WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड काफी शानदार होने की उम्मीद है। ऐसा इसलिए है क्योंकि पिछले हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) में गंथर (Gunther), रेचल रोड्रिगेज (Rachel Rodriguez) जैसे NXT सुपरस्टार्स का मेन रोस्टर डेब्यू देखने को मिला था और यह देखना रोचक होगा कि वो इस हफ्ते शो में क्या करने वाले हैं। इसके अलावा पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड के दौरान अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) को उनका अगला प्रतिद्वंदी मिलने के संकेत मिले थे।साथ ही, पिछले हफ्ते ड्रू मैकइंटायर vs सैमी जेन और हैेप्पी कॉर्बिन vs मैडकैप मॉस जैसे फिउड्स शुरू होते हुए दिखाई दिए थे और ये फिउड्स इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड के दौरान आगे बढ़ते हुए दिखाई दे सकते हैं। इन सब चीज़ों के अलावा भी इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड में काफी कुछ देखने को मिल सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड के दौरान देखने को मिल सकती हैं।5- WWE SmackDown में हैप्पी कॉर्बिन vs मैडकैप मॉस का मैच देखने को मिल सकता हैWWE@WWEGo Rats, Happy!#SmackDown @BaronCorbinWWE @MadcapMoss6:27 AM · Apr 9, 20221144201Go Rats, Happy!#SmackDown @BaronCorbinWWE @MadcapMoss https://t.co/JHTJPSOVDbWWE SmackDown में पिछले हफ्ते हैप्पी कॉर्बिन ने मैडकैप मॉस पर हमला करते हुए उनके साथ अपनी टीम का अंत कर दिया था। इस टीम के टूटने के बाद कॉर्बिन और मॉस के बीच ब्रॉल देखने को मिला था और इस ब्रॉल के दौरान मॉस, कॉर्बिन पर भारी पड़े थे। इसी के साथ मैडकैप मॉस ने बेबीफेस टर्न ले लिया है और उनकी कॉर्बिन के साथ फिउड की शुरुआत हो चुकी है।चूंकि, हैप्पी कॉर्बिन और मैडकैप मॉस के बीच दुश्मनी की शुरुआत हो चुकी है, ये दोनों सुपरस्टार्स इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड के दौरान सिंगल्स मैच में एक-दूसरे का सामना करते हुए दिखाई दे सकते हैं। अगर यह मैच होता है तो यह देखना रोचक होगा कि इस मैच में हैप्पी कॉर्बिन और मैडकैप मॉस में से किसकी जीत होने वाली है।4- WWE SmackDown में रेचल रोड्रिगेज अपना इन-रिंग डेब्यू करती हुई दिखाई दे सकती हैं View this post on Instagram Instagram Postपूर्व WWE NXT विमेंस चैंपियन रेचल गोंजालेज ने पिछले हफ्ते SmackDown में रेचल रोड्रिगेज के रूप में अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया था। ऐसा लग रहा है कि रेचल रोड्रिगेज ब्लू ब्रांड की विमेंस डिवीजन में अपनी छाप छोड़ने के लिए पूरी तरह तैयार दिख रही हैं।चूंकि, रेचल रोड्रिगेज का SmackDown में डेब्यू हो चुका है, इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में रेचल अपना पहला मैच लड़ते हुए दिखाई दे सकती हैं। 6 फीट लंबी रेचल रोड्रिगेज वर्तमान समय में WWE की सबसे ताकतवर विमेंस सुपरस्टार्स में से एक हैं इसलिए अगर इस हफ्ते उनका इन-रिंग डेब्यू होता है तो वो आसानी से अपने प्रतिद्वंदी को हरा सकती हैं।3- RK-Bro WWE SmackDown में आकर द उसोज का बुरा हाल कर सकते हैं View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में इस हफ्ते SmackDown टैग टीम चैंपियंस द उसोज ने आकर Raw टैग टीम चैंपियंस RK-Bro को अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज कर दिया था। यही नहीं, द उसोज ने शो के अंत में RK-Bro पर हमला कर दिया था और इस चीज़ के जरिए द उसोज और RK-Bro के बीच फिउड की शुरुआत हो चुकी है।चूंकि, इस हफ्ते Raw में द उसोज द्वारा RK-Bro पर हमला किया गया था इसलिए RK-Bro अपना बदला लेने के लिए इस हफ्ते SmackDown में आकर द उसोज पर हमला करते हुए उनका बुरा हाल कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो यह देखना रोचक होगा कि रोमन रेंस, द उसोज को RK-Bro के हमले से बचाने के लिए आते हैं या नहीं।2- WWE SmackDown में जिंदर महल नए आईसी चैंपियन बन सकते हैंWWE@WWEThe #ICTitle is on the line NEXT WEEK on #SmackDown!@KingRicochet @JinderMahal7:19 AM · Apr 9, 20223783416The #ICTitle is on the line NEXT WEEK on #SmackDown!@KingRicochet @JinderMahal https://t.co/yktUzZ6acbWWE SmackDown में इस हफ्ते जिंदर महल को काफी लंबे समय बाद बड़ा मौका मिलने जा रहा है और बता दें, जिंदर महल इस हफ्ते आईसी चैंपियनशिप मैच में रिकोशे का सामना करते हुए दिखाई देंगे। जिंदर महल इस मैच में रिकोशे को हराकर अपने करियर में पहली बार आईसी चैंपियन बनना चाहेंगे।वैसे भी, जिंदर महल, रिकोशे के मुकाबले काफी ताकतवर सुपरस्टार हैं और यही नहीं, मैच के दौरान जिंदर महल की मदद करने के लिए शैंकी रिंगसाइड पर मौजूद रह सकते हैं। यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि इस हफ्ते SmackDown में जिंदर महल, रिकोशे को हराते हुए नए आईसी चैंपियन बनकर सभी को चौंका सकते हैं।1- WWE सुपरस्टार शिंस्के नाकामुरा SmackDown में रोमन रेंस को मैच के लिए चैलेंज कर सकते हैं View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में पिछले हफ्ते शिंस्के नाकामुरा ने रोमन रेंस के सैगमेंट में दखल दिया था और इस सैगमेंट के दौरान द उसोज ने नाकामुरा पर हमला करते हुए उन्हें धराशाई कर दिया था। इससे पहले द उसोज की वजह से नाकामुरा के टैग टीम पार्टनर रिक बूग्स चोटिल हो गए थे और ऐसा लग रहा है कि नाकामुरा, द ब्लडलाइन से इस चीज़ का बदला लेना चाहते हैं।पिछले हफ्ते भी रोमन रेंस ने एक तरह से रिक बूग्स का जिक्र करके शिंस्के नाकामुरा पर तंज कसा था। ऐसा लग रहा है कि पिछले हफ्ते SmackDown में हुए इस सैगमेंट के जरिए रोमन रेंस और शिंस्के नाकामुरा के बीच फिउड की शुरुआत हो चुकी है। यही कारण है कि इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में शिंस्के नाकामुरा, रोमन रेंस को मैच के लिए चैलेंज करते हुए सभी को चौंका सकते हैं।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!