WWE SmackDown में पिछले हफ्ते रोमन रेंस (Roman Reigns) की वापसी देखने को मिली थी और वापसी के बाद उनका अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में पहला फिउड शुरू होने के संकेत दिए गए थे। इसके अलावा इस शो के दौरान इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड के लिए बीट द क्लॉक आई क्विट चैलेंज, आईसी चैंपियन रिकोशे (Ricochet) vs शैंकी (Shanky) जैसे बड़े मैच बुक किये गए थे।यही कारण है कि इस हफ्ते SmackDown का एपिसोड काफी शानदार साबित हो सकता है। इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में पहले से एनाउंस किये गए मैचों के अलावा भी शो में दूसरे मैच और सैगमेंट्स देखने को मिल सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड के दौरान देखने को मिल सकती हैं।5- WWE SmackDown में शैंकी को हराते हुए अपना टाइटल रिटेन कर सकते हैं रिकोशे View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में इस हफ्ते भारतीय सुपरस्टार शैंकी को बहुत बड़ा मौका मिलने वाला है और बता दें, शैंकी इस हफ्ते आईसी चैंपियनशिप मैच में रिकोशे का सामना करते हुए दिखाई देंगे। हालांकि, रिकोशे के मुकाबले शैंकी ज्यादा ताकतवर हैं लेकिन रिकोशे को शैंकी से ज्यादा रेसलिंग का अनुभव है।यही नहीं, रिकोशे अभी तक फाइटिंग चैंपियन साबित हुए हैं इसलिए ऐसा लग रहा है कि रिकोशे इस हफ्ते SmackDown में शैंकी जैसे जायंट सुपरस्टार को हराते हुए अपना टाइटल रिटेन कर सकते हैं। इस मैच के दौरान शैंकी के साथी जिंदर महल भी मौजूद रह सकते हैं और वो मैच में दखल देकर शैंकी को जीत दिलाने की कोशिश कर सकते हैं। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि जिंदर मैच में दखल देकर भी शैंकी की ज्यादा मदद नहीं कर पाएंगे।4- WWE SmackDown में रेचल गोंजालेज पहला मैच लड़ सकती हैं View this post on Instagram Instagram Postरेचल गोंजालेज को WWE SmackDown में डेब्यू हुए कई हफ्ते बीत चुके हैं लेकिन अभी तक उन्हें मैच लड़ने का मौका नहीं मिला है। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि इस हफ्ते SmackDown में रेचल गोंजालेज को पहला मैच लड़ने का मौका मिल सकता है। देखा जाए तो हाल ही में मेन रोस्टर का हिस्सा बने वीर महान, गंथर जैसे सुपरस्टार्स लोकल टैलेंट्स के खिलाफ मैच लड़ते हुए दिखाई दिए हैं।यही कारण है कि इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड के दौरान रेचल गोंजालेज का सामना भी किसी लोकल टैलेंट से हो सकता है। इस मैच में रेचल गोंजालेज आसान जीत दर्ज करते हुए ब्लू ब्रांड में डोमिनेंट सुपरस्टार के रूप में अपने इन-रिंग करियर की शानदार शुरुआत कर सकती हैं।3- WWE SmackDown में हैप्पी कॉर्बिन से बदला ले सकते हैं मैडकैप मॉसWWE@WWEHappy Corbin is absconding with the trophy! #SmackDown @BaronCorbinWWE @MadcapMoss831187Happy Corbin is absconding with the trophy! 😡#SmackDown @BaronCorbinWWE @MadcapMoss https://t.co/QCMeUwN4MRWWE SmackDown में पिछले हफ्ते मैडकैप मॉस के एंजल के ऊपर जीत के बाद हैप्पी कॉर्बिन ने मॉस पर बुरी तरह हमला करते हुए उनकी आंद्रे द जायंट ट्रॉफी चुरा ली थी। बता दें, मैडकैप मॉस इस साल के आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल रॉयल मैच विजेता हैं और वो इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में अपनी ट्रॉफी हासिल करने की कोशिश करते हुए दिखाई दे सकते हैं।इस वजह से मैडकैप मॉस का हैप्पी कॉर्बिन से सामना हो सकता है और मॉस शो में हैप्पी कॉर्बिन पर जबरदस्त हमला करते हुए उनसे अपनी आंद्रे द जायंट ट्रॉफी वापस लेते हुए अपना बदला ले सकते हैं। बता दें, हैप्पी कॉर्बिन और मैडकैप मॉस के बीच WrestleMania Backlash के लिए पहले ही मैच का ऐलान कर दिया गया है।2- WWE SmackDown में बीट द क्लॉक आई क्विट चैलेंज में रोंडा राउजी की जीत हो सकती हैWWE@WWENext week on #SmackDown!@MsCharlotteWWE @RondaRousey4505510Next week on #SmackDown!@MsCharlotteWWE @RondaRousey https://t.co/5bWm6E236hWWE SmackDown में इस हफ्ते शार्लेट फ्लेयर और रोंडा राउजी बीट द क्लॉक आई क्विट चैलेंज में कम्पीट करने वाली हैं। इस चैलेंज के तहत शार्लेट और रोंडा को 1-1 सुपरस्टार के खिलाफ मैच लड़ने का मौका मिलेगा। शार्लेट और रोंडा में से जो भी सुपरस्टार अपने प्रतिद्वंदी को सबमिशन में जकड़कर सबसे पहले टैप आउट कराएंगी, उसे विजेता घोषित कर दिया जाएगा।देखा तो रोंडा ने WrestleMania 38 में हुए मैच में शार्लेट फ्लेयर को टैप आउट कराते हुए खुद को बेहतर सबमिशन एक्सपर्ट साबित किया था। यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि रोंडा राउजी इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में शार्लेट से पहले अपने प्रतिद्वंदी को टैप आउट कराते हुए चैलेंज जीत सकती हैं।1- WWE SmackDown में रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर का आमना-सामना हो सकता है View this post on Instagram Instagram Postपिछले हफ्ते WWE SmackDown में सैमी जेन ने रोमन रेंस को ड्रू मैकइंटायर के प्रति भड़काते हुए इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच फिउड की नींव बोई थी। बता दें, इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में ड्रू मैकइंटायर को सैमी जेन के खिलाफ स्टील केज मैच में कम्पीट करना है और ऐसा लग रहा है कि मैकइंटायर इस मैच में सैमी को हराते हुए उनके साथ फिउड समाप्त कर सकते हैं।चूंकि, पिछले हफ्ते रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर के बीच दुश्मनी शुरू होने के संकेत मिले थे इसलिए ऐसा लग रहा है कि मैकइंटायर शो में रोमन का सामना करते हुए उनके साथ फिउड की शुरुआत कर सकते हैं। देखा जाए तो फैंस लंबे समय से रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर के बीच फिउड होते हुए देखना चाहते हैं और यह काफी शानदार फिउड साबित हो सकता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।