WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड बेहतरीन साबित हो सकता है। बता दें, WWE ने पहले ही इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड के लिए ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) के बड़े मैच का ऐलान कर दिया है। इसके अलावा भी ब्लू ब्रांड के शो के दौरान कुछ बेहतरीन मैच देखने को मिल सकते हैं। वहीं, यह देखना रोचक होगा कि इस हफ्ते अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) की वापसी होती है या नहीं।
बता दें, कई सुपरस्टार्स हाल ही में SmackDown का हिस्सा बने थे और संभव है कि इस हफ्ते इन सुपरस्टार्स के नए स्टोरीलाइंस की शुरुआत होते हुए देखने को मिल सकती है। इन सब चीज़ों के अलावा भी इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड के दौरान काफी कुछ देखने को मिल सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड के दौरान देखने को मिल सकती हैं।
5- WWE SmackDown में सैमी जेन को हराते हुए उनके साथ फिउड समाप्त कर सकते हैं ड्रू मैकइंटायर
WWE SmackDown में पिछले दो हफ्तों से ड्रू मैकइंटायर, सैमी जेन के खिलाफ मैच लड़ते हुए दिखाई दिए हैं। हालांकि, इन दोनों ही मौकों पर सैमी जेन मैच बीच में ही छोड़कर भाग खड़े हुए थे और इस वजह से मैकइंटायर की काउंटआउट के जरिए जीत हुई थी। इस हफ्ते ड्रू मैकइंटायर का एक बार फिर सैमी जेन के खिलाफ मैच होना है।
यह गौंटलेट मैच होगा और इस मैच के दौरान कई सुपरस्टार्स रिंग के चारों ओर मौजूद रहेंगे। यही कारण है कि शायद ही सैमी जेन, ड्रू मैकइंटायर से बचकर भाग पाएंगे और संभावना है कि इस बार मैकइंटायर, सैमी जेन को क्लीन तरीके से हराते हुए उनके साथ अपने फिउड का अंत कर देंगे।
4- WWE SmackDown में आईसी चैंपियन रिकोशे को अगला चैलेंजर मिल सकता है
WWE SmackDown में पिछले हफ्ते रिकोशे ने जिंदर महल को हराते हुए अपना आईसी टाइटल रिटेन किया था। इस बड़ी जीत के बाद रिकोशे ने इंटरव्यू देते हुए अपने फ्यूचर चैलेंजर्स को चुनौती दे दी थी। यही कारण है कि इस हफ्ते आईसी चैंपियन रिकोशे को नया चैलेंजर मिल सकता है।
हालांकि, यह देखना रोचक होगा कि इस बार कौन सा सुपरस्टार रिकोशे का चैलेंजर होने वाला है। उम्मीद है कि इस बार रिकोशे को उनके पिछले प्रतिद्वंदियों के मुकाबले बेहतर प्रतिद्वंदी मिलेगा। अगर ऐसा होता है तो आईसी चैंपियनशिप स्टोरीलाइन में फैंस की दिलचस्पी काफी बढ़ सकती है।
3- रोंडा राउजी WWE SmackDown में शार्लेट फ्लेयर का बुरा हाल कर सकती हैं
WWE WrestleMania Backlash के लिए शार्लेट फ्लेयर vs रोंडा राउजी के SmackDown विमेंस चैंपियनशिप रीमैच का ऐलान किया जा चुका है। बता दें, पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड के दौरान शार्लेट फ्लेयर ने ड्रू गुलक को अपने सबमिशन मूव में जकड़ते हुए रोंडा को कड़ी चेतावनी दी थी।
यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में रोंडा राउजी, शार्लेट फ्लेयर का सामना करके उनपर जबरदस्त हमला करते हुए उनका बुरा हाल कर सकती हैं। बता दें, WrestleMania Backlash में शार्लेट फ्लेयर और रोंडा राउजी के बीच आई क्विट मैच देखने को मिलने वाला है और यह देखना रोचक होगा कि इस बार रोंडा, शार्लेट को हराने में कामयाब हो पाती हैं या नहीं।
2- WWE SmackDown में बच के गायब होने के रहस्य से पर्दा उठ सकता है
WWE सुपरस्टार बच SmackDown में डेब्यू के बाद से ही न्यू डे पर हमला करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं, इस दौरान बच के साथी शेमस और रिज हॉलैंड उन्हें कंट्रोल करने की कोशिश करते हुए दिखाई दिए हैं। बता दें, वर्तमान समय में बच गायब हो चुके हैं और उन्हें आखिरी बार फोर्कलिफ्ट के पास बंधा हुआ पाया गया था।
शायद बच एक बार फिर न्यू डे की खोज में निकल चुके हैं लेकिन इस वक्त यह कहना मुश्किल है कि बच कहां हैं। हालांकि, संभव है कि इस हफ्ते SmackDown में बच के गायब होने के रहस्य से पर्दा उठ सकता है और उनके साथी शेमस & रिज हॉलैंड शो में उन्हें ढूढ़ने में कामयाब हो सकते हैं।
1- WWE SmackDown में रोमन रेंस वापसी करते हुए RK-Bro पर हमला कर सकते हैं
WWE SmackDown में पिछले हफ्ते रोमन रेंस नजर नहीं आए थे और उनकी अनुपस्थिति में RK-Bro के रिडल सिंगल्स मैच में जिमी उसो को हराने में कामयाब रहे थे। चूंकि, RK-Bro और द उसोज के बीच WrestleMania Backlash में मैच बुक किया जा चुका है, संभव है कि RK-Bro इस हफ्ते भी शो में नजर आ सकते हैं।
इसके अलावा संभावना यह भी है कि रोमन रेंस इस हफ्ते SmackDown में वापसी करते हुए दिखाई दे सकते हैं। वापसी करने के बाद रोमन रेंस ब्लू ब्रांड में RK-Bro पर हमला करके पिछले हफ्ते जिमी उसो को मिली हार का बदला ले सकते हैं। इसके अलावा संभावना यह भी है कि इस हफ्ते रोमन रेंस के अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप स्टोरीलाइन की शुरुआत हो सकती है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।