WWE SmackDown: 5 चौंकाने वाली चीज़ें जो इस हफ्ते स्मैकडाउन में देखने को मिल सकती हैं 

WWE SmackDown में इस हफ्ते कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिल सकती हैं
WWE SmackDown में इस हफ्ते कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिल सकती हैं

SmackDown: WWE SmackDown का इस हफ्ते रॉयल रंबल (Royal Rumble) के बाद पहला एपिसोड देखने को मिलने वाला है। स्मैकडाउन (SmackDown) के इस एपिसोड में रोमन रेंस (Roman Reigns) के रोड टू WrestleMania 40 जर्नी की शुरूआत होने वाली है। इसके अलावा कोडी रोड्स (Cody Rhodes) भी इस शो का हिस्सा बनने वाले हैं।

यूएस चैंपियन लोगन पॉल के इस हफ्ते SmackDown में मौजूद रहने की खबर है। उम्मीद है कि इस शो में कुछ सरप्राइज भी देखने को मिलेंगे। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड में देखने को मिल सकती हैं।

5- WWE SmackDown में Jade Cargill और Bianca Belair के बीच फिउड की शुरूआत हो सकती है

जेड कार्गिल ने विमेंस Royal Rumble 2024 मैच के जरिए WWE में अपना इन-रिंग डेब्यू किया था। इस मुकाबले के दौरान जेड का बियांका ब्लेयर के साथ आमना-सामना देखने को मिला था। बता दें, कार्गिल के WWE जॉइन करने के बाद से ही उनके ब्लेयर के खिलाफ फिउड कराने की मांग उठने लगी है।

यही कारण है कि WWE इस हफ्ते SmackDown में जेड कार्गिल और बियांका ब्लेयर के बीच फिउड की शुरूआत करते हुए चौंका सकती है। देखा जाए तो कार्गिल vs ब्लेयर का यह ड्रीम मैच कराने के लिए WrestleMania 40 सबसे बेहतरीन जगह होगी। WWE के पास इस हाई-प्रोफाइल मैच को बिल्ड करने के लिए पर्याप्त समय भी बचा हुआ है।

4- WWE SmackDown में फाइनल टेस्टामेंट के किसी मेंबर का मैच हो सकता है

कैरियन क्रॉस ने कई हफ्ते पहले SmackDown में ऑथर्स ऑफ पेन के साथ मिलकर फाइनल टेस्टामेंट नाम का फैक्शन तैयार किया था। इसके बाद से ही इस फैक्शन का बॉबी लैश्ले & स्ट्रीट प्रॉफिट्स के साथ फिउड जारी है। यही नहीं, फाइनल टेस्टामेंट ने पिछले हफ्ते लैश्ले & स्ट्रीट प्रॉफिट्स पर खतरनाक हमला भी कर दिया था।

बता दें, फाइनल टेस्टामेंट के अस्तित्व में आने के बाद से ही इस फैक्शन के किसी भी मेंबर ने अभी तक SmackDown में मैच नहीं लड़ा है। इस वजह से संभव है कि WWE कैरियन क्रॉस या ऑथर्स ऑफ पेन का शो में मैच बुक कर सकती है। अगर ऐसा है तो यह देखना रोचक होगा कि फाइनल टेस्टामेंट मेंबर अपने प्रतिद्वंदी को आसानी से हराने में कामयाब रहते हैं या फिर उन्हें जीत हासिल करने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है।

3- WWE SmackDown में Bron Breakker के पहले फिउड की शुरूआत हो सकती है

ब्रॉन ब्रेकर इस साल मेंस Royal Rumble मैच का हिस्सा बने थे और इस मुकाबले में उनसे डॉमिनेंट परफॉर्मेंस देखने को मिली थी। इसके बाद से ही ब्रॉन के मेन रोस्टर का हिस्सा बनने की अटकलें लगाई जाने लगी हैं। बता दें, SmackDown के जनरल मैनेजर निक एल्डिस को इस हफ्ते Raw में ब्रेकर का कॉल भी आया था। ऐसा लग रहा है कि जनरल मैनेजर पूर्व NXT चैंपियन को ब्लू ब्रांड का हिस्सा बनाना चाहते हैं।

संभव है कि इसी हफ्ते SmackDown में ब्रॉन को ब्लू ब्रांड का हिस्सा बनाए जाने की बात ऑफिशियल की जा सकती है। यह कहना गलत नहीं होगा कि ब्रॉन ब्रेकर WWE के सबसे बेहतरीन युवा टैलेंट्स में से एक हैं। यही कारण है कि कंपनी बिना देर करते हुए इसी हफ्ते SmackDown में उनके पहले फिउड की शुरूआत करते हुए चौंका सकती है।

2- WWE SmackDown में Iyo Sky को अपना WrestleMania प्रतिद्वंदी चुन सकती हैं Bayley

बेली इस हफ्ते Raw के एपिसोड में नज़र आई थीं और वो रिया रिप्ली को अपना WrestleMania प्रतिद्वंदी चुनने वाली थीं। हालांकि, नाया जैक्स ने बेली को रिया को चैलेंज नहीं करने के लिए कहकर उन्हें धमकी दी थी। इसके बाद रोल मॉडल ने कहा था कि वो अपने WrestleMania प्रतिद्वंदी को लेकर SmackDown में फैसला लेंगी।

देखा जाए तो इयो स्काई समेत बाकी डैमेज कंट्रोल मेंबर्स लंबे समय से बेली के साथ बुरा व्यवहार करती हुई आई हैं। यही नहीं, नाया जैक्स ने रोल मॉडल को धमकी देकर स्काई को अपना प्रतिद्वंदी चुनने के लिए कहा था। इस वजह से संभव है कि बेली SmackDown में इयो को अपना WrestleMania प्रतिद्वंदी चुनते हुए चौंका सकती हैं।

1- WWE Superstar Cody Rhodes की Roman Reigns के साथ जबरदस्त जुबानी जंग देखने को मिल सकती है

कोडी रोड्स इस हफ्ते SmackDown में नज़र आने वाले हैं। अटकलें लगाई जा रही हैं कि कोडी शो में रोमन रेंस के साथ सैगमेंट का हिस्सा बनने के बाद उन्हें अपना WrestleMania प्रतिद्वंदी चुनेंगे। हालांकि, हालिया रिपोर्ट्स की माने तो रोड्स अपना फैसला सुनाने से पहले फैंस को एक या दो हफ्तों का इंतजार करा सकते हैं

इस वजह से ऐसा लग रहा है कि अमेरिकन नाईटमेयर Raw की तरह इस हफ्ते SmackDown में अपने WrestleMania प्रतिद्वंदी को लेकर चुप्पी साध सकते हैं। इसके बजाए उनकी रोमन रेंस के साथ जबरदस्त जुबानी जंग देखने को मिल सकती है और इन दोनों के बीच हाथापाई की नौबत भी आ सकती है।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now