SmackDown: WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड बेहतरीन साबित हो सकता है। स्मैकडाउन (SmackDown) के इस एपिसोड के जरिए रोमन रेंस (Roman Reigns) के भाई जिमी उसो (Jimmy Uso) की वापसी होने वाली है। इसके अलावा ब्लू ब्रांड में रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) का भी बड़ा मैच होने वाला है।यह देखना रोचक होगा कि WWE इस हफ्ते SmackDown में और कौन-कौन से मैच कराने वाली है। इसके अलावा उम्मीद है कि शो में कुछ सरप्राइज भी देखने को मिलेंगे। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड में देखने को मिल सकती हैं।5- WWE SmackDown में द मिज़ और एलए नाइट के बीच जबरदस्त ब्रॉल हो सकता है View this post on Instagram Instagram PostWWE में इस वक्त एलए नाइट और द मिज़ की दुश्मनी ने हिंसक मोड़ ले लिया है। एलए नाइट को पिछले हफ्ते SmackDown में द मिज़ की वजह से हार मिली थी। इसके बाद इस हफ्ते Raw में अकीरा टोजावा ने एलए नाइट की मौजूदगी में द मिज़ को हराया था और मैच के बाद नाइट ने द मिज़ पर हमला कर दिया था।इस बात की संभावना है कि द मिज़ खुद पर हुए हमले का बदला लेने के लिए इस हफ्ते SmackDown में एक बार फिर नज़र आ सकते हैं। अगर द मिज़ ब्लू ब्रांड में नज़र आते हैं तो वो एलए नाइट पर हमला करने की कोशिश कर सकते हैं। इस स्थिति में एलए नाइट फाइट बैक कर सकते हैं और इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त ब्रॉल हो सकता है।4- WWE SmackDown में Payback 2023 के लिए कुछ मैचों का ऐलान हो सकता है View this post on Instagram Instagram PostWWE ने Payback 2023 के लिए अभी तक 3 मैचों का ऐलान किया है। हालांकि, ये तीनों ही मैच Raw की तरफ से बुक किए गए हैं और SmackDown की तरफ से इस इवेंट के लिए अभी तक एक मैच का भी ऐलान नहीं किया गया है। देखा जाए तो इस वक्त ब्लू ब्रांड में कुछ बेहतरीन फिउड्स जारी हैं।यही कारण है कि संभव है कि WWE इन फिउड्स को आगे बढ़ाते हुए इस हफ्ते SmackDown की तरफ से Payback 2023 के लिए कुछ मैचों का ऐलान कर सकती है। इयो स्काई इस वक्त WWE विमेंस चैंपियन बन चुकी हैं लेकिन उन्हें अभी तक टाइटल डिफेंड करने का मौका नहीं मिला है। संभव है कि इयो स्काई के पहले टाइटल डिफेंस को Payback 2023 में बुक किया जा सकता है।3- WWE SmackDown में स्ट्रीट प्रॉफिट्स के बाद अब बॉबी लैश्ले को मैच लड़ने का मौका मिल सकता है View this post on Instagram Instagram Postबॉबी लैश्ले के फैक्शन को जॉइन करने के बाद स्ट्रीट प्रॉफिट्स को पिछले हफ्ते SmackDown में आखिरकार मैच लड़ने का मौका मिला था। इस मैच में स्ट्रीट प्रॉफिट्स ने ल्यूक गैलोज & कार्ल एंडरसन को हराया था। हालांकि, बॉबी लैश्ले वापसी के बाद से ही अभी तक WWE टीवी पर मैच लड़ते हुए दिखाई नहीं दिए हैं।चूंकि, बॉबी लैश्ले के साथियों स्ट्रीट प्रॉफिट्स को मैच लड़ने का मौका मिल चुका है। यह चीज़ इस बात का संकेत हो सकती है कि बॉबी लैश्ले को भी जल्द ही मैच लड़ने का मौका मिलने वाला है। संभव यह भी है कि बॉबी लैश्ले इसी हफ्ते ब्लू ब्रांड में मैच लड़ते हुए दिखाई दे सकते हैं।2- WWE SmackDown में रे मिस्टीरियो को ऑस्टिन थ्योरी की वजह से हार मिल सकती है View this post on Instagram Instagram Postयूएस चैंपियन रे मिस्टीरियो को इस हफ्ते SmackDown में नॉन-टाइटल मैच में ग्रेसन वॉलर का सामना करना है। देखा जाए तो ऑस्टिन थ्योरी इस वक्त रे मिस्टीरियो के कट्टर दुश्मन बन चुके हैं और उन्हें मिस्टीरियो के खिलाफ टाइटल मैच भी मिलने वाला है। यही कारण है कि रे मिस्टीरियो vs ग्रेसन वॉलर मैच में ऑस्टिन थ्योरी के दखल की काफी संभावना है।अगर मैच में ऑस्टिन थ्योरी का दखल होता है तो ग्रेसन वॉलर इसका फायदा उठाकर रे मिस्टीरियो को हराते हुए चौंका सकते हैं। बता दें, ग्रेसन वॉलर अभी तक मेन रोस्टर में एक भी मैच नहीं जीत पाए हैं। यही कारण है कि अगर ग्रेसन वॉलर इस हफ्ते रे मिस्टीरियो को हराते हैं तो उनकी यह जीत यादगार बन जाएगी।1- जिमी उसो WWE SmackDown में जे उसो को कंपनी में वापस आने के लिए ललकार सकते हैं View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में इस हफ्ते जिमी उसो की वापसी होने वाली है। वापसी के बाद जिमी उसो उनपर कुछ हफ्ते पहले जे उसो द्वारा किए हमले के बारे में बात कर सकते हैं। याद दिला दें, जे उसो ने जिमी उसो पर हमला करने के बाद WWE छोड़ने का ऐलान कर दिया था।यह बात तो पक्की है कि जे उसो द्वारा किए हमले की वजह से जिमी उसो का उनके प्रति गुस्सा काफी बढ़ गया होगा।यही कारण है कि जिमी उसो इस हफ्ते SmackDown में प्रोमो देते हुए जे उसो को WWE में वापस आने के लिए ललकार सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो यह देखना रोचक होगा जे उसो WWE में वापसी करने को लेकर क्या फैसला लेते हैं।