WWE SmackDown के इस हफ्ते के एपिसोड के लिए रोमांच काफी बढ़ चुका है। ऐसा इसलिए है क्योंकि पिछले हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड के अंत में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) की चौंकाने वाली वापसी देखने को मिली थी और वो इस हफ्ते भी शो में नजर आकर रोमन रेंस (Roman Reigns) के साथ अपनी दुश्मनी आगे बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा शो में एक बड़ा चैंपियनशिप मैच भी देखने को मिलने वाला हैै।साथ ही, इस हफ्ते SmackDown में दो Money in the Bank क्वालीफाइंग मैच का आयोजन भी होना है। इन सब चीज़ों के अलावा भी इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में काफी कुछ देखने को मिलने वाला है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown में देखने को मिल सकती हैं।5- WWE SmackDown में सैमी जेन Money in the Bank लैडर मैच में जगह बना सकते हैं View this post on Instagram Instagram PostWWE में पिछला कुछ समय सैमी जेन के लिए कुछ खास नहीं बीता है और इस दौरान सैमी जेन को कई मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। अब सैमी जेन को इस हफ्ते SmackDown में Money in the Bank क्वालीफाइंग मैच में शिंस्के नाकामुरा का सामना करना है और सैमी यह मैच जीतकर मेंस लैडर मैच में जगह बनाना चाहेंगे।हालांकि, सैमी जेन के लिए शिंस्के नाकामुरा को हराना इतना आसान नहीं होगा और एक गलती सैमी जेन के यह मैच हारने का कारण बन सकती है। भले ही, सैमी जेन के लिए पिछला कुछ समय अच्छा नहीं बीता है लेकिन सैमी चतुर सुपरस्टार हैं। यही कारण है कि सैमी जेन इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में शिंस्के नाकामुरा को चतुराई से हराते हुए मेंस MITB लैडर मैच में जगह बनाकर सभी को चौंका सकते हैं।4- रिकोशे को हराने के बाद आईसी चैंपियन गंथर को नया प्रतिद्वंदी मिल सकता है View this post on Instagram Instagram Postगंथर नए आईसी चैंपियन बन चुके हैं और वो इस हफ्ते SmackDown में पूर्व चैंपियन रिकोशे के खिलाफ मैच में अपना आईसी टाइटल डिफेंड करने वाले हैं। देखा जाए तो मेन रोस्टर में डेब्यू के बाद से ही गंथर को अभी तक कोई हरा नहीं पाया है। यही कारण है कि गंथर इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में रिकोशे को हराकर अपना आईसी टाइटल रिटेन करने में सफल रह सकते हैं। ऐसा लग रहा है कि WWE के पास आईसी टाइटल को लेकर बड़े प्लान हैं। वहीं, गंथर भी इस टाइटल का सम्मान वापस लाने की बात कर चुके हैं। यही कारण है कि रिकोशे के खिलाफ अपना आईसी टाइटल डिफेंड करने के बाद गंथर अगले प्रतिद्वंदी की मांग कर सकते हैं और इसके बाद कोई सुपरस्टार आकर उनके चैलेंज का जवाब दे सकता है।3- WWE SmackDown में पैट मैकेफी पर हैप्पी कॉर्बिन द्वारा हमला हो सकता हैWWE@WWEFor some reason Happy Corbin is not happy with @PatMcAfeeShow.@BaronCorbinWWE #SmackDown1276236For some reason Happy Corbin is not happy with @PatMcAfeeShow.@BaronCorbinWWE #SmackDown https://t.co/qIIQMMbEkWWWE SmackDown में पिछले हफ्ते हैप्पी कॉर्बिन को मैडकैप मॉस के खिलाफ लास्ट लाफ मैच में हार मिली थी। इस मैच के बाद कॉर्बिन की पैट मैकेफी के साथ बहस देखने को मिली थी। इस दौरान पैट मैकेफी ने कॉर्बिन का मजाक उड़ाया था और मैकेफी ने दर्शकों को कॉर्बिन पर हंसने के लिए प्रोत्साहित भी किया था।इस वजह से हैप्पी कॉर्बिन काफी गुस्सा हो गए थे और उन्होंने पैट मैकेफी का बुरा हाल करने की धमकी भी दी थी। संभव है कि हैप्पी कॉर्बिन अपने अपमान का बदला लेने के लिए इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में पैट मैकेफी पर जबरदस्त हमला कर सकते हैं। इस वजह से इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच फिउड की शुरुआत हो सकती है।2- WWE SmackDown में ब्रॉलिंग ब्रूट्स द्वारा ड्रू मैकइंटायर पर हमला हो सकता है View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में पिछले हफ्ते ड्रू मैकइंटायर और शेमस का एडम पीयर्स के साथ सैगमेंट देखने को मिला था। इस सैगमेंट के दौरान मैकइंटायर और शेमस को मेंस Money in the Bank लैडर मैच में शामिल किये जाने का ऐलान किया गया था। यही नहीं, इस सैगमेंट के दौरान ड्रू मैकइंटायर ने शेमस पर जबरदस्त हमला भी कर दिया था।शेमस जरूर उनपर हुए इस हमले का ड्रू मैकइंटायर से बदला लेना चाहेंगे। यही कारण है कि शेमस इस हफ्ते SmackDown में अपने बाकी ब्रॉलिंग ब्रूट्स मेंबर्स रिज हॉलैंड और बच के साथ मिलकर ड्रू मैकइंटायर पर हमला कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो यह देखना रोचक होगा कि मैकइंटायर इन तीनों सुपरस्टार्स द्वारा किये गए हमले से खुद को बचाने में कामयाब हो पाते हैं या नहीं।1- WWE SmackDown में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर का सैगमेंट देखने को मिल सकता है View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में पिछले हफ्ते ब्रॉक लैसनर ने चौंकाने वाली वापसी करने के बाद रोमन रेंस और द उसोज पर जबरदस्त हमला कर दिया था। अब SummerSlam में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस vs ब्रॉक लैसनर का लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच बुक हो चुका है। यही कारण है कि इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर का सैगमेंट देखने को मिल सकता है।अगर यह सैगमेंट होता है तो इस सैगमेंट के दौरान ब्रॉक लैसनर SummerSlam में रोमन रेंस के खिलाफ मैच को लेकर बात कर सकते हैं और वो ट्राइबल चीफ पर तंज कसते हुए दिखाई दे सकते हैं। वहीं, रोमन रेंस इस सैगमेंट के दौरान द उसोज की मदद से ब्रॉक लैसनर पर हमला करके पिछले हफ्ते हुए अटैक का बदला लेने की कोशिश कर सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।