WWE SmackDown: 5 चौंकाने वाली चीज़ें जो इस हफ्ते स्मैकडाउन में देखने को मिल सकती हैं 

WWE SmackDown के इस हफ्ते के एपिसोड के दौरान कुछ चौंकाने वाली चीज़ें देखने को मिल सकती हैं
WWE SmackDown के इस हफ्ते के एपिसोड के दौरान कुछ चौंकाने वाली चीज़ें देखने को मिल सकती हैं

WWE SmackDown के इस हफ्ते के एपिसोड के लिए पहले ही रोमांच काफी ज्यादा बढ़ चुका है। ऐसा इसलिए है क्योंकि स्मैकडाउन (SmackDown) के इस एपिसोड के लिए यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) और ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के बड़े सैगमेंट का ऐलान कर दिया गया है। याद दिला दें, पिछले हफ्ते रोंडा राउजी (Ronda Rousey) और शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) के बीच जबरदस्त ब्रॉल देखने को मिला था।

यह देखना रोचक होगा कि इस ब्रॉल के बाद ये दोनों सुपरस्टार्स इस हफ्ते क्या करने वाले हैं। इसके अलावा पिछले हफ्ते बूच का मेन रोस्टर डेब्यू देखने मिला था और इस बात पर सभी की निगाहें होंगी कि इस हफ्ते उनका किस तरह इस्तेमाल किया जाने वाला है। साथ ही यह देखना रोचक होगा कि शो में आईसी चैंपियन रिकोशे को अगला चैलेंजर मिलता है या नहीं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड के दौरान देखने को मिल सकती हैं।

5- WWE SmackDown में जेवियर वुड्स की वापसी हो सकती है

WWE सुपरस्टार जेवियर वुड्स लंबे वक्त से चोटिल होने की वजह से एक्शन से दूर थे और उन्होंने अपना आखिरी मैच जनवरी 2022 में SmackDown के एक एपिसोड के दौरान लड़ा था। हालांकि, हाल ही में एक लाइव इवेंट के दौरान उनकी वापसी देखने को मिली थी जहां वो मैच लड़ते हुए दिखाई दिए थे।

चूंकि, जेवियर वुड्स पूरी तरह फिट हो चुके हैं इसलिए वो इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड के दौरान वापसी करते हुए दिखाई दे सकते हैं। बता दें, जेवियर के साथी बिग ई पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड में चोटिल हो गए थे। अगर इस हफ्ते जेवियर वापसी करते हैं तो वो कोफी किंग्सटन के साथ मिलकर शेमस & टीम के साथ फिउड जारी रख सकते हैं।

4- WWE सुपरस्टार बूच SmackDown में अपना इन-रिंग डेब्यू कर सकते हैं

WWE सुपरस्टार बूच ने पिछले हफ्ते SmackDown के जरिए अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया था। बता दें, बूच को NXT में पीट डन के नाम से जाना जाता था और पिछले हफ्ते डेब्यू के बाद उन्होंने शेमस की टीम जॉइन की थी। चूंकि, बूच का डेब्यू हो चुका है, इस हफ्ते वो अपना पहला मैच लड़ते हुए दिखाई दे सकते हैं।

बता दें, बूच ने पिछले हफ्ते शेमस & रिज हॉलैंड की टैग टीम मैच में जीत के बाद कोफी किंग्सटन पर जबरदस्त हमला कर दिया था। यही कारण है कि संभावना है कि बूच इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड के दौरान कोफी किंग्सटन के खिलाफ मैच में अपना इन-रिंग डेब्यू कर सकते हैं।

3- WWE SmackDown में WrestleMania 38 के लिए आईसी चैंपियनशिप मैच का ऐलान किया जा सकता है

WWE SmackDown में पिछले हफ्ते रिकोशे ने सैमी जेन को हराकर अपना आईसी टाइटल रिटेन करते हुए उनके साथ फिउड समाप्त किया था। यही कारण है कि इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड के दौरान आईसी चैंपियन रिकोशे को नया चैलेंजर मिल सकता है।

चूंकि, WrestleMania 38 के लिए काफी कम समय रह गया है इसलिए संभावना यह भी है कि कंपनी इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड के दौरान WrestleMania 38 के लिए आईसी चैंपियनशिप मैच का ऐलान करके सभी को चौंका सकती है। हालांकि, यह देखना रोचक होगा कि WWE किस सुपरस्टार को रिकोशे के आईसी चैंपियनशिप के अगले चैलेंजर के रूप में सामने लाने वाली है।

2- WWE SmackDown में शार्लेट फ्लेयर से बदला ले सकती हैं रोंडा राउजी

WWE SmackDown के पिछले हफ्ते के शो के अंत में रोंडा राउजी और शार्लेट फ्लेयर के बीच जबरदस्त ब्रॉल देखने को मिला था। इस ब्रॉल के दौरान शार्लेट, रोंडा पर भारी पड़ी थीं और उन्होंने रोंडा राउजी की हालत खराब कर दी थी। रोंडा जरूर उनपर हुए इस हमले का शार्लेट से बदला लेना चाहेंगी।

यही कारण है कि इस हफ्ते SmackDown में रोंडा, शार्लेट फ्लेयर पर जबरदस्त हमला करके उनसे अपना बदला ले सकती हैं। देखा जाए तो रोंडा और शार्लेट के बीच जिस तरह की हिंसक झड़प देखने को मिल रही है, संभव यह भी है कि इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में रोंडा राउजी vs शार्लेट फ्लेयर के WrestleMania 38 में होने जा रहे मैच में कोई खतरनाक शर्त जोड़ी जा सकती है।

1- WWE SmackDown में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच जबरदस्त ब्रॉल हो सकता है

WWE SmackDown में पिछले हफ्ते ही ऐलान कर दिया गया था कि इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर का आमना-सामना होते हुए देखने को मिलेगा। याद दिला दें, MSG में रोमन ने ब्रॉक पर खतरनाक हमला करते हुए उन्हें लहूलुहान कर दिया था। पिछले हफ्ते SmackDown में रोमन के अनुपस्थित रहने की वजह से ब्रॉक उनसे अपना बदला नहीं ले पाए थे। हालांकि, इस हफ्ते ब्रॉक लैसनर के पास रोमन रेंस से बदला लेने का शानदार मौका होगा।

यही कारण है कि इस हफ्ते ब्रॉक, रोमन पर हमला करते हुए दिखाई दे सकते हैं और अगर ऐसा होता है तो रोमन भी खुद को बचाने के लिए ब्रॉक पर अटैक कर सकते हैं। इस वजह से ब्लू ब्रांड में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त ब्रॉल देखने को मिल सकता है। संभव है कि इस दौरान द उसोज भी ब्रॉक लैसनर पर अटैक करते हुए दिखाई दे सकते हैं और यह देखना रोचक होगा कि द उसोज के इस ब्रॉल में शामिल होने पर ब्रॉक, रोमन से उन्हें लहूलुहान करने का बदला ले पाते हैं या नहीं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now