WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) के बाद होने जा रहा ब्लू ब्रांड का पहला एपिसोड होगा। WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि वो इस हफ्ते SmackDown में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) का सामना करने के लिए नजर आने वाले हैं। यही कारण है कि इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड के लिए रोमांच काफी ज्यादा बढ़ चुका है।इसके अलावा इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड के दौरान कुछ नए फिउड्स भी शुरू होते हुए देखने को मिल सकते हैं। साथ ही, संभावना यह भी है कि WrestleMania 38 के लिए कुछ मैचों का ऐलान किया जा सकता है। इन सब चीज़ों के अलावा भी इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड के दौरान काफी कुछ होने की उम्मीद है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड के दौरान देखने को मिल सकती हैं।5- WWE SmackDown में द उसोज vs वाइकिंग रेडर्स का मैच देखने को मिल सकता हैWWE@WWEWASTING NO TIME!@WWEUsos have a plan at #WWEChamber.12:41 PM · Feb 20, 2022918218WASTING NO TIME!@WWEUsos have a plan at #WWEChamber. https://t.co/xitrdjwjsLWWE Elimination Chamber 2022 में द उसोज, वाइकिंग रेडर्स के खिलाफ मैच में अपना SmackDown टैग टीम टाइटल्स डिफेंड करने वाले थे। हालांकि, जब वाइकिंग रेडर्स इस मैच के लिए एरीना में एंट्री कर रहे थे तो द उसोज ने वाइकिंग रेडर्स पर जबरदस्त तरीके से हमला करते हुए उन्हें धराशाई कर दिया था। इस वजह से वाइकिंग रेडर्स अनफिट हो गए थे और Elimination Chamber में होने वाले वाइकिंग रेडर्स vs द उसोज के मैच को कैंसिल कर दिया गया था।चूंकि, Elimination Chamber में द उसोज vs वाइकिंग रेडर्स का मैच देखने को नहीं मिल पाया था इसलिए संभावना है कि यह मैच इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड के दौरान देखने को मिल सकता है। अगर यह मैच होता है तो इस मैच में वाइकिंग रेडर्स के पास उनपर हमला करने के लिए द उसोज से बदला लेने का मौका होगा।