WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का इस हफ्ते का एपिसोड सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) के बिल्ड-अप के हिसाब से काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। इस हफ्ते रॉ (Raw) के एपिसोड के दौरान Survivor Series के लिए कई मैचों की घोषणा करके इस पीपीवी के बिल्ड-अप की शुरूआत की गई थी और इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के शो में पीपीवी का बिल्ड-अप जारी रह सकता है। इस वजह से शो के दौरान कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिल सकती हैं।WWE ने पहले ही इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड के लिए यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) vs किंग वुड्स (King Woods) के मैच की घोषणा कर दी है। यह बात तो पक्की है कि यह काफी शानदार मैच होने जा रहा है और इस मैच के दौरान काफी ड्रामा देखने को मिल सकता है। इन सब चीज़ों के अलावा भी इस हफ्ते SmackDown में काफी कुछ देखने को मिल सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड के दौरान देखने को मिल सकती हैं।5- WWE Survivor Series के लिए टीम SmackDown में बदलाव देखने को मिल सकता है View this post on Instagram Instagram PostWWE ने Survivor Series के लिए Raw और SmackDown की मेंस & विमेंस टीम की घोषणा कर दी है। हालांकि, इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड के दौरान टीम Raw में बदलाव देखने को मिला था, जहां बॉबी लैश्ले ने डॉमिनिक को हराते हुए इस टीम में उनकी जगह ली थी। वर्तमान समय में ब्लू ब्रांड की मेंस टीम, Raw की टीम के मुकाबले कमजोर नजर आ रही है। यही कारण है कि इस हफ्ते SmackDown में इस टीम में बदलाव देखने को मिल सकता है। View this post on Instagram Instagram Postबता दें, इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड के दौरान Raw की विमेंस टीम में कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिला था लेकिन संभव है कि इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के शो के दौरान SmackDown की विमेंस टीम में बदलाव देखने को मिल सकता है। अगर ऐसा होता है तो यह काफी चौंकाने वाला पल होगा।