SmackDown: WWE SmackDown का इस हफ्ते रोमांचक एपिसोड होने की उम्मीद है। बता दें, स्मैकडाउन (SmackDown) के इस एपिसोड के जरिए जॉन सीना (John Cena) की वापसी होने जा रही है। इसके अलावा जिमी उसो (Jimmy Uso) की भी ब्लू ब्रांड के इस एपिसोड में वापसी देखने को मिलेगी।SmackDown में इस हफ्ते एक बड़ा टैग टीम मैच भी होना है। साथ ही, WWE Payback से पहले होने जा रहे ब्लू ब्रांड के इस आखिरी शो में कुछ सरप्राइज भी बुक कर सकती है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड में देखने को मिल सकती हैं।5- WWE SmackDown में रे मिस्टीरियो & सैंटोस इस्कोबार की टैग टीम मैच में हार हो सकती है View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में इस हफ्ते रे मिस्टीरियो & सैंटोस इस्कोबार का टैग टीम मैच में ऑस्टिन थ्योरी & ग्रेसन वॉलर से सामना होना है। इस फिउड के दौरान रे मिस्टीरियो & सैंटोस इस्कोबार ने अभी तक ऑस्टिन थ्योरी & ग्रेसन वॉलर पर दबदबा बना रखा है। हालांकि, ऑस्टिन थ्योरी & ग्रेसन वॉलर भी बेहतरीन सुपरस्टार्स हैं।यही नहीं, ये दोनों सुपरस्टार्स चीटिंग करने में भी काफी माहिर हैं। यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि ऑस्टिन थ्योरी & ग्रेसन वॉलर SmackDown में रे मिस्टीरियो & सैंटोस इस्कोबार को चीटिंग के जरिए हरा सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो ग्रेसन वॉलर का मेन रोस्टर में जीत का खाता खुल जाएगा।4- एलए नाइट WWE SmackDown में द मिज़ की वेशभूषा में नज़र आकर उनका मजाक उड़ा सकते हैं View this post on Instagram Instagram Postद मिज़ Raw के आखिरी एपिसोड में एलए नाइट के लुक में नज़र आए थे। इस दौरान द मिज़ ने एलए नाइट की तरह बात की थी और वो नाइट पर तंज कसते हुए भी दिखाई दिए थे। एलए नाइट उनकी बेइज्जती का जरूर द मिज़ से बदला लेना चाहेंगे।यही कारण है कि संभावना है कि एलए नाइट इस हफ्ते SmackDown में द मिज़ के वेशभूषा में नज़र आकर उनका मजाक उड़ाने की कोशिश कर सकते हैं। देखा जाए तो द मिज़ ने एलए नाइट की काफी अच्छी तरह से नकल उतारी थी। अगर एलए नाइट ब्लू ब्रांड में द मिज़ की वेशभूषा में नज़र आने वाले हैं तो यह देखना मजेदार होगा कि वो मिज़ की ठीक तरह से कॉपी कर पाते हैं या नहीं।3- WWE SmackDown में शेमस और बॉबी लैश्ले का आमना-सामना हो सकता है View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में पिछले हफ्ते स्ट्रीट प्रॉफिट्स का टैरी फंक हार्डकोर टैग टीम मैच में ब्रॉलिंग ब्रूट्स से सामना हुआ था। इस मैच के अंतिम पलों में बॉबी लैश्ले ने दखल देकर ब्रॉलिंग ब्रूट्स के बुच पर हमला कर दिया था। इसका फायदा उठाकर स्ट्रीट प्रॉफिट्स इस मुकाबले में ब्रॉलिंग ब्रूट्स को हराने में कामयाब रहे थे।देखा जाए तो शेमस को अपनी टीम ब्रॉलिंग ब्रूट्स की हार शायद ही पसंद आई होगी। चूंकि, बॉबी लैश्ले ने ब्रॉलिंग ब्रूट्स की हार में अहम भूमिका निभाई थी, इसलिए संभव है कि शेमस इस हफ्ते SmackDown में बॉबी लैश्ले का सामना करके चौंका सकते हैं। आमना-सामना होने की स्थिति में बॉबी लैश्ले और शेमस के बीच ब्रॉल भी देखने को मिल सकता है।2- WWE SmackDown में जॉन सीना के सैगमेंट में ग्रेसन वॉलर का दखल देखने को मिल सकता है View this post on Instagram Instagram Postजैसा कि हमने बताया कि जॉन सीना इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड के जरिए वापसी करने वाले हैं। रिपोर्ट्स की माने तो जॉन सीना वापसी के बाद ब्रे वायट को ट्रिब्यूट दे सकते हैं। याद दिला दें, ग्रेसन वॉलर और जॉन सीना के बीच Money in the Bank 2023 में दुश्मनी की शुरूआत हुई थी।वहीं, जॉन सीना की वापसी के ऐलान के बाद से ही ग्रेसन वॉलर उन्हें सोशल मीडिया पर लगातार टारगेट कर रहे हैं। यही कारण है कि भले ही ग्रेसन वॉलर ब्लू ब्रांड में मैच लड़ने वाले हैं लेकिन वो जॉन सीना पर तंज कसने का यह बड़ा मौका शायद ही हाथ से जाने देना चाहेंगे। इस वजह से ऐसा लग रहा है कि ग्रेसन वॉलर SmackDown में जॉन सीना के सैगमेंट में दखल देकर उनका सामना करते हुए चौंका सकते हैं।1- WWE SmackDown में जिमी उसो को एक बार फिर द ब्लडलाइन में शामिल करने की कोशिश कर सकते हैं पॉल हेमनजिमी उसो की इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड में वापसी होने वाली है। इस चीज़ का खुलासा खुद पॉल हेमन ने किया था। ऐसा लग रहा है कि जिमी उसो वापसी के बाद प्रोमो देते हुए अपने भाई जे उसो के बारे में बात कर सकते हैं। इस बात की काफी संभावना है कि जिमी उसो के इस सैगमेंट में पॉल हेमन भी दिखाई दे सकते हैं।पॉल हेमन ने हाल ही में जिमी उसो के द ब्लडलाइन में वापस लौटने का दावा किया था। इस वजह से ऐसा लग रहा है कि पॉल हेमन ब्लू ब्रांड में जिमी उसो को द ब्लडलाइन में वापस लाने की पूरी कोशिश कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो यह देखना मजेदार होगा कि जिमी उसो द ब्लडलाइन में वापस आने को लेकर क्या फैसला लेते हैं।