चैंपियन बनने के बाद WWE दिग्गज के पहले मुकाबले का हुआ ऐलान, फेमस सुपरस्टार के खिलाफ फर्स्ट टाइम एवर मैच का होंगे हिस्सा 

WWE दिग्गज रे मिस्टीरियो नए यूएस चैंपियन हैं
WWE दिग्गज रे मिस्टीरियो नए यूएस चैंपियन हैं

WWE: WWE दिग्गज रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) ने कुछ हफ्ते पहले स्मैकडाउन (SmackDown) में ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) को हराकर नया यूएस चैंपियन बनते हुए फैंस को सरप्राइज दिया था। याद दिला दें, सैंटोस इस्कोबार (Santos Escobar) के चोटिल होने की वजह से रे मिस्टीरियो को यूएस चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिला था। यूएस चैंपियन बनने के बाद अब रे मिस्टीरियो के अगले प्रतिद्वंदी का खुलासा हो चुका है।

Ad
Ad

यूएस चैंपियन रे मिस्टीरियो और सैंटोस इस्कोबार SmackDown के आखिरी एपिसोड में ग्रेसन वॉलर इफेक्ट शो पर नज़र आए थे। इस दौरान ग्रेसन वॉलर ने रे & सैंटोस की दोस्ती में दरार डालने की नाकाम कोशिश की थी। अब रे मिस्टीरियो इस हफ्ते SmackDown में चैंपियन बनने के बाद पहला मैच लड़ने वाले हैं।

बता दें, रे मिस्टीरियो यह मैच किसी और सुपरस्टार नहीं बल्कि ग्रेसन वॉलर के खिलाफ लड़ने वाले हैं। यह पहली बार है जब इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिलने वाला है। इससे पहले ग्रेसन वॉलर SmackDown में ऐज और जे उसो जैसे बड़े सुपरस्टार्स के खिलाफ मैच लड़ते हुए दिखाई दे चुके हैं।

WWE ने रे मिस्टीरियो के यूएस चैंपियनशिप के लिए नया चैलेंजर ढूढ़ लिया है

Ad

WWE SmackDown के आखिरी एपिसोड में हुए ग्रेसन वॉलर इफेक्ट शो पर पूर्व यूएस चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी भी नज़र आए थे। इस दौरान ऑस्टिन थ्योरी ने एडम पीयर्स से उन्हें यूएस टाइटल वापस देने को कहा था। हालांकि, एडम पीयर्स ने एरीना में आने के बाद ऑस्टिन थ्योरी vs एलए नाइट का यूएस चैंपियनशिप नंबर वन कंटेंडर्स मैच बुक कर दिया था। इस मुकाबले में ऑस्टिन थ्योरी ने द मिज़ के दखल का फायदा उठाकर एलए नाइट को हराया था।

इस जीत के साथ ही ऑस्टिन थ्योरी WWE में रे मिस्टीरियो के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप मैच में जगह बना चुके हैं। हालांकि, अभी तक यह खुलासा नहीं हो पाया है कि यह मैच कब देखने को मिलने वाला है। देखा जाए तो ऑस्टिन थ्योरी इस मैच में रे मिस्टीरियो को हर हाल में हराकर एक बार फिर यूएस चैंपियन बनना चाहेंगे। हालांकि, ऑस्टिन थ्योरी के लिए रे मिस्टीरियो जैसे दिग्गज सुपरस्टार को हराना आसान नहीं होगा।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications