WWE SmackDown के इस हफ्ते के एपिसोड के लिए पहले ही रोमांच काफी बढ़ चुका है। ऐसा इसलिए है क्योंकि इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड में Raw टैग टीम चैंपियंस RK-Bro और SmackDown टैग टीम चैंपियंस द उसोज के बीच टाइटल यूनिफिकेशन मैच देखने को मिलने वाला है। ऐसा लग रहा है कि इस मैच के दौरान अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) अहम भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते हैं।इसके अलावा यह देखना रोचक होगा कि SmackDown विमेंस चैंपियन रोंडा राउजी इस हफ्ते एक बार फिर ब्लू ब्रांड में मैच लड़ते हुए दिखाई देती हैं या नहीं। साथ ही, इस बात पर भी निगाहें होंगी कि अगले इवेंट Hell in a Cell इवेंट के लिए मैचों का ऐलान किया जाता है या नहीं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown में देखने को मिल सकती हैं।5- WWE SmackDown में गंथर vs ड्रू गुलक रीमैच देखने को मिल सकता हैWWE@WWEGotta be careful in these hallways...#SmackDown @DrewGulak @Gunther_AUT @wwe_kaiser1653293Gotta be careful in these hallways...#SmackDown @DrewGulak @Gunther_AUT @wwe_kaiser https://t.co/GQtV3ZsKHZWWE SmackDown में कुछ हफ्ते पहले गंथर ने ड्रू गुलक को हराया था। इसके बाद पिछले हफ्ते आईसी चैंपियन रिकोशे ब्लू ब्रांड में ड्रू गुलक को गंथर के खिलाफ एक और मैच लड़ने के लिए मोटिवेट कर रहे थे। इसी शो के दौरान गुलक बैकस्टेज गंथर से टकरा गए थे और गंथर ने उनपर हमला कर दिया था।भले ही, पिछले हफ्ते ड्रू गुलक और गंथर के बीच रीमैच देखने को नहीं मिल पाया था लेकिन इस हफ्ते इन दोनों सुपरस्टार्स का एक बार फिर रिंग में आमना-सामना होने की संभावना काफी बढ़ गई है। अगर यह मैच होता है तो इस बात की संभावना ज्यादा है कि गंथर एक बार फिर गुलक का बुरा हाल कर देंगे।4- WWE SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के नंबर वन कंटेंडर के लिए इस हफ्ते आलिया और शॉट्जी के बीच मैच देखने को मिल सकता हैWWE@WWEAll eyes on @RondaRousey's #SmackDown Women's Title!@ShotziWWE @WWE_Aliyah1729317All eyes on @RondaRousey's #SmackDown Women's Title!@ShotziWWE @WWE_Aliyah https://t.co/KsENmGl98Nपिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड में WWE सुपरस्टार्स शॉट्जी और आलिया SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच में मौका नहीं मिलने की वजह से नाखुश थीं। यही नहीं, इस चीज़ को लेकर शॉट्जी और आलिया ने ऑफिशियल एडम पीयर्स से बात भी की थी। संभव है कि इस हफ्ते ये दोनों सुपरस्टार्स एक बार फिर इस चीज़ को लेकर बात कर सकती हैं।इसके बाद इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच शो में SmackDown विमेंस चैंपियनशिप नंबर वन कंटेंडर के लिए मैच देखने को मिल सकता है। अगर यह मैच होता है तो यह देखना रोचक होगा कि आलिया और शॉट्जी में से कौन सी सुपरस्टार यह मैच जीतकर SmackDown विमेंस चैंपियन रोंडा राउजी की नई चैलेंजर बनती हैं।3- बच SmackDown में जेवियर वुड्स का सामना कर सकते हैं View this post on Instagram Instagram Postबच ने पिछले हफ्ते SmackDown में कोफी किंग्सटन को हराते हुए मेन रोस्टर में पहली जीत दर्ज की थी। संभव है कि बच इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में कोफी किंग्सटन के साथी जेवियर वुड्स का सामना करते हुए दिखाई दे सकते हैं। वैसे भी, बच को जेवियर वुड्स के खिलाफ मैच में मिली हार का बदला लेना बाकी है।अगर इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में बच का जेवियर वुड्स के खिलाफ मैच होता है तो बच इस मैच में वुड्स को हराकर मेन रोस्टर में लगातार दूसरी जीत दर्ज करना चाहेंगे। हालांकि, अगर यह मैच होता है तो बच के लिए वुड्स को हराना इतना भी आसान नहीं होगा।2- WWE SmackDown में ड्रू मैकइंटायर की वापसी हो सकती है View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में पिछले हफ्ते ड्रू मैकइंटायर नजर नहीं आए थे। इससे पहले मैकइंटायर आखिरी बार टेलीविजन पर WrestleMania Backlash में नजर आए थे जहां उनकी टीम को द ब्लडलाइन के खिलाफ सिक्स-मैन टैग टीम मैच में हार का सामना करना पड़ा था।ऐसा लग रहा है कि इस हफ्ते ड्रू मैकइंटायर की ब्लू ब्रांड में चौंकाने वाली वापसी देखने को मिल सकती है। चूंकि, ड्रू मैकइंटायर की रोमन रेंस के साथ दुश्मनी की शुरुआत हो चुकी है इसलिए यह देखना रोचक होगा कि इस हफ्ते मैकइंटायर की वापसी के बाद उनका रोमन रेंस के साथ आमना-सामना देखने को मिलता है या नहीं।1- WWE SmackDown में रोमन रेंस के दखल की वजह से टाइटल यूनिफिकेशन मैच का DQ के जरिए अंत हो सकता हैWWE@WWE.@SuperKingofBros just kneed The Head of the Table!#SmackDown @WWERomanReigns @HeymanHustle @WWEUsos5242762.@SuperKingofBros just kneed The Head of the Table!#SmackDown @WWERomanReigns @HeymanHustle @WWEUsos https://t.co/J1paSBuAtfWWE SmackDown में इस हफ्ते RK-Bro और द उसोज के बीच टाइटल यूनिफिकेशन मैच देखने को मिलने वाला है। WWE का इतना बड़ा मैच ब्लू ब्रांड के एक एपिसोड के दौरान कराना काफी हैरान करने वाला है। यह कहना गलत नहीं होगा कि RK-Bro vs द उसोज का यह मैच काफी शानदार होने की उम्मीद है।हालांकि, इस मैच में दखल होने की संभावना भी बनी हुई है। संभव है कि RK-Bro इस मैच के दौरान द उसोज को हराने के काफी करीब आ सकते हैं, इसके बाद रोमन रेंस मैच में दखल देकर RK-Bro पर जबरदस्त हमला कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो इस वजह से टाइटल यूनिफिकेशन मैच का DQ के जरिए अंत हो सकता है और इसके बाद इस मैच को Hell in a Cell इवेंट का हिस्सा बनाया जा सकता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।