WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का इस हफ्ते का एपिसोड काफी शानदार साबित हो सकता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि इस हफ्ते यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) की वापसी होने जा रही है और उनकी वापसी से शो में कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिल सकती है। बता दें, पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड में सैमी जेन (Sami Zayn) पर ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने बुरी तरह हमला करते हुए उनकी बुरी हालत कर दी थी। यही कारण है कि यह देखना रोचक होगा कि सैमी इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड के दौरान क्या करने वाले हैं।इसके अलावा पिछले हफ्ते SmackDown में शार्लेट फ्लेयर ने मैच में टोनी स्टॉर्म की हालत खराब कर दी थी और टोनी इस हफ्ते के शो के दौरान इस चीज़ का बदला लेना चाहेंगी। बता दें, SmackDown के आखिरी शो के दौरान हैप्पी कॉर्बिन & मैडकैप मॉस ने ड्रू मैकइंटायर की तलवार छिपा दी थी और मैकइंटायर इस हफ्ते के शो के दौरान अपनी तलवार खोजते हुए नजर आ सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड के दौरान देखने को मिल सकती हैं।5- WWE SmackDown में ड्रू मैकइंटायर उनकी तलवार चुराने के लिए हैप्पी कॉर्बिन और मैडकैप मॉस पर जबरदस्त हमला कर सकते हैं View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में पिछले हफ्ते एडम पीयर्स के कहने पर मैकइंटायर अपनी तलवार को वहीं डेस्क में प्लांट करके चले गए थे। हालांकि, इसके बाद हैप्पी कॉर्बिन और मैडकैप मॉस ने डेस्क सहित तलवार को वहां से गायब कर दिया था। इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के शो के दौरान मैकइंटायर अपनी तलवार की खोज करते हुए दिखाई दे सकते हैं।WWE@WWEWhat are Happy Corbin and Madcap Moss up to?#SmackDown @BaronCorbinWWE @riddickMoss7:21 AM · Dec 11, 2021866185What are Happy Corbin and Madcap Moss up to?#SmackDown @BaronCorbinWWE @riddickMoss https://t.co/lPcpD0XBJoअगर मैकइंटायर अपनी तलवार की खोज करते हैं तो वो सबसे पहले पीयर्स के पास जा सकते हैं क्योंकि वो पीयर्स के पास ही तलवार छोड़कर गाए थे। मैकइंटायर को अगर किसी तरह पता चल जाता है कि उनकी तलवार कॉर्बिन & मॉस ने चुराई है तो वो उन दोनों सुपरस्टार्स पर जबरदस्त हमला करते हुए उनसे अपनी तलवार वापस ले सकते हैं।