SmackDown: WWE SmackDown में पिछले हफ्ते रोंडा राउजी (Ronda Rousey) के अरेस्ट के अलावा रोमन रेंस (Roman Reigns) पर जबरदस्त हमला किया गया था। यही कारण है कि इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड को लेकर रोमांच काफी बढ़ चुका है और यह देखना रोचक होगा कि इन दोनों स्टोरीलाइंस में आगे क्या देखने को मिलने वाला है।
बता दें, इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में फैटल 4 वे टैग टीम मैच भी देखने को मिलेगा और यह मैच जीतने वाली टीम विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना लेगी। ऐसा लग रहा है कि WWE ने ब्लू ब्रांड के इस एपिसोड के लिए कुछ सरप्राइज भी प्लान कर रखे हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड में देखने को मिल सकती हैं।
5- WWE SmackDown में साराह लोगन की वापसी हो सकती है
WWE SmackDown में पिछले हफ्ते वाइकिंग रेडर्स ने न्यू डे को सम्मान देने के लिए वाइकिंग फ्यूनरल का आयोजन किया था। इस सैगमेंट के दौरान साराह लोगन की झलक देखने को मिली थी और ऐसा लग रहा है साराह भी WWE में वापसी करने के लिए तैयार है। संभव है कि साराह इसी हफ्ते SmackDown में वापसी करते हुए सभी को चौंका सकती हैं।
बता दें, साराह लोगन वाइकिंग रेडर्स के एरिक की पत्नी हैं। याद दिला दें, साराह लोगन विमेंस Royal Rumble 2022 मैच का हिस्सा थीं। हालांकि, वो इस मैच से काफी जल्दी एलिमिनेट हो गई थीं। इससे पहले साराह को 15 अप्रैल 2020 को हुए बजट कट में WWE द्वारा रिलीज कर दिया गया था।
4- रोंडा राउजी एक बार फिर शो में नजर आ सकती हैं
रोंडा राउजी पिछले हफ्ते SmackDown में नजर आई थीं और उन्होंने खुद पर से सस्पेंशन हटाने की मांग की थी। हालांकि, WWE ऑफिशियल एडम पीयर्स ने रोंडा राउजी से सस्पेंशन हटाने से इनकार कर दिया था और रोंडा सिक्योरिटी गार्ड्स पर हमला करती हुई दिखाई दी थीं। इसके बाद रोंडा को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया था।
ऐसा लग रहा है कि रोंडा राउजी उनपर से सस्पेंशन हटाने की मांग करने के लिए इस हफ्ते SmackDown में एक बार फिर नजर आ सकती हैं। यह देखना रोचक होगा कि एडम पीयर्स एक बार फिर रोंडा राउजी से सस्पेंशन हटाने से मना कर देंगे या फिर रोंडा की मांग पर पीयर्स उनसे सस्पेंशन हटा लेंगे।
3- WWE SmackDown में गुंथर और शेमस के बीच ब्रॉल देखने को मिल सकता है
WWE सुपरस्टार शेमस पिछले हफ्ते SmackDown में हुए फैटल 5 वे मैच को जीतकर गुंथर के खिलाफ आईसी चैंपियनशिप मैच में जगह बना चुके हैं और अब इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच Clash at the Castle में मैच देखने को मिलेगा। चूंकि, शेमस और गुंथर के बीच मैच बुक हो चुका है, इस हफ्ते SmackDown में इन दोनों सुपरस्टार्स का आमना-सामना हो सकता है।
रिंग में आमना-सामना होने पर शेमस और गुंथर एक-दूसरे को भला-बुरा कहते हुए दिखाई दे सकते हैं और इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच ब्रॉल की स्थिति पैदा हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो ये दोनों सुपरस्टार्स एक-दूसरे पर जबरदस्त तरीके से हमला करते हुए दिखाई दे सकते हैं और संभव यह भी है कि इन दोनों सुपरस्टार्स को अलग करने के लिए सिक्योरिटी गार्ड्स सामने आ सकते हैं।
2- WWE SmackDown में कैरियन क्रॉस पहला मैच लड़ सकते हैं
कैरियन क्रॉस को SmackDown के जरिए WWE में वापसी किये हुए कई हफ्ते बीत चुके हैं लेकिन हैरानी की बात यह है कि उन्हें वापसी के बाद ब्लू ब्रांड में अभी तक एक भी मैच लड़ने का मौका नहीं मिल पाया है। देखा जाए तो कैरियन क्रॉस WWE में रोमन रेंस के फ्यूचर चैलेंजर हैं और क्रॉस को मैचों में बुक करके ही उन्हें रोमन के टक्कर के प्रतिद्वंदी के रूप में तैयार किया जा सकता है।
चूंकि, कैरियन क्रॉस की वापसी के कई हफ्ते बीत चुके हैं, संभव है कि WWE उनका इसी हफ्ते SmackDown में मैच बुक करते हुए चौंका सकती है। हालांकि, अगर इस हफ्ते क्रॉस को मैच लड़ने का मौका मिलता है तो यह देखना रोचक होगा कि इस मैच में उनका प्रतिद्वंदी कौन होने वाला है।
1- WWE SmackDown में द उसोज की मदद से ड्रू मैकइंटायर से बदला ले सकते हैं रोमन रेंस
WWE SmackDown में पिछले हफ्ते रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर का आमना-सामना हुआ था और मैकइंटायर ने रोमन रेंस पर जबरदस्त हमला करते हुए उनकी हालत खराब कर दी थी। संभव है कि रोमन रेंस उनपर हुए हमले का इस हफ्ते SmackDown में बदला लेने की कोशिश कर सकते हैं।
बता दें, पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियंस द उसोज मौजूद नहीं थे लेकिन इस हफ्ते उनकी वापसी देखने को मिलेगी। ऐसा लग रहा है कि अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस इस हफ्ते SmackDown में द उसोज की मदद से मैकइंटायर पर खतरनाक हमला करते हुए उनसे अपना बदला ले सकते हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।