WWE SmackDown का इस हफ्ते रेसलमेनिया बैकलैश (WrestleMania Backlash) के बाद पहला एपिसोड होने जा रहा है। स्मैकडाउन (SmackDown) के इस एपिसोड के जरिए ब्लू ब्रांड की तरफ से अगले प्रीमियम लाइव इवेंट हैल इन ए सैल (Hell in a Cell) 2022 के बिल्ड-अप की शुरुआत हो जाएगी। इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) भी नजर आ सकते हैं।बता दें, इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड के लिए पहले ही एक बड़े चैंपियनशिप मैच का ऐलान कर दिया गया है। इसके अलावा इस शो के दौरान कई चैंपियंस को नए चैलेंजर्स भी मिल सकते हैं। इन सब चीज़ों के अलावा भी इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में काफी कुछ देखने को मिल सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड के दौरान देखने को मिल सकती हैं।5- WWE SmackDown में शैंकी और जिंदर महल की दुश्मनी आगे बढ़ सकती हैWWE India@WWEIndia“BAS!” - @DilsherShanky to @JinderMahal #SmackDown 578“BAS!” - @DilsherShanky to @JinderMahal 😲 👀 #SmackDown https://t.co/4giEy3wnUcWWE SmackDown में दो हफ्ते पहले शैंकी के आईसी चैंपियनशिप मैच में हारने के बाद उनकी जिंदर महल के साथ बहस देखने को मिली और वो जिंदर को रिंग में छोड़कर ही चले गए थे। इस चीज़ के जरिए इन दोनों के अलग होने के संकेत दिए गए थे और पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड में WrestleMania Backlash के बिल्ड-अप की वजह से शायद इस स्टोरीलाइन को आगे नहीं बढ़ाया गया था।हालांकि, इस हफ्ते SmackDown में इन दोनों सुपरस्टार्स की दुश्मनी आगे बढ़ती हुई देखने को मिल सकती है और ये दोनों सुपरस्टार्स पूरी तरह अपनी टीम का अंत कर सकते हैं। अगर इस हफ्ते इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच दुश्मनी की शुरुआत होती है तो यह देखना रोचक होगा कि इस फिउड के दौरान इन दोनों में से कौन सा सुपरस्टार हील और कौन बेबीफेस की भूमिका निभाने वाला है।4- WWE SmackDown में शायना बैजलर और नटालिया नई विमेंस टैग टीम चैंपियंस बन सकती हैंWWE@WWEThe WWE Women's Tag Team Championship will be on the line NEXT WEEK on #SmackDown!@SashaBanksWWE @NaomiWWE @NatbyNature @QoSBaszler1357311The WWE Women's Tag Team Championship will be on the line NEXT WEEK on #SmackDown!@SashaBanksWWE @NaomiWWE @NatbyNature @QoSBaszler https://t.co/fbQLvHZLXOWWE SmackDown में इस हफ्ते साशा बैंक्स & नेओमी को शायना बैजलर & नटालिया की टीम के खिलाफ अपना विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड करना है। बता दें, पिछले हफ्ते शायना बैजलर ने साशा बैंक्स को हराया था इसलिए इस वक्त मोमेंटम शायना बैजलर की टीम के पास है।यही कारण है इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड के दौरान शायना बैजलर & नटालिया विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच में साशा बैंक्स & नेओमी को हराकर नई चैंपियंस बनते हुए सभी को चौंका सकती हैं। संभव है कि साशा बैंक्स और नेओमी विमेंस टैग टीम टाइटल्स हारने के बाद एक बार फिर सिंगल्स डिवीजन में वापस लौट सकती हैं।3- SmackDown विमेंस चैंपियन रोंडा राउजी को नया चैलेंजर मिल सकता है View this post on Instagram Instagram PostWWE WrestleMania Backlash 2022 में रोंडा राउजी ने शार्लेट फ्लेयर को हराकर SmackDown विमेंस चैंपियनशिप पर कब्जा किया था। चूंकि, शार्लेट फ्लेयर अनिश्चितकाल के लिए ब्रेक पर जा चुकी हैं इसलिए उनका नई SmackDown विमेंस चैंपियन रोंडा राउजी के साथ फिउड समाप्त हो चुका है और अब रोंडा को नए प्रतिद्वंदी की जरूरत है।चूंकि, रोंडा अपने करियर में पहली बार SmackDown विमेंस चैंपियन बनी हैं इसलिए वो इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में अपनी चैंपियनशिप जीत का जश्न मनाते हुए दिखाई दे सकती हैं। संभव है कि रोंडा राउजी के इस सेलिब्रेशन सैगमेंट के दौरान कोई विमेंस सुपरस्टार दखल देकर उन्हें चैलेंज करते हुए उनकी अगली प्रतिद्वंदी बन सकती हैं।2- WWE SmackDown में RK-Bro vs द उसोज के टाइटल यूनिफिकेशन मैच का ऐलान किया जा सकता हैWWE@WWE"@WWERomanReigns KNOWS @WWEUsos can't hold a candle to #RKBro!"@RandyOrton #WWERaw1908279"@WWERomanReigns KNOWS @WWEUsos can't hold a candle to #RKBro!"@RandyOrton #WWERaw https://t.co/l6ZjdI5MWIWWE Raw टैग टीम चैंपियंस RK-Bro ने इस हफ्ते रेड ब्रांड में रोमन रेंस पर निशाना साधा था और इसके साथ ही उन्होंने खुलासा किया था कि वो अभी भी SmackDown टैग टीम चैंपियंस द उसोज के खिलाफ टाइटल यूनिफिकेशन मैच लड़ना चाहते हैं और वो द उसोज को चैलेंज करने के लिए ब्लू ब्रांड में आने वाले हैं।यही कारण है कि इस हफ्ते RK-Bro SmackDown में आकर द उसोज को टाइटल यूनिफिकेशन मैच के लिए चैलेंज कर सकते हैं। इसके बाद Hell in a Cell 2022 इवेंट के लिए इन दोनों टीम्स के बीच टाइटल यूनिफिकेशन मैच को ऑफिशियल किया जा सकता है।1- WWE SmackDown में रोमन रेंस को चुनौती पेश कर सकते हैं ड्रू मैकइंटायर View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में आखिरकार ड्रू मैकइंटायर और रोमन रेंस के बीच दुश्मनी की शुरुआत हो चुकी है और इन दोनों सुपरस्टार्स का WrestleMania Backlash में हुए सिक्स-मैन टैग टीम मैच में आमना-सामना भी हो चुका है। ऐसा लग रहा है कि इस हफ्ते मैकइंटायर और रोमन की दुश्मनी आगे बढ़ते हुए दिखाई दे सकती है। संभव है कि ड्रू मैकइंटायर इस हफ्ते SmackDown में रोमन रेंस को चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज कर सकते हैं।हालांकि, अतीत में ऐसा कई बारत देखने को मिल चुका है कि जब रोमन रेंस को उनके टक्कर के प्रतिद्वंदी से चुनौती मिली थी तो वो उस सुपरस्टार के खिलाफ आसानी से मैच लड़ने के लिए तैयार नहीं हुए थे। यही कारण है कि यह देखना रोचक होगा कि मैकइंटायर द्वारा चुनौती दिए जाने के बाद रोमन उनके खिलाफ मैच के लिए हामी भरते हैं या नहीं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।