया और इस वजह से द ब्लडलाइन को पीछे हटना पड़ गया। इसके बाद पॉल हेमन ने एडम पीयर्स को WrestleMania Backlash में द ब्लडलाइन vs ड्रू मैकइंटायर & RK-Bro का सिक्स-मैन टैग टीम मैच बुक करने को कहा। अब अगले इवेंट के लिए इस मैच को ऑफिशियल कर दिया गया है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।