SmackDown: WWE SmackDown का इस हफ्ते बेहतरीन एपिसोड होने की उम्मीद है। ऐसा इसलिए है क्योंकि इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड के लिए बहुत बड़े टैग टीम मैच का ऐलान कर दिया गया है। इसके लिए ब्लू ब्रांड में रोमन रेंस (Roman Reigns) vs केविन ओवेंस (Kevin Owens) मैच का कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट भी देखने को मिलने वाला है।साथ ही, यह देखना रोचक होगा कि ट्राइबल चीफ पिछले हफ्ते हुए केविन ओवेंस vs सैमी ज़ेन मैच के नतीजे को लेकर क्या प्रतिक्रिया देते हैं। इस बात पर भी निगाहें होंगी कि शो में कुछ सरप्राइज देखने को मिलते हैं या नहीं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड के दौरान देखने को मिल सकती हैं।5- WWE SmackDown में रे मिस्टीरियो उनपर हुए हमले का कैरियन क्रॉस से बदला ले सकते हैंJerome Weingarden@ThelovetoyKarrion Kross vs. Rey Mysterio Set For 1/27 WWE SmackDown Of Mediocrity.11Karrion Kross vs. Rey Mysterio Set For 1/27 WWE SmackDown Of Mediocrity. https://t.co/B7diyBGAFcपिछले हफ्ते SmackDown में रे मिस्टीरियो और कैरियन क्रॉस के बीच ब्रॉल देखने को मिला था। इस ब्रॉल के दौरान कैरियन ने स्कार्लेट से मिली मदद का फायदा उठाकर मिस्टीरियो का बुरा हाल कर दिया था। रे मिस्टीरियो उनपर हुए हमले से काफी गुस्सा थे और उन्होंने कैरियन क्रॉस & स्कार्लेट का बुरा हाल करने की भी धमकी दी थी।यही कारण है कि संभावना है कि रे मिस्टीरियो इस हफ्ते SmackDown में कैरियन क्रॉस पर हमला करके उनसे अपना बदला ले सकते हैं। वहीं, अगर स्कार्लेट दखल देने की कोशिश करती हैं तो मिस्टीरियो उन्हें भी सबक सिखा सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो अगले हफ्ते ब्लू ब्रांड में होने जा रहे रे मिस्टीरियो vs कैरियन क्रॉस मैच को लेकर काफी हाइप क्रिएट होगा।4- एलए नाइट का मैच हो सकता है View this post on Instagram Instagram Postएलए नाइट को Royal Rumble 2023 में पिच ब्लैक मैच में ब्रे वायट का सामना करना है। बता दें, नाइट को 28 अक्टूबर 2022 को हुए SmackDown के एपिसोड के बाद से ही WWE टेलीविजन पर मैच लड़ने का मौका नहीं मिला है। देखा जाए तो ब्रे वायट के खिलाफ बड़े मैच से पहले एलए नाइट को काफी मोमेंटम की जरूरत है।यही कारण है कि WWE इस हफ्ते SmackDown में एलए नाइट का मैच कराते हुए सभी को चौंका सकती है। अगर ऐसा है तो यह देखना रोचक होगा कि उनका मैच किस सुपरस्टार के खिलाफ होता है और ब्रे वायट इस मैच में दखल देते हैं या नहीं।3- ब्रॉन स्ट्रोमैन SmackDown में गुंथर के खिलाफ आईसी चैंपियनशिप रीमैच की मांग कर सकते हैं View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में पिछले हफ्ते ब्रॉन स्ट्रोमैन को गुंथर के खिलाफ आईसी चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिला था। हालांकि, ब्रॉन स्ट्रोमैन को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा था। देखा जाए तो यह इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच टेलीविजन पर हुआ पहला सिंगल्स मैच था।WWE अक्सर एक मैच के जरिए किसी फिउड को समाप्त नहीं करती है। यही कारण है कि संभव है कि इस हफ्ते ब्रॉन स्ट्रोमैन vs गुंथर की दुश्मनी आगे बढ़ती हुई दिखाई दे सकती है और स्ट्रोमैन आईसी चैंपियनशिप रीमैच की मांग कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो यह देखना रोचक होगा कि गुंथर ब्लू ब्रांड में स्ट्रोमैन को रीमैच देने के लिए तैयार होते हैं या नहीं।2- WWE SmackDown में शार्लेट फ्लेयर vs सोन्या डेविल के रीमैच का Royal Rumble 2023 के लिए ऐलान हो सकता है View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में आखिरी हफ्ते सोन्या डेविल ने एडम पीयर्स से शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ रीमैच की मांग की थी। हालांकि, पीयर्स ने सोन्या को शार्लेट के खिलाफ SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए रीमैच देने से इंकार कर दिया था। इसके बाद सोन्या डेविल और शार्लेट फ्लेयर के बीच जबरदस्त ब्रॉल देखने को मिला था।संभव है कि सोन्या डेविल इस हफ्ते एडम पीयर्स से एक बार फिर उन्हें SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच में शामिल करने की मांग कर सकती हैं और शार्लेट के खिलाफ फाइट करती हुई दिखाई दे सकती हैं। संभव है कि इसके बाद एडम पीयर्स Royal Rumble 2023 के लिए शार्लेट फ्लेयर vs सोन्या डेविल के SmackDown विमेंस चैंपियनशिप रीमैच का ऐलान कर सकते हैं।1- केविन ओवेंस WWE SmackDown में कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट के दौरान रोमन रेंस पर हमला करके उनका बुरा हाल कर सकते हैं🔥 ❌  GOAT GOD  🔥 ❌ #MoneSZN #HayterSZN (-_•)@GOATGOD_1000Roman Reigns and Kevin Owens Undisputed WWE Universal Championship Contract Signing Next Week! #Smackdown335Roman Reigns and Kevin Owens Undisputed WWE Universal Championship Contract Signing Next Week!🔥👀 #Smackdown https://t.co/hveDhGvHBcSmackDown में इस हफ्ते केविन ओवेंस और रोमन रेंस के बीच Royal Rumble 2023 में होने जा रहे अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच का कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट देखने को मिलने वाला है। यह बात तो पक्की है कि इस सैगमेंट के दौरान केविन ओवेंस और रोमन रेंस एक-दूसरे पर तंज कसते हुए दिखाई देंगे।इस वजह से रिंग में ब्रॉल की स्थिति पैदा हो सकती है और WWE केविन ओवेंस को बड़े मैच से पहले ताकतवर दिखाने के लिए इस दौरान स्ट्रॉन्ग बुकिंग दे सकती है। अगर ऐसा होता है तो केविन ओवेंस इस ब्रॉल के दौरान रोमन रेंस पर जबरदस्त हमला करके उनका बुरा हाल कर सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।