WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड रेसलमेनिया 38 (WrestleMania 38) से पहले ब्लू ब्रांड का आखिरी एपिसोड होने जा रहा है। यह SmackDown का WrestleMania स्पेशल शो होने वाला है और इस शो के दौरान WrestleMania 38 के लिए आखिरी बार बिल्ड देखने को मिलेगा। बता दें, WWE ने इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड के लिए दो बड़े मैचों का पहले ही ऐलान कर दिया हैै।इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड में आईसी चैंपियनशिप ट्रिपल थ्रेट मैच में डिफेंड की जाने वाली है। वहीं, आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल रॉयल मैच भी शो में देखने को मिलने वाला है। इन सब चीज़ों के अलावा भी इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड के दौरान काफी कुछ देखने को मिलने वाला है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड के दौरान देखने को मिल सकती हैं।5- WWE SmackDown में रिकोशे ट्रिपल थ्रेट मैच में अपना टाइटल रिटेन कर सकते हैं View this post on Instagram Instagram PostWWE आईसी चैंपियन रिकोशे को इस हफ्ते SmackDown में ट्रिपल थ्रेट मैच में एंजल और हम्बर्टो के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करना है। बता दें, आईसी चैंपियन बनने के बाद से ही रिकोशे को लगातार 3 हार मिल चुकी है। यही नहीं, रिकोशे को एंजल & हम्बर्टो के खिलाफ टाइटल डिफेंड करना है जो कि टैग टीम हैं।इस बात की संभावना है कि ये दोनों सुपरस्टार्स मैच में रिकोशे के खिलाफ टीम के रूप में काम कर सकते हैं और यही कारण है कि रिकोशे के टाइटल हारने की संभावना बढ़ गई है। हालांकि, रिकोशे भी बेहतरीन इन-रिंग परफॉर्मर हैं और ऐसा लग रहा है कि वो अकेले ही एंजल & हम्बर्टो की टीम का सामना करते हुए मैच जीतकर सभी को चौंका सकते हैं।4- WWE सुपरस्टार शार्लेट फ्लेयर SmackDown में रोंडा राउजी पर हमला करने की कोशिश कर सकती हैं View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में पिछले हफ्ते शार्लेट फ्लेयर उपस्थित नहीं थीं लेकिन इस हफ्ते उनकी वापसी हो सकती है। बता दें, शार्लेट फ्लेयर, रोंडा राउजी के खिलाफ हुए पिछले दो ब्रॉल में उनपर भारी पड़ी थीं। शार्लेट बिल्कुल नहीं चाहेंगी कि रोंडा राउजी WrestleMania 38 में उनसे SmackDown विमेंस टाइटल जीत जाए।यही कारण है कि इस सबसे बड़े इवेंट में होने जा रहे मैच से पहले शार्लेट फ्लेयर इस हफ्ते SmackDown में एक बार फिर रोंडा राउजी पर हमला करके उन्हें कमजोर करने की कोशिश कर सकती हैं। हालांकि, इस बार शार्लेट, रोंडा पर हमला करती हैं तो इस बात की संभावना ज्यादा है कि रोंडा राउजी, शार्लेट पर भारी पड़ेंगी।3- WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर SmackDown में हैप्पी कॉर्बिन पर हमला करते हुए उनसे तलवार वापस ले सकते हैंWWE@WWEWill it be the HAPPIEST #WrestleMania of all time for @BaronCorbinWWE this Saturday?#WWERaw7:54 AM · Mar 29, 2022799183Will it be the HAPPIEST #WrestleMania of all time for @BaronCorbinWWE this Saturday?#WWERaw https://t.co/yi7FQ3xnj1WWE Raw में इस हफ्ते ड्रू मैकइंटायर की जीत के बाद हैप्पी कॉर्बिन ने उनपर जबरदस्त हमला करते हुए उन्हें धराशाई कर दिया था। यही नहीं, हैप्पी कॉर्बिन, मैकइंटायर की तलवार लेकर भी चले गए थे। यह बात तो पक्की है कि ड्रू मैकइंटायर जरूर उनपर हुए इस हमले और तलवार चुराने का हैप्पी कॉर्बिन से बदला लेना चाहेंगे। यही कारण है कि ड्रू मैकइंटायर इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड के दौरान हैप्पी कॉर्बिन पर बुरी तरह हमला करने के बाद उनसे अपना तलवार हासिल करते हुए दिखाई दे सकते हैं।हालांकि, ड्रू मैकइंटायर को हैप्पी कॉर्बिन के साथ-साथ मैडकैप मॉस का भी सामना करना पड़ सकता है। देखा जाए तो मैकइंटायर पहले भी एक साथ कई सुपरस्टार्स को हैंडल कर चुके हैं और इस बार भी मैकइंटायर को एक साथ कॉर्बिन & मॉस का सामना करने में शायद ही कोई परेशानी आएगी।2- WWE सुपरस्टार डेमियन प्रीस्ट आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल रॉयल मैच जीत सकते हैं View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में इस हफ्ते आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल रॉयल मैच देखने को मिलने वाला है। इस मैच में कुल 17 सुपरस्टार्स हिस्सा लेने वाले हैं और यूएस चैंपियन फिन बैलर & डेमियन प्रीस्ट जैसे बड़े सुपरस्टार्स भी इस मैच में कम्पीट करते हुए दिखाई देने वाले हैं।ऐसा लग रहा है कि डेमियन प्रीस्ट अपने करियर में पहली बार आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल रॉयल मैच जीतते हुए सभी को चौंका सकते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि हाल ही में यूएस चैंपियनशिप हारने की वजह से प्रीस्ट के मोमेंटम में काफी कमी आई है और इस मैच में डेमियन प्रीस्ट को जीत के लिए बुक करके कंपनी उनके खोए हुए मोमेंटम को हासिल करने में मदद कर सकती है।1- WWE SmackDown में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच ब्रॉल हो सकता है View this post on Instagram Instagram PostWWE WrestleMania 38 में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बड़े मैच से पहले इस हफ्ते SmackDown का आखिरी एपिसोड होना है। ब्लू ब्रांड के इस एपिसोड के दौरान इस बड़े मैच को बिल्ड करने का आखिरी मौका होगा और यही कारण है कि आखिरकार इस हफ्ते SmackDown में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर का आमना-सामना हो सकता है।अगर ये दोनों सुपरस्टार्स रिंग में आमने-सामने आते हैं तो इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच ना केवल जुबानी जंग देखने को मिल सकती है बल्कि इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच ब्रॉल देखने को मिल सकता है। इस ब्रॉल के दौरान ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस दोनों एक-दूसरे पर जबरदस्त हमला करते हुए बड़े मैच से पहले एक-दूसरे को कमजोर करने की कोशिश कर सकते हैं।