SmackDown: WWE SmackDown के इस हफ्ते के एपिसोड के लिए पहले ही एक बहुत बड़े मैच का ऐलान कर दिया गया है। ऐसा लग रहा है कि रोमन रेंस (Roman Reigns) के भाई सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) स्मैकडाउन (SmackDown) में नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप के साथ नजर आ सकते हैं। वहीं, यह देखना रोचक होगा कि शो में ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) का अगला कदम क्या होगा।इसके अलावा इस हफ्ते SmackDown में कई दुश्मनियां आगे बढ़ते हुए देखने को मिल सकती हैं। इसके साथ ही अगले इवेंट Extreme Rules 2022 के लिए कुछ मैचों का ऐलान किए जाने की भी संभावना है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड के दौरान देखने को मिल सकती हैं।5- लोस लोथारियस SmackDown में द उसोज के नए चैलेंजर बन सकते हैं View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में इस हफ्ते स्ट्रीट प्रॉफिट्स vs न्यू डे vs लोस लोथारियस vs अल्फा अकादमी का फैटल 4 वे टैग टीम मैच देखने को मिलने वाला है। इस मैच के विजेता को द उसोज के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिलेगा। इस मैच में शामिल स्ट्रीट प्रॉफिट्स, न्यू डे और अल्फा अकादमी पहले भी टैग टीम चैंपियंस रह चुके हैं।हालांकि, लोस लोथारियस को अभी तक टैग टीम चैंपियंस बनने का मौका नहीं मिल पाया है। यही कारण है कि WWE इस मैच में लोस लोथारियस को जीत के लिए बुक करके सभी को चौंका सकती है। अगर ऐसा होता है तो लोस लोथारियस के पास द उसोज को हराकर नया टैग टीम चैंपियंस बनने का मौका होगा।4- शेमस SmackDown में गुंथर को आईसी चैंपियनशिप रीमैच के लिए चैलेंज कर सकते हैं View this post on Instagram Instagram PostWWE Clash at the Castle में गुंथर ने शेमस को हराकर अपनी आईसी चैंपियनशिप रिटेन की थी। इसके बाद पिछले हफ्ते SmackDown में इन दोनों सुपरस्टार्स का सिक्स-मैन टैग टीम मैच में आमना-सामना हुआ था। ऐसा लग रहा है कि अभी भी शेमस और गुंथर का फिउड जारी रहने वाला है।वैसे भी, शेमस का अभी तक आईसी चैंपियन बनने का सपना पूरा नहीं हो पाया है। यही कारण है कि शेमस इस हफ्ते SmackDown में गुंथर के खिलाफ आईसी चैंपियनशिप रीमैच की मांग कर सकते हैं। हालांकि, यह देखना रोचक होगा कि गुंथर एक बार फिर शेमस के खिलाफ अपनी आईसी चैंपियनशिप डिफेंड करने के लिए तैयार होते हैं या नहीं।3- Extreme Rules के लिए ड्रू मैकइंटायर vs कैरियन क्रॉस मैच का ऐलान हो सकता है View this post on Instagram Instagram PostWWE SnackDown के आखिरी एपिसोड के अंत में कैरियन क्रॉस द्वारा ड्रू मैकइंटायर पर हमला होते हुए देखने को मिला था। इससे पहले क्रॉस ने WWE में इस साल वापसी के बाद भी मैकइंटायर पर हमला किया था। यह बात तो पक्की है कि ड्रू मैकइंटायर इस चीज़ का बदला लेना चाहेंगे।यही कारण है कि इस हफ्ते SmackDown में ड्रू मैकइंटायर का खतरनाक रूप देखने को मिल सकता है और वो कैरियन क्रॉस पर हमला करने की कोशिश कर सकते हैं। इस वजह से इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त फाइट देखने को मिल सकती है। संभव है कि इसके बाद Extreme Rules के लिए ड्रू मैकइंटायर vs कैरियन क्रॉस मैच का ऐलान किया जा सकता है।2- WWE SmackDown में ब्रॉन स्ट्रोमैन की नई दुश्मनी की शुरूआत हो सकती है View this post on Instagram Instagram PostWWE में ब्रॉक लैसनर को वापसी किए हुए एक हफ्ते से ज्यादा समय बीत चुका है और वापसी के बाद वो Raw & SmackDown में नजर आ चुके हैं। ऐसा लग रहा है कि पिछले हफ्ते SmackDown में नजर आकर ब्रॉन स्ट्रोमैन पूरी तरह ब्लू ब्रांड का हिस्सा बन गए थे। यही कारण है कि इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में ब्रॉन स्ट्रोमैन की वापसी के बाद उनके पहले सिंगल्स फिउड की शुरूआत होते हुए देखने को मिल सकती है।यह देखना रोचक होगा कि WWE किस सुपरस्टार के खिलाफ ब्रॉन स्ट्रोमैन का पहला सिंगल्स फिउड कराने का फैसला करती है। देखा जाए तो ब्लू ब्रांड में ब्रॉन स्ट्रोमैन के टक्कर के सुपरस्टार्स की संख्या काफी कम है। यही कारण है कि कंपनी के लिए ब्रॉन स्ट्रोमैन के प्रतिद्वंदी का चुनाव करना आसान नहीं होगा।1- WWE SmackDown में रोमन रेंस एक बार फिर नजर नहीं आ सकते हैं View this post on Instagram Instagram PostWWE Clash at the Castle में बड़ी जीत के बाद भी रोमन रेंस SmackDown के आखिरी एपिसोड में नजर नहीं आए थे। ऐसा लग रहा है कि वो इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में भी नजर नहीं आएंगे। ऐसा इसलिए है क्योंकि रोमन रेंस के अगले इवेंट Extreme Rules में मैच नहीं लड़ने की खबर है।इस वजह से उनके Extreme Rules के बिल्ड-अप के दौरान ब्लू ब्रांड में नजर आने का मतलब नहीं बनता है। वैसे भी, उनके हालिया दुश्मन ड्रू मैकइंटायर इस वक्त कैरियन क्रॉस के साथ फिउड में बिजी हो चुके हैं। यह देखना रोचक होगा कि रोमन रेंस की अनुपस्थिति में बाकी द ब्लडलाइन मेंबर्स द उसोज, सैमी जेन और सोलो सिकोआ शो में क्या करने वाले हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।