SmackDown: WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड काफी धमाकेदार होने की उम्मीद है। ऐसा इसलिए है क्योंकि स्मैकडाउन (SmackDown) के इस एपिसोड के जरिए रोमन रेंस (Roman Reigns) की वापसी होने जा रही है। यही नहीं, ब्लू ब्रांड के इस एपिसोड के दौरान दो बड़े टाइटल मैच भी होने जा रहे हैं।बता दें, क्रिएटिव टीम के एक प्रमुख मेंबर ने इस हफ्ते SmackDown में कुछ बड़ा होने के संकेत दिए हैं। इस वजह से ऐसा लग रहा है कि शो में बवाल मचने वाला है और फैंस को कुछ सरप्राइज देखने को मिल सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड के दौरान देखने को मिल सकती हैं।5- न्यू डे WWE SmackDown में NXT टैग टीम चैंपियनशिप के साथ नज़र आ सकते हैं View this post on Instagram Instagram Postन्यू डे NXT Deadline में प्रिटी डेडली को हराकर नए NXT टैग टीम चैंपियंस बने थे। टैग टीम चैंपियंस बनने के बाद न्यू डे इस हफ्ते NXT में नज़र आए थे। इस शो में आने के बाद न्यू डे ने जॉस ब्रिग्स & ब्रूक्स जेनसेन के खिलाफ मैच सेटअप किया था।देखा जाए तो न्यू डे NXT में जाने से पहले SmackDown का हिस्सा हुआ करते थे। यही कारण है कि संभव है कि न्यू डे की टीम NXT टैग टीम चैंपियनशिप के साथ इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में नज़र आते हुए सभी को चौंका सकती है। अगर न्यू डे इस हफ्ते SmackDown में नज़र आते हैं तो वो अपनी चैंपियनशिप जीत का सेलिब्रेशन करते हुए दिखाई दे सकते हैं।4- ब्रॉन स्ट्रोमैन मैच लड़ते हुए दिखाई दे सकते हैं View this post on Instagram Instagram Postब्रॉन स्ट्रोमैन 25 नवंबर 2022 को SmackDown के एपिसोड के दौरान रिकोशे के खिलाफ मिली हार के बाद से ही WWE टेलीविजन पर मैच लड़ते हुए दिखाई नहीं दिए हैं। हालांकि, इस दौरान स्ट्रोमैन कई लाइव इवेंट्स में मैच लड़ चुके हैं। देखा जाए तो मॉन्स्टर ऑफ मॉन्स्टर्स को टेलीविजन पर मैच लड़े हुए कई हफ्ते बीत चुके हैं।यही कारण है कि संभव है कि WWE इस हफ्ते ब्रॉन स्ट्रोमैन का मैच कराते हुए चौंका सकती है। वैसे भी, रिकोशे के खिलाफ हार के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन के मोमेंटम में काफी कमी आई है। ब्रॉन स्ट्रोमैन लगातार कई मैच जीतकर ही इस खोए हुए मोमेंटम को हासिल कर सकते हैं।3- लिव मॉर्गन & टेगन नॉक्स को शेना बैज़लर & रोंडा राउजी की वजह से विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच में हार का सामना करना पड़ सकता है View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में इस हफ्ते लिव मॉर्गन & टेगन नॉक्स की टीम को विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच में डैमेज कंट्रोल का सामना करना है। देखा जाए तो लिव मॉर्गन & टेगन नॉक्स ने अभी तक टीम के रूप में काफी शानदार काम किया है और यह टीम ब्लू ब्रांड में डैमेज कंट्रोल को हराकर विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप जीतने की बड़ी दावेदार लग रही हैं।हालांकि, शेना बैज़लर & रोंडा राउजी मौजूदा समय में लिव मॉर्गन & टेगन नॉक्स की दुश्मन बनी हुई हैं। यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि शेना बैज़लर & रोंडा राउजी इस हफ्ते SmackDown में विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच में दखल देकर लिव मॉर्गन & टेगन नॉक्स की हार का कारण बन सकती हैं।2- WWE SmackDown में गुंथर द्वारा रिकोशे को हराने के लिए अपने साथियों की मदद लेनी पड़ सकती है View this post on Instagram Instagram Postरिकोशे को इस हफ्ते SmackDown में गुंथर के खिलाफ आईसी चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिलने वाला है। बता दें, गुंथर ने कई महीने पहले रिकोशे को हराकर ही अपने आईसी चैंपियनशिप रन की शुरूआत की थी। यही कारण है कि रिकोशे इस हफ्ते SmackDown में गुंथर को हराकर उनसे अपना बदला लेना चाहेंगे।बता दें, रिकोशे को पिछले कुछ समय में काफी स्ट्रॉन्ग बुकिंग दी गई है और रिकोशे पिछले महीने ब्रॉन स्ट्रोमैन को भी हराते हुए दिखाई दिए थे। यही कारण है कि ऐसा लग रहा है रिकोशे आईसी चैंपियनशिप मैच में गुंथर को कड़ी टक्कर दे सकते हैं। इस स्थिति में गुंथर अपने साथियों की मदद से रिकोशे को हराते हुए अपना आईसी टाइटल रन जारी रख सकते हैं।1- रोमन रेंस SmackDown में सैमी ज़ेन का नाम बदलकर सैमी उसो कर सकते हैं View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में इस हफ्ते रोमन रेंस की वापसी होने जा रही है। याद दिला दें, पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड में जे उसो ने सैमी ज़ेन को उनके लुक में बदलाव करने के लिए कहा था। यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि रोमन रेंस वापसी के बाद सैमी ज़ेन के साथ कुछ बड़ा कर सकते हैं।देखा जाए तो सैमी ज़ेन द ब्लडलाइन के प्रति अपनी वफादारी साबित कर चुके हैं और यही कारण है कि इस हफ्ते उन्हें अपनी वफादारी का ईनाम मिल सकता है। संभव है कि रोमन रेंस वापसी के बाद सैमी जेन का नाम बदलकर सैमी उसो रखकर पूरी तरह अपने परिवार का हिस्सा बनाते हुए सभी को चौंका सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।