WWE SmackDown का इस हफ्ते का शो काफी रोचक साबित हुआWWE स्मैकडाउन (SmackDown) का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है और इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड के जरिए ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) की वापसी देखने को मिली। वहीं, इस हफ्ते के शो के दौरान कई दुश्मनियां आगे बढ़ते हुए देखने को मिली और इस वजह से अगले हफ्ते SmackDown के एपिसोड के लिए दो बड़े मैचों का ऐलान किया जा चुका है। यही नहीं, Day 1 पीपीवी के लिए यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) vs ब्रॉक लैसनर के मैच का ऐलान किया गया।इसके अलावा SmackDown में साशा बैंक्स vs शायना बैजलर का बेहतरीन मैच देखने को मिला। वहीं, ड्रू मैकइंटायर और जैफ हार्डी शो में एक बार फिर टैग टीम के रूप में काम करते हुए दिखाई दिए। इन सब चीजों के अलावा भी इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड के दौरान काफी कुछ देखने को मिला। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसी बड़ी कहानियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड से सामने आईं।5- WWE SmackDown में अगले हफ्ते के लिए दो बड़े मैचों का हुआ ऐलान View this post on Instagram Instagram Postअगले हफ्ते SmackDown के एपिसोड के लिए आखिरकार सोन्या डेविल vs नेओमी का मैच बुक किया जा चुका है। कई हफ्ते पहले भी सोन्या vs नेओमी का मैच बुक किया गया था। हालांकि, सोन्या ने अथॉरिटी पावर का इस्तेमाल करते हुए इस मैच को हैंडीकैप मैच में तब्दील कर दिया था और उस मैच में सोन्या ने शायना बैजलर के साथ मिलकर नेओमी को हराया था। बता दें, इस हफ्ते सोन्या और नेओमी के बीच बहस देखने को मिली थी और इस दौरान डेविल ने नेओमी को थप्पड़ भी जड़ दिया था।इसी के बाद इन दोनों के बीच मैच बुक किया गया। साथ ही, अगले हफ्ते SmackDown के लिए जैफ हार्डी vs हैप्पी कॉर्बिन का मैच भी बुक किया जा चुका है। बता दें, इस हफ्ते SmackDown में हैप्पी कॉर्बिन & मैडकैप मॉस ने जैफ हार्डी और ड्रू मैकइंटायर का काफी मजाक उड़ाया था और इसके बाद जैफ हार्डी ने मैकइंटायर के साथ वहां आकर कॉर्बिन और मैडकैप मॉस को ट्विस्ट ऑफ फेट दे दिया था।