WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का इस हफ्ते क्रिसमस स्पेशल एपिसोड देखने को मिलने वाला है। SmackDown के इस स्पेशल एपिसोड के दौरान कुछ बड़े मैच देखने को मिलने वाले हैं। बता दें, शो में 12 मैन गौंटलेट मैच देखने को मिलने वाला है और इस मैच के विजेता को आईसी चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका मिलेगा। इसके अलावा शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair), टोनी स्टॉर्म (Toni Storm) के खिलाफ मैच में अपना SmackDown विमेंस टाइटल डिफेंड करते हुए नजर आएंगी।वहीं, यह देखना रोचक होगा कि पिछले हफ्ते पॉल हेमन को फायर करने वाले यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) इस हफ्ते के शो के दौरान क्या करने वाले हैं। इसके अलावा शो में जाया ली और नटालिया की दुश्मनी आगे बढ़ती हुई देखने को मिल सकती हैं। इन सब चीज़ों के अलावा भी शो में काफी कुछ देखने को मिल सकता है। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसी चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते SmackDown में देखने को मिल सकती हैं।5- WWE सुपरस्टार शार्लेट फ्लेयर SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच में टोनी स्टॉर्म को बेईमानी से हरा सकती हैं View this post on Instagram Instagram Postपिछले हफ्ते SmackDown के एपिसोड के दौरान शार्लेट फ्लेयर ने शॉट्जी के साथ टीम बनाकर टैग टीम मैच में टोनी स्टॉर्म & साशा बैंक्स की टीम का सामना किया था। इस मैच के अंत में टोनी ने शार्लेट फ्लेयर को पिन करके अपनी टीम को जीत दिला दी थी। अब इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के शो के दौरान शार्लेट फ्लेयर को टोनी स्टॉर्म के खिलाफ मैच में अपनी SmackDown विमेंस चैंपियनशिप डिफेंड करनी है। View this post on Instagram Instagram Postयह बात तो पक्की है कि यह काफी शानदार मैच होने जा रहा है और इस मैच में टोनी, शार्लेट फ्लेयर को कड़ी टक्कर दे सकती हैं। हालांकि, अगर शार्लेट फ्लेयर को यह मैच जीतने में मुश्किलें आती हैं तो संभव है कि वो टोनी को हराने के लिए चीटिंग का सहारा ले सकती हैं। अगर इस मैच में शार्लेट, टोनी को बेईमानी से हराती हैं तो इन दोनों सुपरस्टार्स की दुश्मनी जारी रह सकती है।