SmackDown: WWE का इस हफ्ते एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) 2023 से पहले स्मैकडाउन (SnackDown) का आखिरी एपिसोड देखने को मिलेगा। WWE SmackDown के इस एपिसोड के जरिए Elimination Chamber के बिल्ड-अप का बेहतरीन तरीके से अंत करना चाहेगी। इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में रोमन रेंस (Roman Reigns) vs सैमी ज़ेन (Sami Zayn) मैच को आखिरी बार हाइप किया जाएगा।बता दें, WWE SmackDown के इस एपिसोड के लिए पहले ही कई बड़े मैचों का ऐलान कर चुकी है। यही कारण है कि इस हफ्ते ब्लू ब्रांड का धमाकेदार शो देखने को मिल सकता है। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसी चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड के दौरान देखने को मिल सकती हैं।5- WWE SmackDown में नटालिया टैग टीम मैच में अपनी टीम को जीत दिला सकती हैंDan Niles@DanNilesWrestleGotta love having Natalya back #SmackDown72Gotta love having Natalya back 🔥🔥🔥❤#SmackDown https://t.co/AyBFd3mZktWWE SmackDown के इस हफ्ते के एपिसोड के लिए नटालिया & शॉट्जी vs रोंडा राउज़ी & शेना बैज़लर के टैग टीम मैच का ऐलान किया जा चुका है। देखा जाए तो नटालिया & शॉट्ज़ी के मुकाबले रोंडा राउजी & शेना बैज़लर बेहतर टैग टीम हैं। हालांकि, यह मैच नटालिया के होमटाउन मॉन्ट्रियल में होना है।यही कारण है कि WWE इस मैच में नटालिया को बेहतरीन बुकिंग दे सकती है। इस स्थिति में नटालिया इस टैग टीम मैच में अपनी टीम को जीत दिलाते हुए सभी को चौंका सकती है। देखा जाए तो नटालिया को इस जीत से विमेंस Elimination Chamber मैच से पहले काफी मोमेंटम मिलेगा।4- WWE SmackDown में मैच के बाद ड्रू मैकइंटायर & शेमस अपने टैग टीम के अंत होने का ऐलान कर सकते हैं View this post on Instagram Instagram Postड्रू मैकइंटायर & शेमस लंबे समय से टैग टीम के रूप में काम कर रहे हैं और ये दोनों सुपरस्टार्स साथ मिलकर कई मैच भी लड़ चुके हैं। अब इस हफ्ते SmackDown में ड्रू मैकइंटायर & शेमस को टैग टीम मैच में वाइकिंग रेडर्स का सामना करना है। इस बात की काफी संभावना है कि ड्रू मैकइंटायर & शेमस इस मैच में वाइकिंग रेडर्स को हराने में कामयाब रहेंगे।चूंकि, ड्रू मैकइंटायर & शेमस लंबे समय से टैग टीम के रूप में काम कर रहे हैं। यही कारण है कि संभव है कि ये दोनों सुपरस्टार्स मैच के बाद अपनी टीम के अंत होने का ऐलान कर सकते हैं। रिपोर्ट्स की माने तो ड्रू मैकइंटायर और शेमस WrestleMania 39 में गुंथर के खिलाफ आईसी चैंपियनशिप मैच का हिस्सा हो सकते हैं। यह मैच तभी संभव हो पाएगा अगर मैकइंटायर & शेमस सिंगल्स डिवीजन में वापस लौटते हैं।3- कुछ Raw सुपरस्टार्स Elimination Chamber इवेंट को हाइप करने के लिए SmackDown में दिखाई दे सकते हैं View this post on Instagram Instagram Postजैसा कि हमने बताया कि इस हफ्ते SmackDown में Elimination Chamber 2023 इवेंट को आखिरी बार हाइप किया जाएगा। WWE इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड के जरिए इस इवेंट को हाइप करने में शायद ही कोई कसर छोड़ना चाहेगी। यही कारण है कि WWE कुछ Raw सुपरस्टार्स को ब्लू ब्रांड के इस एपिसोड का हिस्सा बना सकती है।अगर ऐसा होता है तो इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड का रोमांच काफी बढ़ जाएगा। बता दें, विमेंस Elimination Chamber मैच में 3 Raw और 3 SmackDown सुपरस्टार्स हिस्सा लेने वाले हैं। ऐसा लग रहा है कि इस मैच में शामिल Raw सुपरस्टार्स ओस्का, कार्मेला और निकी क्रॉस इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में नज़र आ सकती हैं।2- गुंथर को मैडकैप मॉस को हराने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ सकता है 𝓘𝓿𝓪𝓷.@IvanGFX_NEXT WEEK! Madcap Moss vs Gunther for the Intercontinental Championship!#SmackDown162NEXT WEEK! Madcap Moss vs Gunther for the Intercontinental Championship!#SmackDown https://t.co/IEkUdmTJznमैडकैप मॉस ने पिछले हफ्ते SmackDown में फेटल फोर वे मैच जीतकर आईसी चैंपियनशिप मैच में जगह बनाई थी। अब मैडकैप मॉस को इस हफ्ते गुंथर के खिलाफ आईसी चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिलेगा। कई लोग इस मैच में गुंथर के आसान जीत की अटकलें लगा रहे हैं।हालांकि, मैडकैप मॉस भी ताकतवर सुपरस्टार हैं और वो मैच के दौरान गुंथर को कड़ी टक्कर दे सकते हैं। यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि इस मैच के दौरान गुंथर के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं और उन्हें काफी संघर्ष करने के बाद मैडकैप मॉस को हराने में कामयाबी मिल सकती है।1- WWE SmackDown में सैमी ज़ेन द्वारा रोमन रेंस पर खतरनाक अटैक हो सकता है WrestlingWorldCC@WrestlingWCCRoman Reigns reacts to Cody Rhodes and Sami Zayn’s moment together on Raw 3819314Roman Reigns reacts to Cody Rhodes and Sami Zayn’s moment together on Raw 👀 https://t.co/55wxcmUFYTजैसा कि हमने बताया कि इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड का आयोजन मॉन्ट्रियल, कनाडा में होना है। बता दें, मॉन्ट्रियल सैमी ज़ेन का भी होमटाउन है। Elimination Chamber में होने जा रहे बड़े मैच से पहले इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में सैमी ज़ेन और रोमन रेंस का आमना-सामना होने की उम्मीद है।देखा जाए तो WWE होमटाउन क्राउड के सामने सैमी ज़ेन को शायद ही कमजोर दिखाना चाहेगी। यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि सैमी ज़ेन इस हफ्ते SmackDown में रोमन रेंस पर खतरनाक हमला करते हुए उनका बुरा हाल कर सकते हैं। इस चीज़ के जरिए सैमी ज़ेन Elimination Chamber इवेंट में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में अपनी जीत का दावा ठोक सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।