WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2022 से पहले ब्लू ब्रांड का आखिरी एपिसोड होने जा रहा है। चूंकि, स्मैकडाउन (SmackDown) का इस हफ्ते का एपिसोड Royal Rumble से पहले WWE का आखिरी शो होने जा रहा है, यही कारण है कि ब्लू ब्रांड के शो के दौरान कुछ धमाकेदार चीज़ें होने की उम्मीद है। इस शो के दौरान आखिरी बार रोमन रेंस (Roman Reigns) vs सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के मैच का बिल्ड-अप देखने को मिलेगा।बता दें, इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड के लिए पहले ही कुछ मैचों का ऐलान कर दिया गया हैै।SmackDown के शो में लंबे समय बाद एक बार फिर नेओमी vs सोन्या डेविल का मैच देखने को मिलने वाला है। इसके अलावा बिग ई & कोफी किंग्सटन ब्लू ब्रांड में टैग टीम मैच में हैप्पी कॉर्बिन & मैडकैप मॉस का सामना करने वाले हैं। इन सब चीज़ों के अलावा भी शो में काफी कुछ होने की उम्मीद है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड के दौरान देखने को मिल सकती हैं।5- WWE SmackDown में बिग ई & कोफी किंग्सटन आसानी से हैप्पी कॉर्बिन & मैडकैप मॉस को हरा सकते हैं View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में पिछले हफ्ते कोफी किंग्सटन vs मैडकैप मॉस का मैच देखने को मिला था और इस मैच के दौरान बिग ई भी रिंगसाइड पर मौजूद थे। इस मैच में कोफी ने मॉस को हराते हुए उन्हें मिली पिछली हार का बदला ले लिया था। अब इस हफ्ते SmackDown में बिग ई, कोफी किंग्सटन के साथ मिलकर टैग टीम मैच में हैप्पी कॉर्बिन & मैडकैप मॉस की टीम का सामना करते हुए दिखाई देंगे।WWE@WWEWhere you going, Happy?#SmackDown @TrueKofi @WWEBigE @BaronCorbinWWE7:04 AM · Jan 22, 2022930185Where you going, Happy?#SmackDown @TrueKofi @WWEBigE @BaronCorbinWWE https://t.co/BBcSp66yJjइस मैच के दौरान बिग ई, हैेप्पी कॉर्बिन & मैडकैप मॉस पर दबदबा बनाते हुए अपनी टीम को आसान जीत दिला सकते हैं। इस बड़ी जीत की वजह से बिग ई को काफी मोमेंटम मिलेगा और Royal Rumble 2022 मैच में एंट्री करने से पहले बिग ई को काफी मोमेंटम की जरूरत है।