WWE SmackDown के इस हफ्ते के एपिसोड के लिए पहले ही एक बड़े मैच का ऐलान कर दिया गया है। बता दें, इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड में शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) vs नेओमी (Naomi) का मैच देखने को मिलने वाला है। अगर नेओमी यह मैच जीत जाती हैं तो उन्हें शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिलेगा। इसके अलावा शो में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) और सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) की दुश्मनी आगे बढ़ती हुई देखने को मिल सकती है।वहीं, शेमस ब्लू ब्रांड में आईसी चैंपियनशिप कैंपेन की शुरुआत कर सकते हैं। साथ ही, SmackDown टैग टीम चैंपियंस द उसोज उनके नए चैलेंजर्स वाइकिंग रेडर्स के साथ दुश्मनी को आगे बढ़ा सकते हैं। इन सब चीज़ों के अलावा भी शो में काफी कुछ देखने को मिल सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड के दौरान देखने को मिल सकती हैं।5- WWE SmackDown में नेओमी को लीटा की मदद से शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ जीत मिल सकती है View this post on Instagram Instagram PostSmackDown विमेंस चैंपियनशिप नंबर वन कंटेंडर मैच में इस हफ्ते शार्लेट फ्लेयर vs नेओमी का मैच देखने को मिलने वाला है। पिछले हफ्ते बैकस्टेज नेओमी और सोन्या डेविल के झड़प के बाद इस मैच का ऐलान किया गया था। इस बात की संभावना है कि इस हफ्ते शार्लेट फ्लेयर vs नेओमी के मैच में सोन्या डेविल दखल देने की कोशिश कर सकती हैं।याद दिला दें, कुछ हफ्ते पहले SmackDown में सोन्या डेविल की वजह से ही नेओमी को शार्लेट के खिलाफ मैच में हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि इस हफ्ते SmackDown में नेओमी, शार्लेट फ्लेयर को हराते हुए सभी को चौंका सकती है। ऐसा इसलिए है क्योंकि ब्लू ब्रांड के आखिरी एपिसोड के दौरान लीटा की वापसी देखने को मिली थी और वापसी के बाद उन्होंने शार्लेट पर हमला कर दिया था। संभव है कि लीटा, शार्लेट के साथ दुश्मनी आगे बढ़ाने के लिए मैच में दखल देते हुए शार्लेट के खिलाफ नेओमी को जीतने में मदद कर सकती हैं।