SmackDown: WWE SmackDown का इस हफ्ते सीजन प्रीमियर एपिसोड देखने को मिलने वाला है। स्मैकडाउन (SmackDown) के इस एपिसोड के जरिए रोमन रेंस (Roman Reigns) लंबे समय बाद वापसी करने जा रहे हैं। इसके अलावा WWE दिग्गज ट्रिपल एच (Triple H) भी शो में नज़र आने वाले हैं।यही कारण है कि SmackDown के इस एपिसोड को लेकर रोमांच काफी बढ़ चुका है। ब्लू ब्रांड का सीजन प्रीमियर होने की वजह से शो में कुछ सरप्राइज देखने को मिलने की भी उम्मीद है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड में देखने को मिल सकती हैं।5- WWE SmackDown में Iyo Sky को नया चैलेंजर मिल सकता है View this post on Instagram Instagram PostWWE Fastlane में इयो स्काई ने ट्रिपल थ्रेट मैच में शार्लेट फ्लेयर और ओस्का के खिलाफ अपना विमेंस टाइटल डिफेंड किया था। इस मुकाबले में इयो के टाइटल हारने की अटकलें लगाई जा रही थीं। ऐसा नहीं हुआ बल्कि वो इस मैच में शार्लेट को पिन करके अपना टाइटल रिटेन करने में कामयाब रहीं।इयो स्काई इससे पहले SmackDown के एक एपिसोड में ओस्का को पिन करके विमेंस टाइटल रिटेन करते हुए दिखाई दी थीं। इस वजह से संभव है कि शार्लेट & ओस्का को अब विमेंस टाइटल मैच नहीं मिलेगा। संभावना यह भी है कि कंपनी इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में WWE विमेंस चैंपियन स्काई को नया चैलेंजर देते हुए चौंका सकती है।4- प्रिटी डेडली WWE SmackDown में चीटिंग के जरिए ब्रॉलिंग ब्रूट्स को हरा सकते हैं View this post on Instagram Instagram Postप्रिटी डेडली इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड के जरिए लंबे समय बाद मैच लड़ते हुए दिखाई देंगे। एल्टन प्रिंस की इंजरी की वजह से यह टीम एक्शन से दूर थी। बता दें, ब्लू ब्रांड में प्रिटी डेडली का टैग टीम मैच में ब्रॉलिंग ब्रूट्स (बुच & रिज हॉलैंड) से सामना होने जा रहा है।ब्रॉलिंग ब्रूट्स बेहतरीन टीम है और प्रिटी डेडली का इस टीम को हराना आसान नहीं होगा। देखा जाए तो प्रिटी डेडली हील टीम है और वो मैच जीतने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। अगर SmackDown में प्रिटी डेडली को ब्रॉलिंग ब्रूट्स को हराने में मुश्किलें आती हैं तो वो चीटिंग का सहारा लेकर जीत हासिल करते हुए दिखाई दे सकते हैं।3- WWE SmackDown में Bobby Lashley vs Rey Mysterio का यूएस चैंपियनशिप मैच बुक किया जा सकता है View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown के आखिरी एपिसोड में बॉबी लैश्ले ने सिंगल्स मैच में रे मिस्टीरियो को हराया था। इसके बाद बॉबी लैश्ले & स्ट्रीट प्रॉफिट्स को Fastlane 2023 में रे मिस्टीरियो, सैंटोस इस्कोबार & कार्लिटो की टीम के खिलाफ हार मिली थी। ऐसा लग रहा है कि इस हफ्ते बॉबी और रे की टीम्स के बीच दुश्मनी आगे बढ़ते हुए देखने को मिल सकती है।चूंकि, बॉबी लैश्ले नॉन टाइटल मैच में रे मिस्टीरियो को हरा चुके हैं इसलिए संभव है कि वो इस हफ्ते रे के यूएस टाइटल को टारगेट करते हुए उन्हें चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो मिस्टीरियो शायद ही इस चैलेंज से पीछे हटेंगे और इन दोनों के बीच यूएस चैंपियनशिप मैच बुक किया जा सकता है।2- WWE SmackDown में Roman Reigns और John Cena का आमना-सामना हो सकता है View this post on Instagram Instagram Postजैसा कि हमने बताया कि रोमन रेंस की इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड के जरिए वापसी होने जा रही है। ऐसा लग रहा है कि वापसी के बाद ट्राइबल चीफ का सैगमेंट देखने को मिल सकता है। यह बात किसी से छुपी नहीं है कि जॉन सीना मौजूदा समय में ब्लडलाइन के बहुत बड़े दुश्मन बन चुके हैं।इस वजह से जॉन सीना ब्लू ब्रांड में रोमन रेंस के सैगमेंट में दखल देकर उन्हें कंफ्रंट कर सकते हैं। देखा जाए तो रोमन और सीना का आमना-सामना होते हुए देखना बेहतरीन पल होगा। इसके बाद ये दोनों दिग्गज प्रोमो देकर एक-दूसरे पर तंज कसते हुए दिखाई दे सकते हैं। यही नहीं, इस दौरान इन दोनों के बीच ब्रॉल देखने को मिल सकता है।1- WWE SmackDown में Aj Styles की वापसी हो सकती है View this post on Instagram Instagram Postकुछ हफ्ते पहले SmackDown के एक एपिसोड में ब्लडलाइन मेंबर्स सोलो सिकोआ और जिमी उसो द्वारा एजे स्टाइल्स पर जानलेवा हमला किया गया था। इस वजह से स्टाइल्स को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल ले जाना पड़ा था। इसके बाद से ही पूर्व WWE चैंपियन टीवी पर नज़र नहीं आए हैं।ब्लू ब्रांड का प्रीमियर एपिसोड होने की वजह से एजे स्टाइल्स इस हफ्ते SmackDown के जरिए चौंकाने वाली वापसी करके फैंस को सरप्राइज दे सकते हैं। वहीं, वापसी के बाद वो जिमी उसो और सोलो सिकोआ पर खतरनाक हमला करके उनसे बदला ले सकते हैं, हालांकि, ऐसा करने पर फिनॉमिनल वन WWE में रोमन रेंस के बहुत बड़े दुश्मन बन जाएंगे।