WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के इस हफ्ते के एपिसोड के लिए पहले ही नेओमी (Naomi) vs सोन्या डेविल (Sonya Deville) और हैप्पी कॉर्बिन (Happy Corbin) vs जैफ हार्डी (Jeff Hardy) के मैच की घोषणा की जा चुकी है। बता दें, पिछले हफ्ते ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) की वापसी देखने को मिली थी और उनका Day 1 के लिए यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) के खिलाफ मैच बुक किया जा चुका है।इसके अलावा ड्रू मैकइंटायर पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड के शो के दौरान ऑफिशियल एडम पीयर्स को खोज रहे थे और इस हफ्ते इन दोनों का आमना-सामना हो सकता है। साथ ही, सैमी पिछले हफ्ते यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में मिली हार के बाद इस हफ्ते बड़ी मांग कर सकते हैं। इसके अलावा भी इस हफ्ते के शो के दौरान कई रोचक चीज़ें देखने को मिल सकती हैं। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसी चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown में देखने को मिल सकती हैं।5- WWE SmackDown में सोन्या डेविल रेफरी की मदद से नेओमी को हरा सकती हैं View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown के इस हफ्ते के एपिसोड के लिए आखिरकार सोन्या डेविल vs नेओमी के सिंगल्स मैच की घोषणा हो चुकी है। हालांकि, कुछ महीने पहले भी सोन्या और नेओमी के बीच सिंगल्स मैच की घोषणा की गई थी लेकिन सोन्या ने अपने अथॉरिटी पावर का इस्तेमाल करके इसे हैंडीकैप मैच में बदल दिया था। उम्मीद है कि सोन्या इस हफ्ते SmackDown में होने जा रहे मैच में इस बार ऐसा कुछ नहीं करेंगी। View this post on Instagram Instagram Postयह बात तो पक्की है कि इस हफ्ते होने जा रहे मैच में नेओमी, सोन्या के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती हैं। हालांकि, सोन्या इस मैच में नेओमी को रेफरी की मदद से हराते हुए सभी को चौंका सकती हैं। बता दें, सोन्या पहले भी नेओमी को हार दिलाने के लिए रेफरी की मदद ले चुकी हैं। यह देखना रोचक होगा कि नेओमी ने इस चीज़ से बचने के लिए तैयारी कर रखी है या नहीं।